महिला एवं बाल विकास मंत्रा श्रीमती अनिता भदेल का कार्यक्रम

a bhadel 5अजमेर 31 मई। महिला एवं बाल विकास मंत्रा श्रीमती अनिता भदेल बुधवार एक जून को प्रातः 10.30 बजे भीलवाड़ा में केन्द्र सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियों के कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात् गुरूवार 2 जून को प्रातः 10.30 बजे उदयपुर के विद्या भवन ऑडिटोरियम देवाली में खुशी परियोजना का शुभारम्भ करके अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगी। वे अजमेर में सायं 5 बजे आयोजित पृथ्वीराज चौहान सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेंगी। श्रीमती भदेल शुक्रवार 3 जून को दोपहर 12 बजे अजमेर में प्रभारी मंत्रा श्री हेम सिंह भडाना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाग लेंगी। वे इसके पश्चात उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी तथा शनिवार 4 जून को प्रातः 10 बजे डूगंरपुर में निरीक्षण करेंगी। रविवार को श्रीमती भदेल अजमेर के लिए रवाना होकर अगले दिन जयुपर पहुंचेगी।

error: Content is protected !!