सर्दी से बचाव के लिए अस्थाई रैन बसेरे की व्यवस्था

beawar samacharब्यावर, 01 जनवरी। नगर परिषद ब्यावर द्वारा खुली जगह में रहने वाले बेघर परिवारों के लिए सर्दी से बचाव व रात्रि विश्राम के लिए अस्थाई रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है।
आयुक्त नगरपरिषद श्री मुरारीलाल वर्मा ने बताया कि खुली जगह में रहने वाले बेघर परिवारों के लिए बिदामी देवी बुरड़ धर्मशाला रेलवे स्टेशन रोड़ व श्री चांदमल मोदी पुस्तकालय नेहरू भवन के पास अस्थाई रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। उक्त दोनों रैन बसेरे के प्रभारी क्रमशः स्वास्थ्य निरीक्षक नगरपरिषद श्री भंवर लाल जावा व कार्यालय सहायक नगरपरिषद श्री योगेश शर्मा हंै। उन्होंने बताया कि रैन बसेरों में ठहरने वाले व्यक्तियों को रजाई, गद्दे, कम्बल आदि निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं एवं लकड़ी के कोयले, सिगड़ी, निःशुल्क व रियायती दर पर भोजन आदि की व्यवस्था भी जा रही है।

विभागीय समीक्षा बैठक 4 जनवरी को
ब्यावर, 01 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक माह के प्रथम सोमवार 4 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित डाक बंगला में आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। –00–

सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक 7 जनवरी को
ब्यावर, 01 जनवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में जवाजा पंचायत समिति के सभागार में गुरूवार 7 जनवरी को ब्लाॅक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक प्रातः10 बजे से आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागांे के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
–00–
भामाशाह रोजगार सृजन योजना के आवेदन पत्रा उपलब्ध
ब्यावर, 01 जनवरी। जिला उपकेन्द्र ब्यावर में भामाशाह रोजगार सृजन योजना से संबंधित आवेदन पत्रा उपलब्ध है, जिनका वितरण गत 28 दिसम्बर 2015 से वितरित किया जा रहा है। भामाशाह रोजगार सृजन योजना योजना के तहत पात्रा आशार्थी को उद्योग लगाने हेतु 10 लाख रूपये तथा सेवा सेक्टर हेतु 5 लाख रूपये की ऋण राशि व निर्धारित अनुदान देय है।
जिला उद्योग अधिकारी श्री प्रवीण मेहरा ने बताया कि भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत लाभार्थी आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए, न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 50 वर्ष हों, शैक्षिक योग्यता न्यूूनतम आठवीं पास है, उसके पास आधार कार्ड, पहचान पत्रा सहित अन्य जरूरी दस्तावेज होने चाहिए, एससी/एसटी/विशेषयोग्य जन/ महिला आशार्थी को छोड़कर अन्य आशार्थी का रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना जरूरी है, वह गत 5 वर्ष की अवधि में किसी राजकीय व केन्द्रीय रोजगारमूलक अनुदान योजना में लाभान्वित नहीं रहा हों, परिवार के सदस्य किसीभी वित्तीय संस्थान के दोषी न होने के साथ ही उसके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक न होनी चाहिए।
–00–
निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
ब्यावर,01 जनवरी। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत नगर परिषद ब्यावर द्वारा बीपीएल व निम्न आय वर्ग के परिवार के बेरोजगार युवाओं को निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम चलाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किये गए हैं।
आयुक्त नगर परिषद श्री मुरारीलाल वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना (एनयूएलएम) के तहत नगर परिषद सीमा क्षेत्रा में 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना में बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय एवं अन्य शहरी गरीब परिवार के युवक-युवतियों को निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवक-युवतियों को कम्प्यूटर, टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, फूड एण्ड बेवरेज, आॅटोमोबाईल रिपेयरिंग, सैल्स एसोसिएट, फ्रंट आॅफिस, रिसेप्शनिस्ट, आॅफिस काॅर्डिनेटर, अकाउन्टिंग, होस्पिटेलिटी असिस्टेन्ट आदि से संबंधित कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं आवेदन प्राप्त करने के लिए नगर परिषद के एनयूएलएम कार्यालय के कमरा नं. 12 में सम्पर्क किया जा सकता है। –00–

error: Content is protected !!