एक जेबतराष गिरफतार व 15 मोबाईल बरामद

crime newsपुलिस थाना दरगाह क्षेत्र में जेबतराषी व मोबाईल चोरी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतू रामकिषन सउनि कानि विजेष, कानि फारूक मोहम्मद की टीम बनाई गई टीम द्वारा मोबाईल चोरी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुऐ आज दिनांक 15.07.16 को दरगाह परिसर में हुई मोबाईल चोरी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुऐ दरगाह परिसर में मोबाईल चोरी करने एव चोरी किये गये मोबाईलो को बेचनंे के फिराक में घुमते मोहम्मद फैसल पुत्र मन्जुर अहमद जाति मुसलमान अंसारी उम्र 32 साल निवासी तलाक महल नियर ग्रीनवुड स्कुल थाना बेगमगज जिला कानपुर युपी को गिरफतार कर इनके कब्जे से बरामद कुल 15 मोबाईल फोन विभीन्न कम्पनीयो के बरामद किये गये।

षांति व्यवस्था भंग करने पर
3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मसूदा में 1.श्री गणपत पुत्र कान्हा जाति रावत उम्र 45 साल निवासी मानपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 2. छगनलाल पुत्र कान्हा जाति रावत उम्र 46 साल निवासी मानपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर थाना मसूदा जिला अजमेर को 151 जा फौ में गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस थाना सरवाड में पुखराज पुत्र हेमराज जाति कंजर उम्र 19 साल निवासी देवगांव बस स्टेण्ड केकडी थाना केकडी जिला अजमेर को धारा 151 सीआर पीसी मे गिरफ्तार किया गया ।
अवैध शराब में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मसूदा में मुकदमा नं. 163/16 धारा 19/54 आबकारी अधि. के मुल्जिम सरदार काठात पुत्र शिवराज जाति मेहरात उम्र 35 साल निवासी खीमपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया।
चैन स्नैचर व छीना झपटी करने वाले बाइकर्स गैंग गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज रात्री करीबन 10 बजे रामगंज बाजार मे गुरूद्वारे के पास कुल्फी बेच कर जार रहे नाथू लाल पुत्र घीसा जाति खारोल निवासी गांव पोस्ट सातोलाव थाना सरवाड जिला अजमेर हाल किरायादार श्री कैलाष माली का मकान गली नं. 7 न्यू गोविन्द नगर थाना रामगंज जिला अजमेर के ठेले पर पडे गल्ले को दो व्यक्ति लाल प्लसर पर आये व रूप्ये से भरे गल्ले को उठा कर ले गये। नाथू लाल ने पल्सर मोटरसाईकिल का पीछा किया व एक मुल्जिम को पकड लिया, दुसरा व्यक्ति गल्ला लेकर मोटरसाईकिल पर फरार हो गया। मौके पर पब्लिक की सहायता से मुल्जिम रीकाद खान उर्फ कालू निवासी सोमलपुर को पकड लिया व पुलिस को सुपुर्द कर दिया। भागने वाले व्यक्ति फैजान खान निवासी सोमलपुर था। लूट का प्रकरण दर्ज कर मौके पर पकडे गये मुल्जिम रिकाद खान उर्फ कालू से चूनाराम आईपीएस सीओ दक्षिण अजमेर के नेतृत्व मे पुछताछ शुरू की गयी। रिकाद खान ने अपने गांव के 7-8 व्यक्तियों को इस तरह की छीना झपटी, चैन तोडना, पर्स छीनना, मंदिरों के दान पात्र तोडना आदि की गैंग होना बताया। गैंग के अन्य सदस्य क्रमषः- 1- इमरान पुत्र बाबू खान जाति चीता उम्र 20 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज जिला अजमेर 2- मेहरबान खान पुत्र शौकीन फौजी जाति चीता उम्र 18 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज जिला अजमेर 3- करामात पुत्र बाबू जाति मेहरात उम्र 20 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज जिला अजमेर 4- फैजान खान पुत्र अल्लाद्वीन खान जाति चीता उम्र 19 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज जिला अजमेर 5- समसुद्वीन पुत्र मिठूखान जाति चीता उम्र 20 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज जिला अजमेर को दस्तयाब कर पुछताछ की गयी। गैंग के सदस्यों की निषादेही से ऐसी वारदातों मे प्रयोग मे लायी जाने वाली दो लाल रंग की पल्सर व एक सीडी डॉन डिलक्स मोटरसाईकिल व एक चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद की गयी। गैंग ने शहर अजमेर व आस पास के थानो मे करीबन 15 वारदातें पर्स छीनना, मोबाईल छीनना, चैन तोडना व दान पात्र तोडना की स्वीकार की है।
अज्ञात जहरीली वस्तु खाने से वृद्व की मौत
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र जवाहर की नाडी मे मनजीत सिंह पुत्र श्री नत्था सिंह जाति सिख उम्र 62 साल निवासी 556/11 जवाहर की नाडी थाना रामगंज अजमेर की अज्ञात जहरीली वस्तु का सेवन करने से मौत हो जाने पर मर्ग नं0 24/16 धारा 174 जाफौ मे दर्ज की गई।

अवेध डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस थाना पीसांगन में ईतला मिली की एक मारुती कार जिसका रंग सिल्वर जिसके नंबर एच.आर 06 टी 0928 जो नांकाबंदी तोडकर भागी हैं जिसमे दो व्यक्ति बैठे हुए है जो संदिग्ध हे । आदि कंट्रोल की ईतला पर थानाधिकारी व हैड कानि अहमद ,कानि रामकुवार, कानि संजय सिह ,कानि. सन्नी कांवत के मय जीप सरकारी मय चालक कानंसिह के रवाना होकर ग्राम भांवता पहुंच अजमेर से आने वाले रास्ते पर नांकाबंदी की । दौराने नांकाबंदी रात्री मे एक कार आती हुई दिखाई दी जिसने अचानक पुलिस जाप्ते को देखकर चालक ने हडबडाहत मे भगाने की कोषिष की कार पंेड से टक्कराकर रुक गयी रुकते ही आगे बैठे दोनो व्यक्तिी उतरे जिसमे से एक को पकड लिया व एक अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया पकडे गये ने अपना नाम पता सुखविन्दर सिह पुत्र सिगारा जाति जटसिख उम्र 65 साल निवासी मं. नं. 24 मौहल्ला सलेमपुरा वार्ड नं. 09 चीका पुलिस थाना गुला जिला कैथल हरियाणा बताया । अवैध डोडा चूरा जब्त किया जाकर मुल्जिम को गिरफतार किया जाकर व कार को जब्त किया जाकर । रवाना होकर थाने पहुंच मुकदमा नंबर 99/16 धारा 8/15 एन डी पी एस एक्ट मे दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 01, कुल 01, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, कूल 510 मे एक्ट मंे थाना, कूल 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, मसूदा 02, सरवाड 01,कुल 03,
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, मसूदा 01, कुल 01,
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, पीसांगन 01, कुल 01,
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!