नाबालिग बच्चों को सोल्यूसन का नशा बेचने का आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना रामगंज में पर ईत्तला मिली कि कुम्हार मोहल्ला देहलीगेट के अन्दर ईश्वर जनरल स्टोर का मालिक ईश्वर दास सिन्धी नाबालिग बच्चों को सोल्यूसन का नशा बेचता है। जो स्वास्थ के लिए खतरनाक एंव जान लेवा है। जिससे नशे की लत से गुमराह होकर बच्चे जेब तराशी करते है। आदि ईत्तला पर थाना गंज से हिम्मत सिंह सउनि, मय नन्दकिशोर, सुमेर कुमार मय वाहन सरकारी के थाना हाजा से रवाना होकर देहलीगेट के अन्दर कुम्हार मोहल्ला गली के नुक्कड पर ईश्वर जनरल स्टोर पहुंचे जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति दुकान पर बैठा मिला जिसे नाम पता पूछा तो अपना नाम ईश्वर दास पुत्र सेवकराम जाति सिन्धी उम्र 82 साल नि. सर्वानन्द कॉलोनी बताया तथा कहा कि इस दुकान का मालिक मैं ही हूँ। जिसे बताया कि हमें सूचना मिली है कि आप बच्चों को सोल्यूसन बेचते हो इस पर गैरसायल आग बबूला होगया और कहा कि मेरी किसने शिकायत की है। उसे सामने लाओ मैं उसे जाने से मारवा दूंगा और मैं कोई गैर कानूनी काम थोडे करता हूँ। यह तो बाजार में आसानी से मिलने वाली चीज है मैं खुद भी तो मदार गेट पर टी.वी. की दुकान वाले से लाता हूँ। और मारपीट को उतारू हो गया तथा मौके पर शांति भंग करने लगा समझाईश पर नहीं मानने पर सोलुशन की 54 सोलुशन की भरी हुई ट्युबे व सोलुशन सुंघने में काम आने वाले 90 छोटे विभिन्न कलर के रूमाल जप्त किया तथा गैरसायल को धारा 151 सी.आर.सी. के तहत जरीए फर्द गिरफ्तार किया गया।

ध्वनी प्रदुषण के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में धारा 4/6 आरएनसी एक्ट मे दो ट्रेकटर चालको द्वारा अपने वाहन मे लगे टेप रिर्काडर को तेज आवाज मे बजाने पर मुकदमा नं.126/16 तथा मुकदमा नं. 128/16 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

शान्ति भंग के आरोप मे आठ व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में शंाति भंग के आरोप में 1.आजाद सिंह पुत्र देबी सिंह जाति रावत उम्र 45 साल निवासी भीलो का बाडिया मसूदा थाना मसूदा जिला अजमेर 2. श्री पॉचु पुत्र श्रीराम जाति कुम्हार उम्र 55 साल निवासी कुण्ड का लाम्बा थाना मसूदा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना रामगंज मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. विजय सिंह पुत्र सुवासिंह जाति रावत उम्र 46 साल निवासी रामदेवजी मन्दिर के पास खानपुरा पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर। 2. जय सिंह पुत्र सुवासिंह जाति रावत उम्र 31 साल निवासी रामदेवजी मन्दिर के पास खानपुरा पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर। 3. लक्ष्मण सिंह पुत्र बिरम सिंह जाति रावत उम्र 18 साल निवासी रामदेवजी मन्दिर के पास खानपुरा पुलिस थाना रामगंज जिला अजमेर 4. विजय उर्फ बबलू पुत्र नौरत जाति सांसी उम्र 34 साल निवासी भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर 5. श्री विजय उर्फ शैतज पुत्र भागीरथ जाति सांसी उम्र 36 साल निवासी भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर 6. सुल्तान पुत्र भागीरथ जाति सांसी उम्र 24 साल निवासी भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

अवैध देषी षराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में ए.एस.आई. प्रभातीलाल को के मुखबीर खास ने इतला दि कि एक व्यक्ति जोधाना मेडी सराना मे अधैव देषी षराब बेच रहा है जिस पर मुज्जिमा 1. प्रेम सिंह पुत्र सोभंिसह जाति राजपुरोहित उम्र 38 साल निवासी पीपासनी थाना खीवसर जिला नागौर के कब्जे से 80 पव्वे अवैध देषी षराब के जब्त किये जाकर गिरफतार किया गया जिस पर मुकदमा नं. 127/16 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधिनियम मे दिनांक 01.05.2016 मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

दो लीटर हाथकड़ी शराब जप्त, एक मुल्जिमा गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में मुखबीर खास की इतला पर कंजर बस्ती रामगंज से किषनदत्त हैड कानि0 75 थाना रामगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता के दबीष देकर मुल्जिमा सुनिता पत्नि ताराचंद जाति कंजर उम्र 50 साल निवासी कंजर बस्ती रामगंज अजमेर के कब्जे से दो लीटर हथकड़ी शराब जप्त कर मुल्जिमा के विरूद्व मु0न0 80/16 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,ब्यावर सिटी 1,मदनगंज 5,सरवाड 1,सिविल लाईन 1,रामगंज 1,कुल,09, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,ब्यावर सिटी 6पुष्कर 2,मदनगंज 4,सिविल लाईन 4,रामगंज 4,कूल 20, 510 मे थाना,मसुदा 4, कुल 04, अन्य एमवी एक्ट मंे थाना,ब्यावर सिटी 17,मदनगंज 3, सरवाड 5,कूल 25, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार,मसुदा 2,सिविल लाईन 2,रामगंज 6,गंज 1,कुल- 11,
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना सरवाड 1, कुल 01
3/25 आर्म्स एक्ट मे थाना कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना सरवाड 1, कुल 01
16/54 आबकारी अधिनियम थाना ,रामगंज 1,कुल 01
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना कुल
स्थाई वारण्ट में गिरफ्तार थाना, कुल
8/21 एनडीपीएस एक्ट मे थाना, कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना, कुल
21

error: Content is protected !!