वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. तेला की सेवाएं अब मित्तल हॉस्पिटल में

सप्ताह के सातों दिन सुबह 9ः30 से दोपहर 1 बजे तक रहेगी उपलब्धता

वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र तेला को बुके भंेट करते हुए मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल
वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र तेला को बुके भंेट करते हुए मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल
अजमेर, 20 अगस्त। जानेमाने वरिष्ठ दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र तेला की नियमित सेवाएं अब मित्तल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर अजमेर में प्रारंभ हो गई हैं। डॉ. तेला सप्ताह में सातों दिन सुबह 9ः30 से दोपहर 1 बजे तक मित्तल हॉस्पिटल अजमेर में दंत रोगियों के लिए उपलब्ध होंगे।
एक सादा समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल ने बुके भेंट कर डॉ. तेला का मित्तल परिवार की ओर से स्वागत किया। हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. के. जैन ने इस अवसर पर हॉस्पिटल के चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराते हुए बताया कि वरिष्ठ दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र तेला ने किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ से अप्रेल 1975 में बी. डी. एस की डिग्री प्राप्त की है। डॉ. राजेन्द्र तेला विगत 41 सालों से अजमेर के केसरगंज क्षेत्र में तेला डेंटल क्लिनिक एण्ड रिसर्च सेंटर प्रा. लि. फर्म के प्रबंध संचालक के रूप में संभाग के दंत रोगियों को दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि डॉ. तेला अब सिर्फ मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर में ही अपनी नियमित सेवाएं देंगे। डॉ. तेला सप्ताह में सातों दिन सोमवार से रविवार तक दंत रोगियों के लिए उपलब्ध होंगे।
जैन ने बताया कि डॉ. तेला का अनुभव और शोध काफी वृहद है, जिसका लाभ मित्तल हॉस्पिटल से जुड़े रोगियों को मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि डॉ. तेला जयपुर डेंटल कॉलेज के मुख्य सलाहकार, इण्डियन डेंटल एसोसएशन, राजस्थान शाखा के पूर्व उपाध्यक्ष, इण्डियन डेंटल एसोसिएशन के आजीवन सदस्य, इण्डियन अकादमी ऑफ इम्पलान्ट डेन्टिस्ट्री के संस्थापक सदस्य, जर्नल ऑफ अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन के एडिटोरियल कॉर्डिनेटर रहे हैं। इन्टरनेशनल कॉलेज ऑफ डेन्टिस्ट्री, पीयरे फैचार्ड अकादमी, अकादमी ऑफ डेन्टिस्ट्री इन्टरनेशनल के फैलो भी रहे हैं। डॉ. तेला के शोध परख आलेख एवं पत्र अनेक राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं। डॉ. तेला की स्वयं की लिखी पुस्तक स्वास्थ्य दर्पण, दन्त सुरक्षा आदि के कई संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं।
कार्यक्रम में हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ. दिलीप मित्तल, मनोज मित्तल, सीओओ प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष श्याम सोमानी सहित हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!