रावत परिषद ने आरक्षण हेतु भरी हुंकार

चिन्तन बैठक व अभिनंदन समारोह सम्पन्न
04 jwj 02जवाजा । सम्राट पृथ्वीराज चौहान रावत परिशद राजस्थान द्वारा चिन्तन बैठक व अभिनंदन समारोह नीलकंण्ठ महादेव तीर्थ स्थल पर प्रदेषाध्यक्ष मदन सिंह शाहपुरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा कुल देवी मॉं आशापुरा के वन्दन से किया गया। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द सिंह सुरडिया ने सम्बोधन मे रावत समाज की एकता बनाने पर जोर दिया व एस बी सी में रावत समाज को आरक्षण दिलवानंे मांग की । प्रदेश प्रवक्ता सुनील चौहान ने रावत परिषद के उद्ेष्यों व आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
रावत महासभा की अजमेर संयोजक राजेन्द्र सिंह ने आरक्षण के लिए नरवर से दिवेर तक रावत समाज को एकजुठ होने का आह्वान किया। पूर्व अध्यक्ष व देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष बीरम सिंह ने समाज मे शिक्षा के प्रसार व नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने पर जोर दिया। परिषद के विधि प्रकोश्ठ प्रभारी भगवत सिंह पार्षद ने समाज बन्धुओं के आपसी विवाद थाने व कोर्ट मे ले जाकर स्थानीय स्तर पर परिषद द्वारा सुलझा कर समय व धन की बचत करने का आहवान किया। समारोह को एडवोकट टिकम सिंह चौहान शिक्षक नेता धन्नासिंह रावत, महामंत्री अशोक सिंह, युवा अध्यक्ष महेन्द्रसिंह अजमेर, पूर्व युवा अध्यक्ष डॅंूगरसिंह पंवार, रावत परिषद के उपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह, महासभा के उपाध्यक्ष किशोर सिंह सांॅगरवास आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री भगवान सिंह सुजावत ने किया। इस दौरान क्षैत्र में हुए शहीद देवीसिंह मडावर,छगनसिंह बडाखेडा को श्रदांजली दी गई।
युवा प्रतिभाओं का किया अभिन्नदन
समारोह में राज-रावत-राजपुत महासभा के युवा अध्यक्ष बलवीर सिंह रावत, छात्र संघ चुनाव में विजेता कल्पना रावत अजमेर, पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह रावत, इतिहास लेखक गोविन्द सिंह भागावड़, राजस्थान पुलिस में पदौन्नत उपनिरीक्षक विजयसिंह का रावत परिषद द्वारा अभिनंदन किया गया।

कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
रावत परिषद के प्रदेषाध्यक्ष मदन सिंह ने कार्यकारिणी विस्तार की प्रदेश व्यापि मुहिम के तहत ब्यावर विधान सभा अध्यक्ष पद पर जयसिंह कडीवाल, भीम विधान सभा अध्यक्ष एडवोकट चैन सिंह, महामंत्री नवलसिंह बाडिया श्यामा, उपाध्यक्ष कमल सिंह लबुरी, जवाजा संभाग अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह लोटियाना, टॉटगढ संभाग अध्यक्ष दिपक सिंह, उपाध्यक्ष जगदीश सिंह नरबदखेड़ा, अशोक सिंह राजियावास, संगठन मंत्री श्रवण सिंह दुर्गावास, चन्द्रपाल सिंह, धर्मे सिंह भाटियों का बाडिया को मनोनित किया गया। और ग्राम पंचायत अध्यक्ष आनन्दसिंह नरबदखेडा , ग्राम पंचायत अध्यक्ष बाबूसिंह जालिया, ग्राम पंचायत अध्यक्ष चन्द्रपालसिंह काबरा, ग्राम पंचायत अध्यक्ष अमरसिंह अमरपूरा, ग्राम पंचायत अध्यक्ष ऊमरावसिंह जवाजा।
इस अवसर पर जयसिंह कडीवाल ने समाज सेवा कार्य हेतु पूर्ण मनोयोग से समर्पित रहने का प्रण लिया। समारोह में रावत परिषद के सभी पदाधिकारियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
समारोह में उमडा रावत समाज का उत्साह
समारोह में शिक्षक नेता मोहन सिंह, बाबूसिंह बनेवडी, आनन्दसिंह नरबदखेड़ा, हरिसिंह, सुरज प्रताप सिंह राजियावास, सुरेन्द्रसिंह सदेरिया, आकाश सिंह रपट, शेखरसिंह,लक्ष्मणसिंह अध्यापक,िहम्मतसिंह मालातों की बेर, चन्दन सिंह रपट, रणजीत सिंह शाहपुरा, निखिल पाल सिंह उपसरपंच नून्द्रीमालदेव, अजीतसिंह, रतनसिंह अतीतमण्ड सरपंच, विजयसिंह, गोपालसिंह लोटियाना, पूरणसिंह अध्यापक, नारायणसिंह टोगी, रणजीतसिंह, प्रकाश सिंह बाडिया श्यामा, महेन्द्र सिंह पेन्टर प्रचार मंत्री प्रकाश सिंह राजियावास, पवन सिंह कोटडा, सहित अजमेर पाली भीलवाड़ा राजसमन्द जिले के सकेड़ो समाज बन्दुओं ने अपनी उपस्थिति दी।

2 thoughts on “रावत परिषद ने आरक्षण हेतु भरी हुंकार”

  1. बहूत अच्छा है साहब
    पर मेरा यह मानना है कि रावत समाज की बुराईयो को पहले दूर करना चाहिए
    जैसे ईसाईकरण रोकना है

Comments are closed.

error: Content is protected !!