मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिन्धिया का पुतला जलाया

zअजमेर जिले मे पिछले 15 दिनों में मनरेगा में कार्य के दौरान तीन महिलाओं की मौत के विरोध में युवा कांग्रेस अजमेर के अध्यक्ष राकेश शर्मा जी के नेतृत्व में अजमेर जिला कलेक्ट्रेट पर अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन कर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिन्धिया का पुतला जलाया। युवा कांग्रेस ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री किशोर कुमार जी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर मनरेगा में काम के दौरान मृतक महिलाओं के परिजनों को दो लाख की आर्थिक सहायता, मृतक के परिवार के एक परिजन को सरकारी नौकरी, मनरेगा में कार्य घंटो की अवधि कम करने समय परिवर्तन एवं मनरेगा कार्य क्षेत्र में पानी छांव एवं माकुल संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की। प्रदर्शन में राकेश शर्मा,शिव बसंल लोकेश शर्मा,मनीष सेन अहमद भाई,रूपेश कुमार,शील गहलोत,डॉ प्रखर भारद्वाज अनुप टडंन ,नूर आलम,कुलदीप सिंह नांद,रूपेश कुमार असलम खान,रहीम खान,सुर्वेश्वर शैली,सागर मीणा,,सुदीप सिंह,ईश्वर राजोरिया,राहुल चावरिया,अभिषेक सैमसन,योगेश ढेबाणा,राजेश गुर्जर,अनीस अंसारी,शुभम कटारिया,अपूर्वाशर्मा,कार्तिक,अभिषेक,विपिन,पियूष महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान,अर्चना, पार्षद गण मनोज बैरवा,गजेन्द्र बोहरा, निर्मल बैरवाल चदन सिह कमल बैरवा
अभिलाषा विश्नोई सुरेश्वशैली अर्पित कुमार अहमद हुर्सन रहिम खाँन योगश ढेबाणाहारून ईश्वर राजौरिया विकास चौहान राकेश टेपण शमशुदीन कुलदीप सिह नाँद.सेठुराम मधेवाल प्रखर भारद्वाज सागर मीणा शील गहलोत अभिन्वय यादव मनीष जैठवानी चेतन ग्वालवा अजित भादु अरूणा कच्छावा नादिरा खान र्कितिपाल सिह नान्दसी अभिषेक समसग असलम खाँन अनिल गोयल सुरजीत सिह संजय सिह महेश बाबा राजकमल रावत राहुल सिगांरीया सन्दीप प्रदीप ठाकुर कान्हनी तेली ओम तेली शहजाद अहमद सम्पत बैरवा महावीर माली सम्पत गर्ग भैरू मील कोमल महावीर सेन शँकर खटीक छोटु खटीक समर्थ मील राकेश गर्ग मनीष गर्ग विष्णु सेन गोविन्द उपाध्याय विष्णु दन्त तिवारी विक्रम सिह राठौड महेश शमॉं गोविन्द योगी देवराज गुर्जर धनराज सेन जयसिह राठौड बलराम गुर्जर दिनेश खाती अनीस अंसारी शिव राज पवांर जुगल किशोर जोघाराम गुर्जर महेन्द गुर्जर लेखराज बैरवा कल्लु सिह मुकेश जोनवाल बलराज शकर गोविन्द शुभम कटारीया राहुल साँखला सन्नी साँखला ललित सोगरा विकास चौहान करणी सिह राठौड मनोज

1 thought on “मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिन्धिया का पुतला जलाया”

  1. अमेरिका में आज से फेडरल रिजर्व की दो दिनों की
    बैठक शुरू होगी। ये बैठक इसलिए खास है क्योंकि इसमें वहां ब्याज
    दरों पर फैसला हो सकता है। ऐसे में इससे ठीक पहले पूरे नॉन
    एग्री कमोडिटी मार्केट में गिरावट आई है। कच्चा तेल
    करीब 1 फीसदी गिर गया है। नैचुरल गैस
    में भी बिकवाली हावी है। सोने और
    चांदी की चमक भी
    फीकी पड़ गई है। वहीं बेस मेटल्स में
    भी गिरावट पर कारोबार हो रहा है और जिंक का दाम सबसे ज्यादा
    करीब 1.5 फीसदी गिरा है।
    एग्री कमोडिटी में खाने के तेल, सोयाबीन
    और सरसों में भी तेज गिरावट आई है। हालांकि
    चीनी में तेजी जारी है।
    फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.7
    फीसदी फिसलकर 3250 रुपये पर कारोबार कर रहा
    है। नैचुरल गैस 0.25 फीसदी गिरकर 174 रुपये पर
    कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.25
    फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ
    30300 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.5
    फीसदी से ज्यादा की कमजोरी
    के साथ 41180 रुपये पर नजर आ रही है।
    बेस मेटल्स में आज दबाव देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर
    एल्युमिनियम 0.4 फीसदी गिरकर 106.9 रुपये पर
    कारोबार कर रहा है, जबकि कॉपर 0.2 फीसदी गिरकर
    305.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.75
    फीसदी की कमजोरी के साथ
    114.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि जिंक 1.3
    फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 137.5
    रुपये पर आ गया है, जबकि निकेल में सुस्ती देखने को मिल
    रही है।
    खाने के तेलों में गिरावट बढ़ गई है। लगातार दूसरे दिन भी सोया और
    क्रूड पाम तेल में दबाव बना हुआ है। सोयाबीन और सरसों में
    भी बिकवाली हावी है। सरसों में भले गिरावट
    आई है, लेकिन चने में तेजी जारी है और इसका दाम
    7000 रुपये के ऊपर है। वहीं चीनी में
    भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। गौर करने वाली बात ये
    है कि अप्रैल के बाद से चना जहां करीब 25
    फीसदी उछल गया है वहीं
    चीनी में 3 फीसदी और सरसों
    में करीब 6 फीसदी की
    तेजी आई है।

Comments are closed.

error: Content is protected !!