अवैध अंग्रेजी ब्रांड की 26 पेटी शराब सहित वाहन जब्त

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराबीयों की रोकथाम के तहत पुलिस थाना ब्यावर सदर में जिले के प्रत्येक थाने को जिला नागौर मे वीवीआईपी विजिट को देखते हुए नाकाबंदी के आदेष दिए गऐ थे जिस पर पुलिस थाना ब्यावर सदर के थानाधिकारी अनुप सिंह चौधरी, एवं मय जाप्ता के टोल नाका पर नाका बंदी कर रहे थे तभी समय करीब 11 बजे एक सफेद रंग की टाटा सुमो टोल प्लाजा से करीब 200 मिटर पहले ही गाड़ी को रोक कर दो व्यक्ति उतर कर झाड़ियो मे भागते नजर आऐ जिस पर शंका होने पर गाड़ी को चैक किया तो उसमे बैग पाईपर फाइन विस्की की 10 पेटी जिसमे प्रत्येक मे 12-12 बोतल एवं 16 पेटी बैग पाईपर फाइन विस्की की जिसमें प्रत्येक में 48-48 पव्वे भरे हुए मिले। उक्त अवैध हरियाणा ब्राण्ड की अवैध अग्रेजी शराब की कुल 26 पेटी को वाहन संख्या आजे 14 यूए 6797 के जप्त कर प्रकरण संख्या 448/15 धारा 14/54, 19/54 आब अधि0 में दर्ज किया गया ।

चोरी की मोटरसाईकिल जप्त व वाहन चोर गिरफ्तार
पुलिस अधिक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसांर चलाये जा रहे अवैध वाहनो की चोरी की रोकथाम के तहत पुलिस थाना मांगलियावास पर दर्ज प्रकरण सं0 186/15 धारा 394 भादसं में 1. दीपक उर्फ दीपू 2. सुरेन्द्रसिंह उर्फ बन्ना 3. अर्जुनसिंह उर्फ आलू 4. सोनूसिंह रावत द्वारा लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल रजि. नं. आर.जे. 01 एस.सी. 2392 को जप्त कर वाहन स्वामी रणजीत सिंह उर्फ मामा पुत्र रतन सिंह जाति रावत उम्र 43 साल निवासी हथाई चौक परबतपुरा थाना हाल पारले जी फेक्ट्री के सामने एन.एच. 8 सेदरिया थाना आदर्ष नगर जिला अजमेर द्वारा मुल्जिमानों को संश्रय देना पाया जाने पर अपराध धारा 394,202,216(क) भादसं में गिरफ््तार किया गया ।

चोरी का मुल्जिम गिरफ्तार
पुुलिस थाना नसीराबाद सिटी से सउनि0 अब्दुल रउफ राजसिह थाना नसीराबाद सिटी द्वारा महेन्द्र पुत्र विन्जासिह जाति रावत उम्र 40 साल निवासी गरतुन्णो की ढाणी सूरजकुंड पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर केा मुं नं 174/13 धारा 418,419,420,467,468,471,120बी भादस मे फरार अपराधी को गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तारी वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधिक्षक जिला अजमेेर के आदेषानुसार चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना रामगंज में न्यायालय अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीष एंव अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-01 अजमेर से जारी गिरफतारी वारण्ट सरकार बनाम सुरेष कोर्ट केष नं0 1298/12 मे गिरफतारी वारण्टी सुरेष उर्फ माध्या पुत्र अमरचंद जाति कंजर निवासी सब्जी मण्डी के आगे कंजर बस्ती रामगंज अजमेर को गिरफतार किया जाकर न्यायालय मे पेष किया गया।

मोबाईल की दुकान से चोरी के मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस अधिक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसांर चलाये जा रहे अवैध चोरो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना गंज में शक्तिसिंह पुत्र बंषी सिंह जाति राजपूत उम्र 32 साल नि. म.न.523 षिवमन्दिर के सामने फायसागर रोड अजमेर ने एक रिपार्ट इस आषय की दी कि उसकी मोबाईल कलेक्षन की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा शटर खोलकर मोबाईल चोरी कर लिए। जिसपर थाना हाजा पर मु.न. 97/15 धारा 457,380 आई.पी.सी. दर्ज किया गया।दौराने अनुसंधान मोबाईलों के आई.एम.ई.आई. ट्रेस कर चोरी के मोबाईल धारक भारत पुत्र मिश्रीलाल जाति मोची उम्र 25 साल नि. अम्बा कॉलोनी थाना गंज अजमेर व चोरी कर मोबाईल बेचने वाले मोहम्मद युसुफ उर्फ बिल्ली पुत्र मोहम्मद अब्बास जाति मुसलमान उम्र 25 साल नि. देवा पैलेस के पास तोपदडा पाल बिचला थाना क्लॉकटॉवर अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

नौकरी का झासा देकर रुपये ऐंठ कर धोखाधडी करना व मांगने पर मना किया
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के आदेषानुसार चलाये जा रहे विषेष कार्यवाही के तहत पुलिस थाना गांधीनगर में कार्यवाही पर थाना अधिकारी अजीतसिंह ने अभियान के दौरान गैरसायला 1. सुनीता कंवर पत्नी मदनसिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी पंवारो की ढाणी अमरपुरा थाना रुपनगढ जिला अजमेर को मुस्तगीस विजेन्द्रसिंह पुत्र नारायणसिंह निवासी मालियो की ढाणी के साथ नौकरी का झासा देकर रुपये ऐंठ कर धोखाधडी करना व मांगने पर वापिस नहीं देना आदि पर मुकदमा नं.137/15 धारा 420,406 भा.द.सं. में वान्छित होने पर गिरफ्तार कर पेष न्यायालय की गई।

अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के आदेशानुसार चलाये जा रहे अवैध शराबयो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना मदनगंज ने कार्यवाही करते हुए एएसआई मेहराम मय टीम ने बिना लाईसेस व परमीट के देषी षराब ढोला मारु की 336 पव्वे अवैध रुप से रखना व मोटरसाइकिल से परिवहन करते पायंे जाने पर मुल्जिम 1. संदीप पुत्र सुरेष कमार मेवाडा जाति टांक उम्र 29 साल निवासी कृष्णापुरी मदनगंज जिला अजमेर 2. हितेष कुमार पुत्र कैलाश चंद जाति खटीक उम्र 22 साल निवासी अॅराई रोड थाना किशनगढ अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर 326/15 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट मे दर्ज किया गया है।

सडक दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मृत्यु तथा एक घायल
पुलिस थाना पुष्कर में सुबह भगवती प्रसाद शर्मा निवासी तिलोरा अपनी मोटरसाईकिल नम्बर आरजे.01.एस.एफ.2354 पर सवार होकर तिलोरा से पुष्कर आ रहा थे। उस दौरान ट्रक संख्या आरजे.21.जीबी.5507 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर उनकी मोटरसाईकिल के टक्कर मार दी। जिससे उनके काफी गंभीर चोटे आई तथा जेएलएनएच अजमेर ले जाते समय रास्ते मे उनकी मृत्यु हो गई। सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है। मृतक भगवती प्रसाद की लाश का पंचायतनामा मुर्तिब कर लाश वारिसान को सुपुर्द की गई। अन्य दुर्घटना मे रोडवेज ने मोटरसाईकिल चालक भूपेन्द्रसिह के टक्कर मार दी। जिससे भूपेन्द्रसिह गंभीर रूप से घायल होने से जेएलएनएच अजमेर रेफर किया गया है। आईन्दा रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवही की जावेगी।

दुर्घटना में ट्रक पलटने से युवक घायल
पुलिस थाना भिनाय में गा्रम नागोलाव के पास बस नं0 आरजे0 36 पीए 0902 पलटी खाने से दो युवकों के चोंट आयी जिनको जेलएन एच अस्पताल में उपचार करवाया गया

जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधिक्षक जिला अजमेेंर के आदेषानुसार चलाये जा रहे अवेध जुआ, सट्टोरीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना क्लॉक टावर मंे सउनि0 भवानी सिहं कानि0 नरसी सिंह , जगदीष , मुकेष रफीक खान,की कार्यवाही में कुल जुआ रकम 25290 की राषि बरामद कर 13 आरपीजीओ में मुल्जिम 1,जीवण हरिजन , भोजराज ,सुरेन्दª, दुमेष , को 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया ।

मिषन मदमस्त मे ,148 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मसुदा 2,ेआदर्षनगर 2, श्रीनगर 2, क्रिश्चनगंज 2,अरांई 3,मदनगंज 1,पुष्कर 2,अलवर गेट 1,ब्यावर सिटी 1,दरगाह 3,क्लॉॅक टावर 1,सिविल लाईन 3,भिनाय 6,गांधीनगर 1,रामगंज 1,कुल,31, 510 कि कार्यवाही में थाना बान्दरसिदंरी 5, मसुदा 5,श्रीनगर 2, अरांई 3,रूपनगढ 2,जवाजा 3,भिनाय 18,कुल 38, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, भिनाय 4,श्रीनगर 2,मदनगंज 1,अलवर गेट 3,दरगाह 12,कोतवाली 1,क्लॉक टावर 3,सिविल लाईन 3,सरवाड 2,गांधीनगर 3,रामगंज 1,कुल, 25, अन्य पुलिस एक्ट मे थाना,, बोराडा 1,बान्दरसिदंरी 2,दरगाह 3, क्लाकटावर 3, नसीराबाद सिटी 4,गांधीनगर 1,कुल’ 15 , 207 पुलिस एक्ट मे गेगल 1,कुल 01

षांति भंग मे,24, गिरफ्तार
थाना,, मसुदा 3,आदर्षनगर 2, श्रीनगर 1,क्रिश्चनगंज 4,केकडी 2,किशनगढ 1,सरवाड 2,भिनाय 2,नसीराबाद सिटी 1,नसीराबाद सिटी 1,कुल 24

ब्लेेक शीषे के विरूद्व कार्यवाही मे थाना नसीराबाद सिटी 4,कुल 04
19/54 आबकारी एक्ट में थाना मदनगंज 2, कुुल 02
4/6 आर एन सी एक्अ मे थाना अरांई 1,कुल 01
एक गिरफ्तारी वारन्टी गिरफ्तार मे थाना रामगंज 1, कुल 01
289 कन्टोन्मेंन्ट एक्ट में थाना नसीराबाद सिटी 1,कुल 01

error: Content is protected !!