पत्रकारो की 10 सूत्री मांगो को लेकर विधानसभा पर 29 को धरना

jaipur samacharराजस्थान लघु समाचार पत्र संपादक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल भारती ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी को पत्र लिखकर राज्य के एक हजार से अधिक पत्रकारो .संपादको की 10 सूत्रीय मांगो से अवगत कराते हुए 29 फ़रवरी 2016 से राजस्थान विधान सभा के समक्ष प्रदर्शन और विशाल अनिशिचत कालीन धरना और आमरण अनशन का नोटिस दिया है भारती ने बताया की लम्बे समय से संपादक संघ की मांगो पर राज्य सरकार ध्यान नही दे रही गत वर्ष 2015 मे भी dpr से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित किया था अभी 22 दिसम्बर 15 को वार्ता मे संघ की मांगो को जायज बताते हुए सरकार को प्रस्ताव भेजा लेकिन एक वर्ष बाद भी कोई समाधान नही होने के कारण अब हम 10 सूत्री मांग पत्र को आगे रखते हुए आंदोलन पर आ रहे है जिसमे यह मांगे प्रमुख है मांगो न.1 मे 574 पत्रकारो को नायला पत्रकार योजना मे लॉटरी से आवंटित भूखण्डों के पट्टे जारी करे इसमें माननीय उच्च न्यायालय के आदेशो की पालना करे न.2 मे उपापा नियम 2013 के तहत साप्ताहिक पाक्षिक और स्थानीय दैनिक को वर्गीकरत टेंडर विज्ञापन बन्द किये को चालू करे। न.3 मे ललित पवार समिति 2000 की रिपोर्ट के अनुसार साप्ताहिक पाक्षिक समाचारो को 1पेज विज्ञापन हर माह देने और वर्षगांठ पर एक पेज विज्ञापन देने। ,न.4राज्य सरकार के सभी विभागों ,उपक्रमो,स्वायत शासी संस्थाओ मे साप्ताहिक पाक्षिक स्थानीय दैनिकों को Dpr /pro ऑफिसो के जरिये रोस्टर से विज्ञापन देने , न.5 राज्य के 60 वर्षीय अधिस्वीकृत पत्रकारो को पेंशन। न.6पत्रकार मेडिक्लेम को कैशलेस करने , न.7 राज्य सरकार के समाचार पत्रो को Davpके समान विज्ञापन दर, न.8 राजस्थान हॉउस और सर्किट हाउसों मे ठहरने की सुविधा , न.9संघ के पर्तिनिधियो को dpr की कमेटी मे लेने ,न.10 मे समाचार पत्रो के वर्गीकरण और पत्रकारो के अधिस्वीकरण मे सरलीकरण करने जैसी महत्वपूर्ण मांगो को रखा गया है ]
=बाबूलाल भारती प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान लघु समाचार पत्र संपादक संघ जयपुर 9414091355 waatsap

error: Content is protected !!