डकैती व जानलेवा हमले के पांच आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना गंज मंे मांगीलाल पुत्र कन्हैयालाल जाति गुर्जर नि. पी.एन.बी. बैंक के सामने फायसागर रोड अजमेर ने थाना पर जानलेवा हमला कर गाडीयां तोडकर खडी गाडी में से 50000 रूपये की डकैती की रिपोर्ट दी जिसपर मु.न. 116/16 धारा 147,148,149,341,323,427,307,395 आई.पी.सी. में दर्ज कर अनुसंधान व तलाश मुल्जिमान आरम्भ की गई तथा दौराने अनुसंधान अभियुक्त गण 1. गुमान सिह पुत्र इन्दा सिंह जाति रावत उम्र 45 साल, उदय सिंह उर्फ उद्धा पुत्र इन्दा सिंह जाति रावत उम्र 38 साल, 3. रासा सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति रावत उम्र 20 साल निवासीगण ग्राम बोराज थाना गंज अजमेर, 4. रामस्वरूप तेली पुत्र चांदमल जाति तेली उम्र 50 साल नि. काली मन्दिर के पास फायसागर रोड थाना गंज अजमेर व 5. महेन्द्र ंिसह पुत्र देवी सिंह जाति रावत उम्र 29 साल नि. काली माई मन्दिर के पास फायसागर रोड थाना गंज अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया।

अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लाक टावर में दौराने गश्त हैड मनीराम मय मुकेश कुमार शिवकुमार के जी0सी0ए0 चौराहा के पास बड के पेड के नीचे मुल्जिम संदीप कुमार उर्फ बकरी पुत्र कालू उम्र 20 जाति सांसी निवासी भगवानगंज सांसी बस्ती अजमेर के कब्जे से एक धारदार कटार जप्त किया गया जाकर गिरफ्तार किया गया जिस पर प्रकरण संख्या 109/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना क्लॉक टावर में दौराने गश्त हैड ए.एस.आई. नरेन्द्र सिंह मय पुखराज मय रफीक खांन द्वारा ट्राम्बे स्टेशन माताजी के मंदिर के पास से मुल्जिम संजय तारावत पुत्र सम्पत तारावत जाति सांसी उम्र 20 वर्ष निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज मालती भवानी के सामने वाली गली थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से एक धारदार कटार जप्त किया गया जाकर गिरफ्तार किया गया जिस पर प्रकरण संख्या 108/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।

शान्ति भंग के आरोप चार में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में पिछले 24 घण्टो में थाना हाजा पर 1. शम्भु पुत्र पुखराज जाति रावत निवासी जीवाणा थाना मसूदा जिला अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना केकडी में रात्री में हनुमान हैड कानि0 द्वारा 1.दीपक पुत्र रामकरण जाति कंजर उम्र 20 साल निवासी देवगांव गेट के पास केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर 2.मानसिंह पुत्र नाथूलाल कंजर उम्र 35 साल निवासी देवगांव गेट के पास केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर 3.श्यामलाल पुत्र बंशीलाल जाति कंजर उम्र 26 साल निवासी देवगांव गेट के पास केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को शान्ति भंग करने पर अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

जुआ खेलते छः आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में मुखबीर खास की इतला पर क्षैत्र लुहार बस्ती अजयनगर अजमेर पर दबिष देकर सउनि मुकेष कुमार मय जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम 1- इकबाल पुत्र नवाब खां जाति शाह मुसलमान उम्र 25 साल निवासी स्कूल के पास फखीराखेडा पुलिस थाना रामगंज अजमेर 2- बषीर मौहम्मद पुत्र जमाल शाह जाति शाह मुसलमान उम्र 28 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास किषनुपरा फकीराखेडा सोमलपुर रोड थाना रामगंज अजमेर 3- मकसूद अली पुत्र रूस्तम अली जाति शाह मुसलमान उम्र 38 साल निवासी किषनपुरा फकीराखेडा सोमलपुर रोड थाना रामगंज अजमेर को छक्का दाना से जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 1050 रू व छक्का दाना जोडी जप्त किया जाकर मु0नं0 94/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।
एंव तारागढ क्रेषर के पास सउनि जितेन्द्र कुमार मय जाप्ता द्वारा दबिष देकर मुकेष कुमार सउनि मय जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम 1- इरफान पुत्र उस्मान जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी किषनपुरा फखीराखेडा पुलिस थाना रामगंज अजमेर 2- नूर मौहम्मद उर्फ नुरूद्वीन पुत्र कमरूद्वीन जाति शाह मुसलमान उम्र 35 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास फकीराखेडा थाना रामगंज अजमेर 3- ईदू पुत्र नवाब जाति फकीर मुसलमान उम्र 20 साल निवासी फकीराखेडा थाना रामगंज अजमेर को छक्का दाना से जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 1180 रू व छक्का दाना जोडी जप्त किया जाकर मु0नं0 95/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, श्रीनगर 3,भिनाय 2,कुल, 05, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, श्रीनगर 3,मदनगंज 15,रामगंज 12,भिनाय 6,कूल 36, 510 मे एक्ट मंे थाना भिनाय 6,कूल 06, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना ,मदनगंज 1, कूल 01,

षांति भंग मे, गिरफ्तार मसुदा 1, केकडी 3,कुल- 04,
13 आरपीजीओ में थाना रामगंज 6, कुल 06,
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना क्लॉक टावर 2,कुल 02
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,क्लॉक टावर 2, कुल 2,
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
16/54 आबकारी अधिनियम थाना , कुल
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
8/15 एनडीपीएस एक्ट मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!