पाश्चत्य की झूठन का अनुसरण करना भारतीय को स्वीकार नहीं – जैन

DSC_2167DSC_2171अजमेर, 1 जनवरी। भक्ति और देशभक्ति का अनुठा संगम राम परिक्रमा महोत्सव में देखने को मिला। भारत अखण्ड होगा और भारत सांस्कृतिक रूप से अखण्ड बनेगा। स्वर्ण की लंका चाहे कितनी भी सुन्दर क्यो न हो उसका जलना निश्चित है जिसका आधार पाप है दुराचार है उसका विनाश चिश्चित है। हम सब के अन्दर राम निहित है बस उन्हे जाग्रीत करने की आवश्यकता है। ये उद्गार महानगर संचालक सुनील दत्त जैन ने अपने उद्बोधन में दिये। सहसंयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि श्रीराम नाम परिक्रमा के विश्राम पर संयोजक सुनील दत्त जैन से नववर्ष पर बोलते हुए कहा कि पाश्चत की झूठन को अपनी थाली में परोसकर उसका अनुसरण करना यह भारतीय को स्वीकार नहीं अपुति वैज्ञानिक एवं खगोलिय सिद्वान्तों पर आधारित भारतीय नव वर्ष को मनाने का संकल्प ले और उमेश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर महिला बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने अपने उद्बोधन मे कहा कि भगवान राम के नाम की परिक्रमा का यहां विश्राम जरूर हो रहा है लेकिन आपके भीतर जो राम उसकी परिक्रमा निरंतर अतिम सांस तक चलती रहेगी और कहा कि अपने घर को अयोध्या बनाये तथा अपने घर को वृन्दावन बनाये। माता पिता के रूप में ही परमात्मा अपनी सेवा करवाता है अतः माता पिता सेवा ही सच्ची सेवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओकांर सिंह लखावत ने कहा कि हिन्दुस्तान के मन मस्तिष्क पर राज्य किया वो सिर्फ राम है उन्होने कहा कि कई शासकों ने राज किया चाहे वो अंग्रेज हो या मुगल सिर्फ राजा के रूप में आज भी भगवान राम भी मन मस्तिष्क पर अंकित है।
सहसंयोजक सुभाष काबरा ने बताया कि आज परिक्रमा के विश्राम से पूर्व देश की सीमाओं की हर स्थिती में तैनात सैनिकांे के लिए पण्डाल में उपस्थित लगभग 3000 महानुभावों ने सैनिकांे को ईश्वरीय शक्ति प्राप्त हो उन्हे बल मिले इस हेतु सवा घण्टे तक श्रीराम जय राम जय जय राम का मंत्र जाप कर उनका पुण्य राष्ट भक्त सैनिक को अप्रित किया। सहसंयोजक कंवलप्रकाश ने बताया कि महोत्सव में परम श्रृदय दिव्य मुरारी बापू, पाठक महाराज, कृष्णानन्द महाराज, केशवदास शास्त्री, संत हरिभाउ उदासीन, चम्पालाल महाराज सहित अनेक संत महात्माओं का सान्निध्य व उद्बोधन प्राप्त हुआ। सहसंयोजक सुभाष काबरा ने बताया कि महोत्सव में मुख्य अतिथि महिला बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल रही एवं महोत्सव की अध्यक्षता राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह जी लखावत ने की एवं इस अवसर पर एकल विद्यालय के नरपत सिंह शेखावत, मोहन लाल कुमावत, बंसत विजयवर्गीय एवं उप महापौर संपत सांखला, नगर निगम कमीशनर एवं उपायुक्त की सीमा शर्मा विशिष्ट अतिथि स्वरूप पधारी। संयोजक सुनील दत्त जैन ने बताया कि इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ताओं एवं सहयोगी संस्थाओं का स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया।
आज उत्सव में उनका हुआ सम्मान राजू गुर्जर, किशन पण्डित, लेखराज सिंह राठौड, शशिप्रकाश इन्दौरिया, सुरेश शर्मा, हरीश जामनानी, गजेन्द्र सिंह रलावता, प्रकाश डूडी, सत्यनारायण शर्मा, अशोक जी पंसारी, मुकेश जी जैन, रमेश अग्रवाल, अमर सिंह पंवार, देवेश शर्मा, जमालुदीन, महेन्द्र जैन मित्तल, शिवरतन वैष्णव, भारती श्रीवास्तव, अभिलाषा यादव, सत्यनारायण भंसाली, विनिता जैमन, ललित जी शर्मा, संतोष शर्मा, सर्वेश्वर अग्रवाल, पं. लक्ष्मण जी शर्मा, शैलेन्द्र सतरावला, वर्तिका शर्मा, दुर्गेश डाबरा, हेमन्त तायल, पूनम मारोठिया, नौरत, हरीचंदनानी, प्रेम केवलदवानी, धर्मेंन्द्र जी शर्मा, मोहन तुलसयानी, दीपिका कुमारी, मोहन प्रकाश माथुर, मोहन लाल पुरोहित, लक्ष्मण शर्मा, राजेन्द्र कुमार सैनी, दुर्गा शंकर मंत्री, द्वारका प्रसाद मंगल, रामकृष्ण पाण्डे, रामगोपाल, मणिलाल गर्ग आदि का सम्मान किया गया।

उमेश गर्ग
9829793705

1 thought on “पाश्चत्य की झूठन का अनुसरण करना भारतीय को स्वीकार नहीं – जैन”

  1. झूठन के लिए लिखा पर कुछ बताया नहीं? बस लोगों के नाम दे दिए और पेज भर गया। .

Comments are closed.

error: Content is protected !!