मीनू स्कूल ने धूम धाम से मनाया 70 वॉ स्वतन्त्रता दिवस

वृक्षा रोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का सन्देष
IMG_0520दिनांक 15 अगस्त 2016: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था चाचियावास द्वारा संचालित मीनू स्कूल के बच्चों ने 70 वॉ स्वतन्त्रता दिवस धूम धाम व हर्सोल्लास से मनाया।
संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक के अनुसार मीनू स्कूल के दिव्यांग व सामान्य बच्चों ने राउण्ड टेबल क्लब अजमेर एवं रूट क्लब अजमेर के पदाधिकारियों के साथ ध्वजारोहण कर 70 वॉ स्वतन्त्रता दिवस मनाया। बच्चों ने देष भक्ति तरानों पर सम्मिलित नृत्य प्रस्तुतियॉ देकर सभी का मन मोहा। विषेष षिक्षा के प्रषिक्षणार्थियों ने फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, हम इण्डिया वाले एवं वन्दे मातरम गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। मीनू स्कूल के बच्चों ने मन ”चंगा तो कठौति में गंगा“ षीर्षक नाटक का मंचन कर देष भक्ति का सन्देष दिया। कार्यक्रम के दौरान राउण्ड टेबल अजमेर, रूट क्लब अजमेर एवं मीनू स्कूल के बच्चों ने वृक्षारोपण करके पर्यावरण बचाने का सन्देष दिया।
कार्यक्रम में राउण्ड टेबल अजमेर के अध्यक्ष प्रषान्त कुमार व सचिव वरूण कुमार तथा रूट क्लब अजमेर के सचिव महावीर शर्मा, संस्था के संस्थापक सागरमल कौषिक, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी की अपर्णा आदि विषिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने सभी का स्वागत कर संस्थागत कार्यों की जानकारी दी एवं केन्द्र प्रभारी तरूण शर्मा ने आभर व्यक्त किया। कार्यक्रम समन्वयक नानूलाल प्रजापति ने समारोह का संचालन किया एवं नेमीचन्द वैष्णव, भगवान सहाय शर्मा, अनुराग सक्सेना, ईष्वर शर्मा, लक्ष्मण सिंह चौहान, रामेष्वर प्रजापति एवं संस्था के समस्त स्टाफ ने सहयोग किया।

राकेष कुमार कौषिक
संस्था निदेषक

error: Content is protected !!