विजिट टीम ने आवासीय शिविर का किया अवलोकन

आवासीय षिविर मे किषोरियो से चर्चा करती विजिट टीम। फोटो-शंकर खारोल
आवासीय षिविर मे किषोरियो से चर्चा करती विजिट टीम। फोटो-शंकर खारोल
सूरजपुरा, शंकर खारोल। अजमेर प्रौढ षिक्षण समिति द्वारा संचालित ऑपन बोर्ड तैयारी आवासीय षिविर का विजिट टीम ने अवलोकन किया।सततषिक्षा प्रभारी रघुवीरप्रसाद मेघंवषी ने बताया कि आवासीय षिविर का समिति उपाध्यक्ष सुरेष माथुर,सयुक्त् सचिव षुलक्षणी ने अवलोकन कर किषोरियो का षेक्षणिक प्रगति, दस्तावेज सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उपाध्यक्ष सुरेष माथुर ने कहा कि किषोरियो को षिविर के बाद मे अपने आवास पर लगातार परीक्षा की तैयाारी करने पर सफलता मिलती है।जीवन मे लक्ष्य सांधकर निरन्न्तर परिश्रम करने वालो को कामयाबी मिलती है। सयुक्त सचिवषुलक्षणा ने किषोरियो से स्वाास्थय पर चर्चा करते हुए कहा कि किषोरियो को व्यक्तिगत स्वच्छता व परिवेष की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। किषोरियो को अपने अभिभावको से समझाइस कर अपने आवास पर षौचालय का निमार्ण करवाकर उपयोग मे लेना चाहिए । सतत षिक्षा प्रभारी रघुवीर प्रसाद व सरदार सिहं ने किषोरियो को अपने कैरियर चयन पर विस्तृत चर्चा की। दक्ष प्रषिक्षक सरोजकवर व अन्नू सोनी ने किषोरियो के षैक्षणिक स्तर व व्यवस्थापक जयसिहं ने आवासीय षिविर की व्यवस्थाओ से अवगत कराया।इस दौरान सतत षिक्षा प्रभारी रघुवीर प्रसाद,सरदारसिहं,दक्ष प्रषिक्षक अन्नू सोनी,सरोजकवर,व्यवस्थापक जयसिहं मौजूद थे।

किशोरियों ने स्वास्थय व बीमारियों से बचाव व उपचार के बारे में जाना
अजमेर प्रौढ षिक्षण समिति द्वारा संचालित इन्द्रपुरा मे बीस दिवसीय आवासीय ऑपनबोर्ड षिविर मे किषोरियो ने एएनएम ने स्वास्थय सम्बन्धी जानकारी दी। सतत षिक्षा प्रभारी रघुवीरप्रसाद मेघवंषी ने बताया कि आवासीय षिविर मे एएनएम कमरजहॉ ने किषोरियो को स्वास्थय, प्रजनन स्वास्थ, व्यकितगत स्वास्थय, सावर्जनिक स्वास्थय, षौचालय उपयोग, टीकाकरण, सुरक्षित मातृत्व, आयरन गोलियो की उपयेगिता, पोषण सहित किषोरियो को होने वाली बिमारियो से बचाव व उपचार की जानकारी दी। इस दौरान सतत षिक्षा प्रभारी रघुवीरप्रसाद मेघवंषी, दक्ष प्रषिक्षक सरदारसिहं, सरोजकवर, अन्नू सोनी, व्यवस्थपक जयसिह सहित किषोरियो मौजूद थी।
6 फरवरी को आवासीय षिविर का समापन होगा
अजमेर प्रोढ षिक्षण समिति द्वारा संचालित आपॅन बोर्ड किषोरी आवासीय षिविर का समापन 6फरवरी को होगा। सततषिक्षा प्रभारी रघुवीर प्रसाद ने बताया कि दसवी बारहवी ऑपनबोर्ड किषोरियो के लिए परीक्षा तैयारी के लिए इन्द्रपुरा 18 जनवरी से 6फरवरी तक बीस दिवसीय आवासीय षिविर षुरू हुआ। षिविर मे किषोरियो को निषुल्क भोजन,आवास,व षिक्षण कार्य निषुल्क कराया जाता है। षिविर मे षिक्षा की मुख्यधारा से डॉपआवट किषोरियो को उच्च षिक्षा के लिए प्रेरित कर दसवी बारहवी के लिए ऑपनबोर्ड से आवेदन कवाकर निषुल्क षिक्षण करवाकर परीक्षा तैयारी करवायी जाती है। समापन मे षिक्षा विभाग के आलाअधिकारी,जनप्रतिनिधिगण सहित ग्रामिण भाग लेगे।


बजट के अभाव महिने भर से स्कूल भवन निमार्ण का काम रूका

जनकपुरी मे बजट के अभाव मे नवीन स्कुल भवन का रूका पडा काम। फोटो-शंकर खारोल
जनकपुरी मे बजट के अभाव मे नवीन स्कुल भवन का रूका पडा काम। फोटो-शंकर खारोल
कस्बे के जनकपुरी मे स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के साढे चौहदह लाख की लागत से बनने वाले स्कुल भवन का निमार्ण कार्य की गति महिनेभर से बजट के अभाव मे रूकी हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के जनकपुरी मे चारागाह भूमि से आवंटित पाच बीघा भूमि मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य 29 दिसम्बर से एक लाख रूप्ए की राषि मिलने पर एसएमसी द्वारा निर्माण कार्यषुरू करवाया था। भवन निर्माण कार्य बजट के अभाव मे 8जनवरी से निर्माणकार्य रूक गये। निर्माण कार्य रूकने पर ग्रामिणो ने विधायकषत्रुघ्न गौतम ,सरवाड प्रधान किषन लाल बैरवा,सरपंच हंजा गुर्जर को अवगत कराया। ग्रामिणो के आक्रोष पर सरवाड प्रधान किषनलाल बैरवा, सरपंच हंजा गुर्जर ने मौके पर पहुचकर ग्रामिणो को षीघ्र निर्माण कार्य षुरू कराने का आष्वासन दिया। सरवाड प्रधान ने षिक्षा विभाग व सर्व षिक्षा अभियान के आला अधिकारियो को अवगत कराकर निर्माण कार्य षुरू कराने के निद्रेष दिए। गौरतलब हैकि 20 दिसम्बर को सर्वषिक्षा अभियान के तहत नवीन विद्यालय भवन के लिए साढे चौहदह लाख से बनने वाले नवीन भवन का षिलान्यास मुख्य अतिथि षिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, अध्यक्षता केकडी विधायकषत्रुघ्न गौतम विषिस्ट अतिथि सरवाड प्रधान किषनलाल बैरवा,उपप्रधान भागचन्द जाट,पंचायत समिति सदस्य किरण कवर,जिला परिसद सदस्य षिवराज भील,महामंत्री राध्ेाष्याम पोरवाल ने किया था। षिक्षामंत्री के द्वारा षिलान्यास होने पर ग्रामिणो को अपने बच्चो कोषीघ्र भ्वन मिलने की आषा जगी थी। षिलान्यास के बाद कार्यषुरू तो हुआ लेकिन कार्य की रफतार रूकने से ग्रामिणो मे आक्रोष व्याप्त है।
इनका कहना है-
महिनेभर से नवीन स्कुल भवन का निमार्ण कार्य रूका हुआ है। राषि मिलते ही कार्य षुरू करवाया जायेगा।
-प्रधान गुर्जर अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्धन समिति जनकपुरी

बजट के अभाव मे कार्य रूका हुआ है। राज्य सरकार द्वारा सर्वषिक्षाअभियान से बजट मिलते ही नवीन विद्यालय भवन का निमार्ण कार्य षुरू करवाया जायेगा।
-मनीष भदेल कनिस्ठ अभियंता सर्वषिक्षाअभियान

error: Content is protected !!