छक्का दाना से जुआ खेलते सौलह जने गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना रामगंज में सांसी बस्ती भगवानगंज अजमेर पर मुकेष कुमार सउनि द्वारा दबीष देकर मुल्जिम 1. जयपाल पुत्र नन्दलाल जाति सांसी उम्र 24 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज अजमेर 2. सुन्दरलाल पुत्र बबलू जाति सांसी उम्र 27 साल निवासी सासंी बस्ती भगवानगंज अजमेर को छक्का दाना से जुआ खेलते हुये गिरफतार किया जाकर मुल्जिमान के कब्जे से 350 रू व सटटा आषयाय जप्त किया जाकर मु0नं0 127/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना अलवरगेट में नोकरण का हत्था नगरा पर एक व्यक्ति सटटे की पर्चिया काट रहा है जो पेन्ट शर्ट पहने हुए है व उसके पास 7-8 व्यक्ति सट्टा लगाने वाले पर्चिया कटवा रहे है तुरन्त कार्यवाही की जाये तो पकडे जा सकते है। आदि पर ैभ्व् द्वारा कानि मोतीराम व कानि0 रामनरेश को रवाना होकर कार्यवाही हेतु नोनकरण का हत्था नगरा के पास मैन रोड पर पहुंचा जहां से जाप्ते में से कानि रामनेरश जो सादा वस्त्रों में था को ैभ्व् ने अपनी जेब से 10 रूपये का नोट जिसके नम्बर क्रमशः 97बी 746336 निकाल कर उस पर अपने लघु हस्ताक्षर कर कानि0 रामनरेश को देकर हिदायत दी गयी कि आप खाईवालों के पास जाकर अंक 01 पर 10 रूपये के नोट दाव पर लगावें एवं जैसे ही खाईवाले पैसें लेकर सट्टे का इन्द्राज करे तो सिर पर हाथ फेरना का ईशारा करना कानि0 रामनरेश ने मामूरा इशारा किया त्यों ही ैभ्व् जाप्ता के मदद से एकदम दबीस देकर पकडा व ज्यों का त्यों बैठरहने की हिदायत दी व नाम पते पूछा तों पहले ने अपना नाम रामजीलाल पुत्र द्वारका प्रसाद जाति ब्राहम्ण उम्र-65 साल निवासी पत्थर वाली रमेश औझा का मकान रामगंज बताया जिसको चैक किया तो एक सटटे की पर्ची पेन्ट की जेब में मिला जिसमें कई नम्बरों पर कुल रकम 4150 रूपये का हिसाब था व दूसरे ने अपना नाम मान सिह पुत्र रामलाल जाति-कोली उम्र-59 साल निवासी गुर्जर टीला नगरा अजमेर होना बताया जिसको चैक किया तो पेन्ट की जेब में एक सट्टा पर्ची जिसमे कई नम्बरों पर 6750 रूपये का हिसाब था, तीसरे ने अपना नाम गोपाल पुत्र यादराम जाति धानका उम्र-42 साल निवासी मं0नं0 78 ए गुलाबबाडी अजमेर बताया जिसको चैक किया तो पेन्ट की जेब में एक सट्टा पर्ची जिसमे 5620रूपये का सट्टे का हिसाब था। चौथे ने अपना नाम सन्नी पुत्र हीरालाल जाति-बैरवा उम्र-30 वर्ष निवासी-बैरवा बस्ती नगरा बताया व चैक किया तो सटटा हिसाब पर्ची पेन्ट की जेब में मिली जिसमें 6440 रूपये का हिसाब मिला व पांचवे ने अपना नाम बाबूलाल पुत्र ताराचन्द जाति कहार उम्र-42 साल निवासी श्रीनगर थाना श्रीनगर अजमेर होना बताया जिसको चैक किया तो शर्ट की जेब में एक सटटे पर्ची मिली जिसमें 7500/रूपये का हिसाब मिला व छठे व्यक्ति ने अपना नाम राजू पुत्र स्व0 तेजकरण जाति कोली उम्र-27 वर्ष निवासी-241/31 नोनकरण का हत्था नगरा अजमेर होना बताया जिसको चैक किया तो पेन्ट की जेब से सटटे की पर्ची मिली जिसमें 6410/रूपये का कुल हिसाब मिला व सातवे ने अपना नाम प्रभू पुत्र नाथू जाति-सैन उम्र-50 वर्ष निवासी मं0नं0 57 जाटियां बस्ती पहाडगंज थाना रामगंज बताया जिसको चैक किया तो शर्ट की जेब से सटटे की पर्ची जिसमें 8015 रूपये का हिसाब मिला व आंठवे व्यक्ति से ने अपना नाम मुकेश पुत्र ललिता प्रसाद जाति ब्राहम्ण उम्र-54 वर्ष निवासी बिहारी गंज मं0नं. 726/28 अजमेर बताया सटटा रकम कुल-44955/रूपये मिले जिसमें मन ैभ्व् द्वारा दिया गया 10/रूपये का नोट नम्बरी व दस्तख्ती भी शामिल था मिला। मुकेश शर्मा द्वारा सार्वजनिक स्थान पर ओपन सटटे की खाई वाली करना व अन्य सात व्यक्तियों श्री रामजीलाल, मानसिंह, गोपाल, सन्नी, बाबूलाल, राजू, प्रभू सेनी को हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खेलना अपराध धारा 13 आरपीजीओ के वकू में आना पाया आरोपी रामजीलाल, मानसिंह, गोपाल, सन्नी, बाबूलाल, राजू, प्रभू सेन, मुकेश शर्मा को अदम अदखाल जमानत धारा 41 (1) सीआरपीसी के प्रावधानों की पालना करते हुए जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना अलवरगेट में सउिन बुद्धाराम कानि करण सिंह , प्रकाश के प्रकाश रोड अशोक वाली गली में पहुंचा बैरवा बस्ती में 5-6 लडके आदमी कोने पर बैठे बैठे जुआ सट्टों की पर्चिया काट रहे और काफी भीड हो रखी है। जिनके पास काफी जुआ सट्टा की रकम भी मिल सकती है और तुरन्त दबीस देवे । अशोक भट्टा वाली गली से रवाना होकर नगरा बैरवा बस्ती में नाले के पास पहुंचा कि वहां पर काफी भीड इकट्ठी हो रखी थी बीच में 05-6 जने जुआं सट्टा की पर्चिया काट रहे थे जिनकों मन सउिन मय जाप्ता के एक दम जाकर घेरा देकर पकडे और ज्यों का त्यों बैठे रहने की हिदायत दी गई बाकी लोग पुलिस को देखकर भाग गये। 6 जनों को मौके पर पर्ची काटते पकडा और नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम विजेन्द्र पुत्र सीताराम जाति-राजपूत उम्र-25 साल नि0 ब्यावर रोड पांच बंगला रोड म0नं0 230/36 रामगंज अजमेर बताया जिसके पास एक पेन एक पीले रंग की पर्ची जिस पर 1000 रूपये सट्टे का हिसाब पेन्ट की जेब में 1000 रूपये मिले । दूसरे ने अपना नाम घनश्याम पुत्र शिव कुमार जाति रेगर उम्र 35 साल निवासी मलूसर रोड गंगा माई मन्दिर क्लॉक टॉवर अजमेर बताया जिसके हाथ में एक पेन एक पर्ची पीले रंग की जिस पर 1840 रूपये जुआ सट्टा का हिसाब पेन्ट की जेब में 1840 रूपये जुआ रकम मिले तीसरे ने अपना नाम शोभराज पुत्र सेवाराम जाति सिंधी उम्र 55 साल निवासी उर्सरी गेट भील बस्ती क्लॉक टॉवर अजमेर बताया जिसके पास एक पीले रंग की पर्ची एक पेन जिस पर जुआ सट्टा का हिसाब 1000 रुपये का पेन्ट की जेब में 1000 रुपये मिले। चोथे ने अपना नाम सुभान पुत्र सल्ला जाति चीता उम्र 60 साल निवासी मोतीपुरा थाना नसीराबाद सदर अजमेर बताया। जिसक पास एक पेन हाथ पीले रंग जुआ सटटा की पर्ची जिस पर जुआ सट्टा का हिसाब 1500रुपये का पेन्ट की जेब में 1500 रुपये मिले पांचवे ने अपना नाम प्रभूदयाल पुत्र श्री चन्दा राम जाति रेगर उम्र 51 साल निवासी रेगरान मौहल्ला माखुपुरा थाना आदर्श अजमेर बताया जिसके हाथ में एक पेन पीले रंग की पर्ची जुआ सटटा रकम 1000 रुपये का हिसाब पेन्ट की जेब में 1000 रुपये मिले। छठे ने अपना नाम गोपाल कुमार पुत्र श्री सुवालाल जाति बैरवा उम्र 43 साल निवासी गोवा कॉलोनी म0नं0 510/28 भजनगंज थाना अलवर गेट अजमेर बताया जिसके हाथ में एक पेन एक पीले रंग की पर्ची जिस पर जुआ सटटा का हिसाब 2000 हजार रूपये का जिसकी पेन्ट की जेब में 2000 हजार रुपये मिले। रकम 8840 रुपये मिली इस प्रकार 6 वां व्यक्तियों सार्वजनिक स्थान पर हार जीत का दाव लागाकर जुआ सटटा खेलना अपराध धारा 13 त्च्ळव् का वकू में आना पाया आरोपी गोपाल घनश्याम, शाभराज, सुभान, प्रभूदयाल, विजेन्द्र को धारा 41 (1) सीआरपीसी के प्रावधानों की पालना करते हुए अदम अदखाल जमानत के जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया।

शांतिभंग के आरोप में सौलह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में शांति भंग के आरोप में 1. आकाश पुत्र भूपसिंह जाति जाटव उम्र 19 साल नि. अम्बेडकर नगर बाबूगढ थाना गंज अजमेर 2.नृसिंह पुत्र स्व.श्री शक्तिसिंह जाति तेली उम्र 51 साल निवासी रामनगर पुष्कर रोड थाना गंज अजमेर 3. दीपक साहू पुत्र श्री भंवर लाल साहू जाति तेली उम्र 25 साल निवासी माती विहार कॉलोनी पुष्कर रोड थाना गंज अजमेर 4.अशोक पुत्र बंशीलाल जाति ब्राहमण उम्र 45 साल नि. कचहरी रोड मेडता सिटी थाना मेडता सिटी जिला नागौर 5. चेतनशर्मा पुत्र श्री कैलाशचन्द जाति ब्राहमण उम्र 37 साल नि. प्रकाश नगर फायसागर रोड थाना गंज अजमेर 6. सुरेन्द्र कुमार पुत्र कुन्दनमल जाति ब्राहमण उम्र 37 साल नि. कचहरी रोड मेडतासिटी जिला नागौर 7. हेमन्त पुत्र कैलाशचन्द जाति ब्राहमण उम्र 27 यसल नि. बोहरा कॉलोनी ब्यावर थाना ब्यावरसिटी जिला अजमेर 8. कैलाश सिंह पुत्र तेजमल जाति ब्राहमण उम्र 61 साल नि. प्रकाशनगर फायसागर रोड थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना मसूदा में 1. दीपेन्द्र पुत्र गोपाल सिंह जाति रावत उम्र 22 साल 2. सुरेन्द्र पुत्र गोपालसिंह जाति रावत उम्र 20 साल निवासीगण मायला थाना मसूदा जिला अजमेर को धारा 151 जा. फौ. में गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस थाना सरवाड में आज दिनांक 10.06.16 को 1मंगल पुत्र जगदीष जाति बागरिया उम्र 25 साल निवासी बिडला थाना सरवाड जिला अजमेर , 2 रामदेव पुत्र नाथू जाति बागरिया उम्र 48 साल निवासी स्यार थाना सरवाड जिला अजमेर ,3 सत्यनारायण पुत्र श्री राधकिषन जाति नायक उम्र 50 साल , 4 ताराचन्द पुत्र श्री राधाकिषन जाति नायक उम्र 43 साल , 5. उमराव पुत्र श्री राधाकिषन जाति नायक उम्र 48 साल , 6 यज्ञनारायण पुत्र राधाकिषन जाति नायक उम्र 55 साल समस्त निवासी गा्रम षोकलिया थाना सरवाड को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना मदनगंज 01, पीसागंन 04, सरवाड 02, कुल, 07, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, मदनगंज 02, कूल 02, 510 मे एक्ट मंे थाना, रामगंज 07, कूल 07, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना,श्रीनगर 01, कूल 01,
षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, भिनाय 01, सरवाड 06, मसूदा 02, गंज 08, कुल 17,
13 आरपीजीओ में थाना, रामगंज 02, अलवरगेट 14, कुल 16
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,कुल
धुम्रपान अधि0में थाना,कुल
3/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, भिनाय 01,कुल 01
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना सरवाड 02, कुल
8/27 एन डी पी एस एक्ट मे थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!