नकबजनी के पांच मुल्जिम गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना पिसांगन मे अजीज कुमार पुत्र कान्तीलाल पहाडिया निवासी पीसांगन थाना पीसांगन जिला अजमेर ने एक रिपोर्ट पेश कि की मेरी दुकान सदर बाजार पीसांगन में भीवराज रतनलाल पहाडिया के नाम से है मेरी रोजमर्रा की तरह अपनी दुकान सुबह 6.30 सफाई करने पहुचा तो देखा की मेरी दुकान के ताले टूटे हुए है मैने तुरन्त पुलिस को फोन किया और अन्दर जाकर देखा की मेरी दुकान की अलमारी ओर गल्ला टूटा हुआ था उसमें मेरी कृषि फसल से प्राप्त आय करीबन 1300000/अक्षरे तेरह लाख रूप्ये एवं सोने व चांदी के आभूषण करीबन 6 से 7 लाख रूप्ये के अलमारी व गल्ले में से गायब मिले आदि रिपोर्ट पर मुकदमा न 171/15 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर माल मुलजीमान की तलाश की गई व तलाश मुल्जिमान हेतू पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशन मे अक्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व वृताधिकारी वृत ग्रामीण के पर्यवेक्षण मे थाने की गठित विषेष टीम जिसमे षंकरसिंह मेडतिया थानाधिकारी/ कंवरपाल सिह उ0नि0 (थानाधिकारी-प्रोबेषनर) के नेतृत्व रेखराज,कानि, रामाकिषन, रामकुवार के दिनांक 18.12.15 को पीसी रिमाण्ड पर चल मुल्जिमो महेन्द्र, सुरेष, बीरम बनबागरिया से लाखो के सोने चादंी के जेवरात व 2 लाख 20 हजार रुपये नगद बरामद किये गयंे । तफ्तीष व मुखबिर खास की ईतला पर दिनांक 18.12.15 को ग्राम रिया बड़ी नागौर से प्रकरण मे फरार चल रहे दो षातिर नकबजनो 1, सुमेर बनबागरिया पुत्र ष्षंकर बनबागरिया उम्र 27 साल निवासी चलतापथ हाल सरहद लाडपुरा थाना थांवला नागौर 2, अख्तर पुत्र अम्मी काठात जाति काठात उम्र 35 साल निवासी रामबाग मसूदा थाना मसूदा जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया जिसमे मुल्जिम अख्तर के पूर्व मे भी जिला नागौर ,पाली,अजमेर मे चालान हो रखे हेै ।उक्त मुल्जिमान विधुत डीपी व आरमेचर चोरी करने के अभ्यस्त है । अख्तर थाने का स्थायी वारण्टी भी है । मुल्जिम अख्तर की ईतला पर सोने चादी के जेवरात व 50 हजार रुपये नगद बरामद किये गयंे । मुल्जिमो से अनुसंधान जारी है। रिपोर्ट श्रीमान की सेवा मे अवलोकनार्थ प्रेषित है

अवैध वाहनों की धर-पकड़ का अभियान जारी
योग प्रदान करें।पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देशन में अदिति कांवट पुलिस उप-अधीक्षक यातायात जिला अजमेर एवं विष्णु दत्त शर्मा उप निरीक्षक प्रभारी, यातायात शाखा अजमेर के नेतृत्व में शहर अजमेर में अवैध वाहनों की धर-पकड़ एवं बिना हेलमेट चलने वाले वाहनो चालको के विरुद्व कार्यवाही का अभियान चलाया गया। जिसके फलस्वरूप यातायात पुलिस अजमेर द्वारा 33 वाहन टाटा मैजिक/चैम्पियन/ऑटो रिक्शा तथा 06 मारुति वैन, 04 बसें जब्त कि गई बसो को सुरक्षार्थ थाना अलवर गेट पर खडी करवाई गई एवं 45 बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालको के विरुद्व की गई साथ ही एम0वी0एक्ट की विभिन्न धाराओं में अन्य कार्यवाही भी की गयी एवं आगामी दिनों में भी कार्यवाही जारी रहेगी।
अतः आम नागरिकगणों से अपील की जाती हैं कि आप यातायात नियमों की पूर्ण पालना करते हुए यातायात पुलिस अजमेर को सह

अवैध देशी शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय अजमेर के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन,एवं बिक्री की रोकथाम के तहत पुलिस थाना जवाजा मे शिवचरण एएसआई मय पुलिस जाप्ता बाबूलाल मय जीप सरकारी मय चालक कालूराम के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुल्जिम रैणु सिह पुत्र लक्ष्मण सिह जाति रावत उम्र 40साल निवासी हाथी भाटा पुलिस थाना करेडा जिला भीलवाडा के कब्जे से 55 पव्वे देशी शराब लवली लाईम निम्बूडा के जप्त किये। तथा मुलजिम को गिरप्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 334/15 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मसुदा मे थानाधिकारी जगदीष प्रसाद मय जाप्ता को जरिये मुखबीर सूचना मिलने पर आरोपी श्री धन्ना सिंह पुत्र श्री पॉचु सिंह जाति रावत उम्र 49 साल निवासी रूपाहेली कला थाना मसूदा अजमेर को बिना लाईसेन्स व परमीट के अवैध 56 पव्वे देषी शराब रखने पर धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में गिरफतार कर मुल्जिम के विरूद्ध प्रकरण सं. 288/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मसुदा रतन सिंह स.उ.नि. मय जाप्ता को जरिये मुखबीर सूचना मिलने पर आरोपी श्री गोपाल पुत्र श्री हीरा जाति रेगर उम्र 40 साल निवासी चावण्डिया थाना मसूदा अजमंेर को बिना लाईसेन्स व परमीट के अवैध 57 पव्वे देषी शराब रखने पर धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में गिरफतार कर मुल्जिम के विरूद्ध प्रकरण सं. 289/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

शांतिभंग के आरोप में तीन गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. विषाल शर्मा पुत्र श्री अषोक शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 28 साल नि. देलीगेट कांच फैक्ट्री के सामने थाना गंज अजमेर 2. शम्भूसिंेह पुत्र हरजी सिंह जाति रावत उम्र 60 साल नि. ग्राम बोराज थाना गंज अजमेर 3. तेजेन्द्रसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति रावत उम्र 19 साल नि. ग्राम बोराज थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

गुमशुदगी दर्ज
पुलिस थाना मसुदा प्रार्थी जय सिंह पुत्र मिश्री सिंह जाति रावत उम्र 45 साल निवासी केलु थाना मसूदा अजमेर ने उप थाना होकर एक रिपोर्ट पेष कि मेरी पुत्री सीमा मेरे घर से सुबह 9.00 बजे विजयनगर जाने के लिए कहकर गई और शाम तक वापस घर पर नही आई। तथा मैने मेरे सभी रिष्तेदारी में जाकर पुछताछ की मगर मेरी पुत्री सीमा का कोई पता नही चला। आदि पर एमपीआर नं 18/15 दर्ज की गई।

पुलिस थाना सरवाड मे प्रार्थी जीवराज पुत्र अमराराम जाति गुजर उम्र 35 साल निवासी गणेषपुरा थाना सरवाड ने एक रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरी नाबालिग पुत्री जिसकी उम्र करीब 13 साल है जो भैड चराने के लिए जंगल मे गई थी जिसे कल्याणीपुरा निवासी हंसराज व गणेषपुरा निवासी महादेव गुजर व उसकी पत्नी सम्पति मोटरसाईकिल लेकर आए और भैड चरा रही मेरी पुत्री मोनू को जबरन उठाकर ले गये जिनको पास मे जानवर चरा रहे छोटू राम ने रोकना चाहा तो उक्त लोग छोटू को धक्का देकर मेरी पुत्री को भगाकर ले गए और ऐलानिया कह गये कि इसकी षादी हंसराज से करायेंगे। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नं.352/15 धारा 363,366, भा.द.सं मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना बान्दरसिंदी मे प्रार्थी संजय तेजी पुत्र ओमप्रकाष जाति हरिजन उम्र 25 साल निवासी बान्दरसिंदरी थाना बान्दरसिंदरी जिला अजमेर ने तहरीर दी ‘‘कि मेरा भाई सनी तेजी पुत्र ओमप्रकाष तेजी े घर से निकला था, अब तक घर नही लोटा है उसने पिला शर्ट व ब्लेक जीन्स पहन रखा है, उसका दाहिने हाथ का अंगूठा खराब है, उसकी लम्बाई साढे 5 फुट से 6 फिट की बीच है। हमने उसको ढुॅढंने की कोषिष की सभी रिस्तेदारों व उसके दोस्तों से पता किया, लेकिन उसका कहीं पता नही चला। आप से निवेदन है उसे जल्दी से जल्दी ढुढने में हमारी मदद करें उसका मोबाईल नम्बर 9660520134 है। उसका रंग साफ है, वह बाल खडे रखता है। उसके गर्दन पर बालों की चोटी हैं। हुलिया उम्र 23 साल रंग साफ है। जिसकी तलाष करवावें।’’ आदि रिपोर्ट पर एमपीआर दर्ज की जाकर तलाष जारी है।

मिषन मदमस्त मे,133,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, क्लॉक टावर 5, आदर्षनगर 7, मदनगंज 2, ब्यावरसिटी 2, भिनाय 1, जवाजा 4, रामगंज 3, गेगल 1, श्रीनगर 1, कोतवाली 4, कुल 30, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,थाना क्लॉक टावर 1, आदर्षनगर 11, गंज 7, मदनगंज 1, ब्यावरसिटी 3, रामगंज 6, केकडी 3, कुल 33, 510 की कार्यवाही में थाना भिनाय 6, जवाजा 1, श्रीनगर 3, बोराडा 2, कुल 12, अन्य एमवी एक्ट में थाना, क्लॉक टावर 25, ब्यावर सिटी 9, जवाजा 6, गेगल 5, कुल 45, 207 एमवी एक्ट में थाना कुल

षांति भंग मे, 03 गिरफ्तार
थाना, गंज 3, कुल 03,
19/54 आबकारी एक्ट में थाना, मसुदा 2, जवाजा 1, कुल 04
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना कुल
289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 6, कुल 06

error: Content is protected !!