जिला प्रमुख ने दिये दोषी कार्मिको के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष

Zp ajmer  (2)अजमेर 25 मई। जिला प्रमुख वंदना नोगिया की जनसुनवाई में षिक्षा विभाग के कर्मचारियों के भुगतान नही होने के मामले लगातार प्राप्त हो रहे है। बुधवार को हुई जनसुनवाई में ब्लॉक षिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति जवाजा द्वारा षिक्षक के उपार्जित अवकाष का वर्ष 2007 से भुगतान बकाया होने का मामला जिला परिषद की जनसुनवाई में पहुंचा है। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने ब्लॉक षिक्षा अधिकारी जवाजा को षिक्षक का अब तक भुगतान करने के कारणों से अवगत कराते हुए तत्काल भुगतान कर षिक्षक को राहत देने के निर्देष दिये।
बुधवार को आयोजित जन सुनवाई में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघसुरी में कार्यरत अध्यापक महेष जैन ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया को अवगत कराया कि वह वर्ष 2007-08 में ग्राम बलाड़ पंचायत समिति जवाजा में अध्यापक के पद पर कार्यरत था, उस दौरान कार्यालय द्वारा स्वीकृत अवकाष के बावजूद मुझे आज दिनांक तक भुगतान नही किया गया है। कार्यालय द्वारा बजट नही होने की बात पिछले नो वर्षो से लगातार कही जा रही है। जिला प्रमुख द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को भुगतान करवाने के निर्देष दिये है। यही नही जिले के षिक्षको से संबधित तीन अन्य प्रकरण भी जनसुनवाई में प्राप्त हुए है। षिक्षा विभाग के भुगतान प्रकरण लगातार प्राप्त होने से जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देष दिये। बुधवार को हुई जनसुनवाई में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जगपुरा में कार्यरत षिक्षिका 19 नवम्बर 2014 से बकाया एसीपी लागू करवाने, श्रीनगर से सेवानिवृत पंचायत प्रसार अधिकारी फूलचन्द सैन ने सेवानिवृत ग्राम सेवको को माननीय उच्च न्यायालय की रिट पिटीषनों पर चयनीत वेतनमान दिलाने, रामसर निवासी सेवानिवृत षिक्षक ने कमरूद्धीन गहलोत ने 6 माह से अटके ग्राम पंचायत थल के ग्रामीणों ने पोखरबाबा की ढाणी के निवासियों ने पीने का पानी उपलब्ध कराने, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देराठू में षिक्षिका के पद पर कार्यरत उषा विजयवर्गीय ने पीएफ की राषि का भुगतान दिलाने, पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत नागेलाव में वार्ड संख्या 4 में पेयजल व्यवस्था करवाने हेतु, ग्राम जाटिया निवासी लादुसिंह रावत ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटवाने, पंचायत समिति अंराई के बीरवाड़ा के ग्रामीणों ने खेल मैदान पर ग्रामीणों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटवाने , ग्राम नारेली निवासी गणपत लाल अवैध मोबाईल टावर हटवाने, देवलिया कॅला निवासी ईष्वरदत्त शर्मा ने ग्राम पंचायत द्वारा निषुल्क सजरा दिलवाने, पंचायत समिति सिलोरा के सेवानिवृत ग्राम सेवक ने एरियर राषि का भुगतान करवाने, ग्राम नागेलाव के ग्रामीणो द्वारा कनिष्ठ तकनिकी सहायक द्वारा नरेगा श्रमिको को कम भुगतान करने की षिकायत सहित कुल 15 प्रकरण दर्ज किये गए। जनसुनवाई में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग परिवीक्षा अधिकारी मदनलाल नायक, जिला साक्षरता अधिकारी कमलेष यादव, जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रदीप महरोत्रा, जिला रसद अधिकारी द्वितीय विनय शर्मा, जिला परिषद अधिषाषी अभियंता महानरेगा एनके टाक, जिला परिषद अधिषाषी अभियंता कबीर अख्तर, जितेन्द्र मैनारिया सहित संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
vikas jadam
Zp ajmer 9530300419

error: Content is protected !!