अवैध शराब बेचते एक आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना सरवाड में गणपतलाल हेडकानि- मय कानि. छोटूलाल , कानि. कुशाल व जीप सरकारी चालक के वास्ते गस्त करता हुआ 12 मील चौराहा पहुंचा जहां पर मुखबीर खास ने गणपतलाल हेडकानि-को ईत्तला दी कि 10 मील शोकलिया चौराहा पर गजराज हरिजन नाम का व्यक्ति प्लास्टिक कट्टा मे अवैध देशी शराब के पव्वे भरकर राहगीरो को बेच रहा है। हमराही जाप्ता के रवाना होकर 10 मील शोकलिया चौराहा अजमेर रोड के पास पहुंचे जहां पर मुताबिक मुखबीर ईत्तला मुखबीर के एक व्यक्ति रोड के किनारे हाथ में एक प्लास्टिक का थैला वजनी लिये बैठा मिला जो बावर्दी पुलिस जीप को देखकर भागने लगा जिसको हमराही जाप्ता के घेरा देकर पकडा व नाम पता पुछा तो अपना नाम गजराज पुत्र शंकरलाल जाति हरिजन उम्र 35 साल निवासी रामसर पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर बताया। जिस पर हाथ में पकडा वजनी प्लास्टिक का थेला को चेक किया तो उक्त थेला में कुल 49 पव्वा प्लास्टिक देशी मदीरा सादा शराब के भरे मिले। जो उक्त देशी शराब का पव्वा बाबत उक्त गजराज को लाने ले जाने परिवहन करने कब्जे में रखने का परमिट या लाईसेन्स मांगा तो कोई परमिट या लाईसेन्स नही होना बताया जो उक्त शक्स गजराज का यह अपराध धारा 19/54 राज० आबकारी अधिनियम की हद में पहुंचने पर जरिये फर्दात अवैध शराब को कब्जा पुलिस लिया गया जो उक्त 49 पव्वा देशी शराब का भरे हुये निले रंग का ढक्कन बन्द शुदा जिन पर देशी मदीरा सादा शराब 50 यू.पी. 180 एम.एल. का लेबल चिपका हुआ है। मुल्जिम गजराज को जरिये फर्दात गिरफ्तार किया । आदि पर मुकदमा न० 267/16 धारा उपरोक्त में दर्ज किया गया।

शान्ति भंग के आरोप में पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. दिनेश पुत्र नोरतमल जाति रेगर उम्र 25 साल 2. दीपक उर्फ दीपचन्द पुत्र नोरतमल उम्र 29 साल 3. रवि उर्फ रोहित कुमार पुत्र बसन्त कुमार उम्र 22 साल 4 सुनील कुमार पुत्र बसन्त कुमार उम्र 23 साल समस्त जातियान रेगर निवासीगण हरराजपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर को 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना सरवाड में शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. महावीर पुत्र प्रहलाद जाति बागरिया उम्र 23 साल निवासी लल्लाई थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया

4/6 राज.ध्वनि प्रदूषण अधिनियम में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज में मुल्ज्मि रघुनाथ टेम्पू चालक द्वारा अस्पताल परिसर के पास बिना लाईसेंस व परमीट के टेम्पू मे तेज आवाज मे टेप बजाने के आरोप मे रघुनाथ पुत्र लक्ष्मण जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी सरगांव थाना किषनगढ जिला अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 243/16 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट मे दर्ज किया जाकर टेप मय स्पीकर व अन्य उपकरण जप्त किये गये है।

पुलिस थाना रुपनगढ में श्रवणराम हैड कानि. सरकारी अस्पताल कस्बा रुपनगढ पहुॅंचा उसी समय किषनगढ रोड की तरफ से एक ट्रेक्टर बिना नम्बरी मैषी फरगुषन 1035 डी आई बरंग लाल का चालक ट्रेक्टर मे लगी टेप को तेज व उॅंची आवाज मे मारवाडी गाना बजाता चलाता हुआ सरकारी अस्पताल के सामने आया। जिसको श्रवणराम हैड कानि. मय जाप्ता के ट्रेक्टर चालक को इषारा देकर ट्रेक्टर को रुकवाया टेप तेज आवाज मे बज रही थी। ट्रेक्टर के इजंन नम्बर ै324ठ 91384 व चेसिस नम्बर 343568 थे। चालक को नाम पता पुछा तो अपना नाम हजारी पुत्र सोनाराम जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी ग्राम भैरवाई थाना रुपनगढ होना बताया। चालक हजारी गुर्जर को टेप को तेज व उॅंची आवाज मे बजाने की परमीषन व लाइसेंस का पुछा तो नही होना बताया चालक हजारी गुर्जर का यह कृत्य जुर्म धारा 4/6 राज.ध्वनि प्रदूषण अधिनियम का दण्डनीय होने से टेप बरंग सफेद मय पेनड्राइव जिसमे गाने भरे है व दो स्पीकर लकडी के वास्ते वजह सबूत जरिए फर्द कब्जा पुलिस मे लिये गये। मुल्जिम हजारी गुर्जर को जरिए फर्द अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार किया गया। आदि पर मु.न. 131/16 दर्ज किया गया।

9/11 धूम्रपान अधि. में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में दिनेष पुत्र जगदीष जाति ब्राहम्ण उम्र 38 साल निवासी रामगढ थाना मसूदा अजमेर को मुकदमा नं. 204/16 धारा 9/11 धूम्रपान अधि. में गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 01, कुल, 01, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, मदनगंज 01, कूल 01, 510 मे एक्ट मंे थाना मसूदा 02, कूल 02, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना मसूदा 04, सरवाड 01, कुल 05,
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, सरवाड 01, कुल 01,
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना मसूदा 01, कुल 01,
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना मदनगंज 01, कुल 01,
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!