बोलेरो चोर गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसांर चलाये जा रहे अवैध चोरी की रोकथाम के तहत पुलिस थाना ब्यावर सिटी में मु.नं. 805/15 धारा 379 ता.हि. में दौराने तलाश माल मुल्जिम अभियुक्तकैलाश गुर्जर पुत्र कंवरीलाल जाति- गुर्जर उम्र- 20 साल निवासी – गुर्जरों की ढाणी देवनगर पुलिस थाना कालू जिला पाली के कब्जे से मतलुबा बोलेरो नं. ळश्र.02.ठभ्.4462 बरामद की गयी। मुल्जिम कैलाश से घटनास्थल तस्दीक कराया जाना है तथा अन्य प्रकरण के माल मुस्रूका के बारे में तफ्तीश की जा रही है। जिसे आज दिनांक 16.11.15 को 01 योम पी.सी. रिमाण्ड हेतू न्यायालय ए.सी.जे.एम. ब्यावर में पेश किया जावेगा।

अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध शराबीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना मांगलियावास में ष्मु.नं. 198/15 धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम में एक गिरफतार हैडकानि. भंवर सिंह मय जाप्ता गष्त के दौरान एन.एच. 8 तबीजी गैस प्लाण्ट के पास पहुंचे कि एक व्यक्ति सडक के पास बैठा था तथा एक प्लास्टिक का कट्टा लिये हुए था जिसको बीट अरविन्द कुमार ने महेन्द्र पुत्र नोरत जाति खटीक उम्र 25 साल निवासी तबीजी थाना मांगलियावास जिला अजमेर होना पहचान किया जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर झाडियों की तरफ भाग गया जिसका पीछा किया मगर ओझल गया। कट्टे के पास पहुंचकर चैक किया जो कट्टे में विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी व देषी षराब व बीयर मिली जिसमें 8 पव्वे घूमर, 4 पव्वे जी.एस.एम. 7 पव्वे रजवाडा देषी षराब, 10 बोतल ज्न्त्व्त्ळ, 10 बोतल बुलेट बियर, 9 पव्वे मेकडॉल नम्बर वन, 3 पव्वे रोयल स्टेज, 5 पव्वे ऑफिसर चोईस, 4 पव्वे रम, 6 पव्वे बेगपाईपर मिली थी। जिस पर थाना पर मु.नं. 198/2015 धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया था। प्रकरण में वांछित मुल्जिम महेन्द्र पुत्र श्री नोरत जाति खटीक उम्र 25 साल निवासी तबीजी थाना मांगलियावास जिला अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर सक्षम न्यायालय में पेष किया गया।

अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के आदेषानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियारो की तस्करी की रोकथाम के तहत पुलिस थाना रूपनगढ में आर्म्स एक्ट में दो बन्दूके जप्तः- स.उ.नि0 भॅंवरलाल विजेन्द्र सिह, सुभाष, मंगलचन्द , दातार सिह मय जीप सरकारी मय अनुसंधान बॉंक्स के वास्ते गस्त एंव जुरायम कन्ट्रोल कस्बा रुपनगढ व इलाका थाना रवाना होकर ग्राम थल पहुॅंचा जहॉं मुखबीर खास से इतला प्राप्त हुई कि ग्राम बांसडा मे दातार सिह पुत्र पाबूदान सिह राजपूत के धर पर एक एक नाली व एक दो नाली बन्दूक रखी हुई है जिसका लाइसेस दातार सिह के पास नही है व अवैध रुप से दातार सिह ने अपने कब्जे मे रख रखी है। इतला विष्वसनीय होने पर जाप्ता को इतला से अवगत करवाकर मन भॅंवरलाल स.उ.नि. मय जाप्ता के ग्राम थल से ग्राम बांसडा दातार सिह पुत्र पाबूदान सिह राजपूत के धर पर पहुॅंचा जहॉं उसका भाई छोटू सिह राजपूत मिला व दातार सिह के अन्य परिजन मिले दातार सिह के बारे मे पुछा तो धरवालो ने बताया कि वह रिष्तेदारी मे गया हुआ है। दातार सिह को पुलिस जाप्ता के आने की खबर लग जाने से शायद वह धर से फरार हो गया जिस पर दातार सिह के भाई छोटू सिह व उप. परिजनो की मौखिक सहमति लेकर धर की तलाषी ली गई तो धर मे धुसते ही दाहिनी तरफ बने कमरे मे एक लकडी का पलग था जिसको चैक किया तो पलंग के सिरहाने की तरफ बने बॉंक्स मे एक एक नाली व एक दो नाली बन्दूक पडी मिली। जिसके बारे मे मौके पर उप. छोटू सिह व दातार सिह के परिजनो को पुछा तो बताया कि उक्त दोनो बन्दूके दातार सिह की है। उप. परिजनो को भॅंवरलाल स.उ.नि. ने पुछा कि दातार सिह के पास इन बन्दूको को लाइसेस है या नही जिस पर दातार सिह के परिजनो ने बताया कि उक्त बन्दूको का लाइसेस दातार सिह के पास नही है। दातार सिह ने अवैध रुप से उक्त दोनो बन्दूके धर पर रख रखी है। दातार सिह राजपूत द्धारा बिना लाइसेंस के एक नाली बन्दूक व दो नाली बन्दूक को अपने कब्जे मे रखना जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दडंनीय अपराध है। एक नाली बन्दूक का निरीक्षण किया तो बन्दूक की लम्बाई 4 फीट 1 इंच, बेरल लोहे का जिसकी लम्बाई 2 फीट 10 इंच,,बेरल के नीचे की तरफ लोहे का गज लगा हुआ गज की लम्बाई 2 फीट 9 इंच,बेरल व गज के नीचे चौकोर लोहे की कडी लगी हुई, बॉंडी लकडी की बनी हुई जिसकी लम्बाई 2 फीट 4 इंच, बट की लम्बाई 5 इंच,बछ के नीचे चौकोर लोहे की कडी लगी हुई है। बेरल प बॉंडी के मध्य दाहिनी तरफ धोडा लगा हुआ है। नीचे की तरफ पीतलनूमा ट्रीगर लगा हुआ है। बट पर दाहिनी तरफ बट टयूब लगी हुई है। बट के नीचे पीतल की चौकोर कडी लगी हुई है। दो नाली बन्दूक का निरीक्षण किया तो बन्दूक की लम्बाई 3 फीट 9 इंच, बेरल लाहे की लम्बाई 2 फीट 6 इंच, बट की लम्बाई 5 इंच, बट प्लेट मे दो स्कूू लगे हुए है। दाहिनी तरफ बट टयूब है। जिस पर दो स्कू्र लगे हुए है। बेरल व बॉंडी के मध्य मे उपर की तरफ दो धोडे लगे हुए है। जो बॉंडी की तरफ खुलते है। नीचे की तरफ दो ट्रीगर लगे हुए हे। बट व बॉंडी लकडी के बेरल लोहे की बनी हुई है। बन्दूक पर चमडे की सिंलीग लगी हुई है। जिसके दोनो तरफ लोहे की कडिया लगी हुई थाना पर मुकदमा नम्बर 164/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

लाष मिली अज्ञात वाहन से एक्सीडेन्ट होने से पडी मिली
मृतक का फोटो मुस्तहरी तलाष वारिषान
पुलिस थाना सरवाड में नाम पता अज्ञात:-जाति हिन्दु ,उम्र 25 साल लगभग , हुलियां-रंग गेहुआ ,लम्बाईः- करीब 5 फुट 7 ईन्च ,बाल बडे व काले , दाडी बनी हुई व मुछ छोटी है पहनावा लाल रंग की टी-षर्ट निले रंग की जिन्स तथा पांव मे सफेद स्पोटर्स के पुराने फटै जूते पहने हुए।दाहिने हाथ पर अंग्रेजी मे एस के गुदा हुआ है।उक्त व्यक्ति का रात्री समय करीब 12 बजे के आस पास गोयला से करीब 1किलोमीटर सरवाड की तरफ स्टेट हाईवे नं. 26 पर लाष मिली अज्ञात वाहन से एक्सीडेन्ट होने से पडी मिली है। अपने अपने थाना क्षेत्र मे वारिषान की तलाष करावें एवं मिलने पर थाना सरवाड जिला अजमेर को सूचित करें।

19 साल की युवती लापता
पुलिस थाना रामगंज में परिवादी कचरूलाल पुत्र लखमाराम निवासी ग्राम दौराई पुलिस थाना रामगंज अजमेर ने रिपोर्ट पेष कि की प्रार्थी की पुत्री आरती उम्र 19 साल निवासी ग्राम दौराई जिला अजमेर दिनांक 15.11.15 को सुबह अचानक घर से बिना बताये कहीं चली गई जिसकी काफी तलाष की मगर उसका कोई पता नही चला है आदि रिपोर्ट पर एम0पी0आर0 नं0 25/15 दिनांक 16.11.15 मे दर्ज कर गुमषुदा की तलाष जारी है।

फांसी लगा कर युवक ने की आत्महत्या
पुलिस थाना रामगंज में आज दिनांक 15.11.15 को रात्रि में किषोर पुत्र कन्हैया लाल उम्र 30 साल जाति सिंधी निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अजमेर थाना रामगंज अजमेर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली जिस पर थाना पर मर्ग नम्बर 28/15 धारा 174 जाफौ मे दर्ज किया जाकर जांच जारी है।

लापरवाही व तेजगति से मोटरसाईकिल चलाकर मोटरसाईकिल युवक व युवती को मारी टक्कर
पुलिस थाना अलवर गेट में हिमन्ती रावत पत्नी जगदीश कुमार निवासी क्वार्टर नम्बर 159 टाईप दो ग्रुप केन्द्र केरिपुबल अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मै मेरे पति के साथ दिनांक 8.11.15 को हमारी मौटर साईकिल आरजे 01एसपी5913 स्पेलेण्डर प्रो से गु्रप केन्द्र प्रथम केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अजमेर के पास स्थित सीआरपीएफ पुल से नीचे उतरने के बाद गु्रप केन्द्र प्रथम केरिपुबल अजमेर के कैम्प की तरफ आ रहे थे मोटर साईकिल मेरे पति चला रहे थे मै पीछे बैठी थी समय 7 पीएम पर आस पास एक मोटरसाई्रकिल कुन्दननगर की तरफ से जिसका चालक मोटरसाईकिल लापरवाही व तेजगति से चलाता हुआ आया और हमारी मोटरसाईकिल को जोर से टक्कर मारी जिस से हम दोनो पति पत्नी दूर दूर जाकर गिर गए हमारी मोटरसाईकिल क्षतिग्रस्त हो गई टक्कर मारने वाला चालक अपनी मौटरसाईकिल पल्सर रंग काला जिसका रजिस्टैशन नम्बर आरजे0126 एसपी 9195 वही छोडकर भाग गया हमे राहगिरो ने सम्भाला व इस एक्सीडेण्ट मे मेरे भी दोनो पॉव व हाथ मे चोट आई है कार्यवाही करने की कृपा करे।आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 308/2015 धारा 279,337 भादस मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के आदेषानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ व सटटोरीयो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना गांधीनगर में मुुकदमा नं. 295/15 धारा 13 जुआ अधिनियम मुकेष रावत पुत्र अमरचन्द रावत उम्र 20 साल निवासी मालियो की ढाणी थाना गांधीनगर जिला अजमेर 2. पवन वैष्णव पुत्र भीकूलाल वैष्णव उम्र 25 साल निवासी सुभाष कॉलोनी थाना मदनगंज जिला अजमेर 3. राहुुलसिंह पुत्र कमलसिंह रावत उम्र 19 साल निवासी मालियो की ढाणी थाना गांधीनगर जिला अजमेर 4. बाबू बंजारा पुत्र प्रभुराम बंजारा उम्र 20 साल निवासी मालियो की ढाणी थाना गांधीनगर जिला अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने पर जुआ रकम 5100/- रुपये जब्त कर चारो व्यक्तियो को गिरफ्तार कर मुुकदमा नं. 295/15 धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया।

षांति भंग के आरोप मे 01 गिरफतार
पुलिस थाना किषनगढ में उनि0 महेन्द्रसिंह मय जाप्ता के थाना हाजा पर दौराने जांच परिवाद किषोर पुत्र रामप्रसाद हरिजन निवासी हरिजन बस्ती नयाषहर किषनगढ ने दिनांक 9.11.15 को उपस्थित थाना होकर एक परिवाद पेष किया कि आरोपी अषोक पुत्र मदन गोयर जाति हरिजन उम्र 30 साल निवासी हरिजन बस्ती पानी की टंकी के पास नयाषहर किषनगढ ने मेरे साथ गाली गालौच व मारपीट की आदि रिपोर्ट पर परिवाद जांच हेतु गये तो उक्त व्यक्ति ने बावर्दी पुलिस को देखकर आवेष मे आकर गाली गलोच व मारपीट पर उतारू हो गय जिससे 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तारी वारन्ट मे वारन्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के आदेषानुसार चलाये जा रहे अवैध वांिछत अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना केकडी में आज दिनांक 16.11.2015 को नाम रामधन गुर्जर पुत्र नारायण जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी गोपाल पुरा को पुलिस थाना केकडी ने गिरफ्तारी वारन्ट में गिरफ्तार किया गया ।

पेड से लटकर युवक ने दी जान
पुलिस थाना गंज में आज दिनांक को गांव अजयसर में फायसागर रोड अजमेंर मे पेड से लटकर युवक ने दी जान उम्र 50 साल अलीखान पुत्र श्री जसा चीता मुकदमा नं 174 सीआ रपीसी में दर्ज किया गया ।

कार की टक्कर से मोटरसाईकिल पर सवार युवक की मृत्यु व दो युवक घायल
पुलिस थाना भिनाय मेें आज दिनाकं 16.11.2015 को बान्दनवाडा भिनाय रोड पर इण्डियन गेस प्लान्ट के सामने एक कार ओर बाईक का एक्सिडेन्ट हुआ जिसमे श्री रामचन्द्र चोयल पुत्र मांगीलाल जाट उम्र 45 साल निवासी गोपालपुरा पुलिस थाना के थानाधिकारी मोके पर पहुचे तो उनकी मृत्यु हो गयी थी अन्य दो व्यक्तियो को भिनाय के अस्पताल मे ईलाज हेतु पहुचाया गया । जिनमे से भवरलाल पुत्र अमरा जी चोयल जाट उम्र 34 साल निवासी गोपालपुरा थाना भिनाय के जरीये भिनाय मे ईलाज चल रहा है । राजैन्द्र पुत्र कानाराम निवासी मेवाडा को जेएलएन एच अजमेंर रेफर कर दिया गया दोनो को मृतको का पोस्टमार्टम करवाकर लाष परिवार के परिजनो को सुपुर्द कर दी गयी ।

मिषन मदमस्त मे,115,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना रूपनगढ 4,ब्यावर सिटी 3, बान्दरसिदंरी 2,जवाजा 1,मदनगंज 2,बोराडा 1,कोतवाली 1,,गांधीनगर 2,अरांई 2,क्रिष्चनगंज 1,किषनगढ 2,मांगलियावास 1,कुल 22, 510 की कार्यावाही में थाना रूपनगढ 4, बान्दरसिदंरी 2,जवाजा 1,बोराडा 1,श्रीनगर 1,क्रिंष्चनगंज 1,मसुदा 3,किषनगढ 2,कुल 15,60,,पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,थाना,दरगााह 7,गंज 5,सरवाड 3,रामगंज 2,बोराडा 3,कोतवाली 3,गांधीनगर 2,किषनगढ 21,कुल,46, अन्य पुलिस एक्ट मे थाना,दरगाह 2,रूपनगढ 2,बान्दरसिदंरी 2,मदनगंज 2,बोराडा 3,गेगल 5,सावर 5,किषनगढ 2,कुल,23, 207 एमवीएक्ट मे थाना,,कुल

षांति भंग मे 45,गिरफ्तार
थाना आदर्षनगर 6,ब्यावर सिटी 2,बान्दरसिदंरी 4,जवाजा 2,पुष्कर 4,रामगंज 3,रूपनगढ 2,ब्यावर सदर 3,नसीराबाद सिटी 1,क्रिंष्चनगंज 2,सावर 4,मसुदा 3,किषनगढ 1,मांगलियावास 7,कुल 45,
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 6, कुल 06
19/54 आबकारी एक्ट में थाना मांगलियावास 1, कुल 01
13 आरपीजीओ में थाना गांधीनगर 4,कुल 04
3/25 आर्म्स एक्ट मे ं थाना रूपनगढ 1,कुल 01

नकबजन चोर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध चोरो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना अलवर गेट मे की पालना मे दिनेश कुमार जीवनानी थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया दिनांक 16.11.2015 को वीरजी उर्फ राहुल पुत्र ओमप्रकाश जाति नायक उम्र 24 साल निवासी रावतो की पोल किरानीपुरा नेहरूनगर अलवरगेट अजमेर को प्रकरण सख्या 307/2015 धारा 380,457 भादस मे गिरफतार किया गया मुल्जिम से 2 कम्प्यूटर एलईडी,2स्पीकर,व अन्य कम्प्यूटर चोरी का सामान बरामद किया गया।

error: Content is protected !!