शकूर खां व पार्टी ने लोकगीतों का एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

kअजमेर। स्थानीय कला अंकुर अकादमी में सोमवार को शाम को प्रसिद्ध लोक गायक शकूर खां व पार्टी (तालब खां-गायक, खेते खां-ढोलक, शौकत खां-ढोलक, आमिद खां-खड़ताल, सिकन्दर खां एवं हबीब खां) ने लोकगीतों का एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। यहां पर प्रस्तुत कार्यक्रम में ‘केसरिया बालम’, ‘बायरा’, ‘हिचकी’, व ‘नींबूड़ा’, मूमल व मस्तकलन्दर जैसे सभी लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति ने श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम के आरंभ में प्रषिक्षिका सोनू माथुर ने कलाकारों का परिचय करवाया कि शकूर खां साहब एवं पार्टी दमन, बम्बई, कोलकाता एवं यूरोप के कई देषों में कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं तथा अंत में प्राचार्य एस.एन.माथुर ने गायकों व अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में संरक्षक कमलेन्द्र झा, प्रषासक रवि शर्मा जी सहित अकादमी के छात्र-छात्राएं व अतिथि उपस्थित थे।
वन्दना भटनागर
जनसम्पर्क सचिव
9414331055

error: Content is protected !!