ओडीएफ होने से वंचित पांच-पांच ग्राम पंचायतों का चयन

जिला कलक्टर ने दिये 15 मार्च तक खुले से शौचमुक्त करने के निर्देष
जिला कलक्टर ने की स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा, ग्राम पंचायतो के सचिव एवं प्रभारी अधिकारी रहें उपस्थित, अनुपस्थित रहने वाले अधिकारीयों को नोटिस जारी

zila parishad thumbअजमेर 11 फरवरी। स्वच्छ भारत मिषन अभियान को गति देने के लिए जिले की सभी पंचायत समितियों की न्यूनतम प्रगति वाली पांच-पांच ग्राम पंचायतों का चयन करते हुए जिला कलक्टर डा. आरूषि मलिक ने 15 मार्च तक ओडिएफ करने का लक्ष्य तय किया है। गुरूवार को जिला कलक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर डा. आरूषि मलिक ने स्वच्छ भारत मिषन के शौचालय निर्माण में कम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों को गंभीरता से लेते हुए खुले में शौच मुक्त करने के निर्देष दिये है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेष कुमार चौहान ने बताया कि जिले की सभी पंचायत समितियों में शौचालय निर्माण की कम प्रगति वाली पांच-पांच ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। गुरूवार को जिला कलक्टर डा. आरूषि मलिक ने भिनाय, जवाजा, पीसागंन व सरवाड़ पंचायत समितियों की चयनित ग्राम पंचायतों के सचिव एवं प्रभारी अधिकारीयों की बैठक आयोजित कर लक्ष्य निर्धारित किये गये है। गुरूवार को बैठक में सरवाड़ पंचायत समिति की रामपाली ग्राम पंचायत एवं पीसागंन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डोडियाना के सचिव एवं प्रभारी अधिकारी अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। बैठक में प्रभारी अधिकारियों सहित जिला समन्वयक विजेन्द्रसिंह राठौड़ एवं दिनेष वर्मा ने भी भाग लिया।
इन ग्राम पंचायतों को किया चयनः– भिनाय पंचायत समिति की कैरोट, कुम्हारियां, लामगरा, नागौला व पाड़लिया ग्राम पंचायतों में 2267 शौचालय, सरवाड़ पंचायत समिति की भगवानपुरा, हरपुरा, रामपाली, बिड़ला एवं सातोलाव ग्राम पंचायतों में 2185 शौचालय, पीसांगन पंचायत समिति की हटुण्डी, डूमाडा, डोडियाना,लिड़ी एवं राजगढ़ ग्राम पंचायतों में 2733 शौचालय एवं जवाजा पंचायत समिति बड़कोचरा, ब्यावरखास, दुर्गावास, गोहाना एवं सुरड़िया ग्राम पंचायतों में 2827 शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य बैठक में उपस्थित प्रभारी अधिकारियों को 15 मार्च तक कराने के दिये गए है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!