शांति भंग के आरोप में दो गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना अलवरगेट मेें अजमेर ने बताया सउनि रणजीत सिह परिवाद द्वारा श्री जगदीश प्रसाद निवासी जवाहर जादूगर बडी लाईन के पास की जांच कर रहा था की उसी समय श्री विनोद कुमार पुत्र श्री हुक्मचन्द्र जाति कोली निवासी 20 फुट रोड जवाहर जादूगर थाना अलवरगेट अजमेर उपस्थित आया तथा कहने लगा कि श्री जगदीश प्रसाद हमारे मकान पर कब्जा करना चाहता है तथा परिवादी कहने लगा की आये दिन हमारे साथ मारपीट करते है तथा कहा की यह लडाई झगडा करते है तथा मै आत्म हत्या कर लुगॉ जिनको तसल्ली देकर समझाईश की गई लेकिन नही समझे तथा आपस मे आवेश मे आकर लडाई झगडा करने लग गये तथा मरने मारने पर उतारू हो गये जिनको तसल्ली देकर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम जगदीश प्रसाद पुत्र श्री भौरालाल जाति कोली उम्र 60 साल निवासी 20 फिट रोड जवाहर जादूगर थाना अलवरगेट अजमेर व दूसरे ने अपना नाम विनोद कुमार पुत्र श्री हुक्म चन्द्र जाति कोली उम्र 42 साल निवासी 20 फिट रोड जवाहर जादूगर थाना अलवरगेट अजमेर का होना बताया जिनका उक्त कृत्य अपराध धारा 151 सीआरपीसी की हद मे पहुचने पर उक्त दोनो गैर सायलान को अपने सवैधानिक अधिकारो से अवगत कराते हुऐ माननीय न्यायालय के निर्देशो की पालना बाद अदम अदख्याल जमानत मौके पर ही गिरफतार किया गया समय रहते उक्त गैर सायलान को गिरफतार नही किया जाता तो अवश्य ही संज्ञेय प्रवृत्ति का जुर्म कर गुजरते गैर सायलान की बाद जामा तलाशी बंद हवालात किया जाकर मौजूदा सन्तरी के सुपुर्द किया गया।

आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना केकडी में ओमप्रकाश उप नि0(प्रो0) मय हमराही जाप्ता के कस्बा केकडी में मुताबिक ईतला के एक व्यक्ति सोनू उर्फ श्रवण पुत्र गोपाल जाति माली उम्र 20 साल निवासी काजीपुरा केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को बिना परमिट व लाईसेंस के शेर पंजा के घुमते हुए को गिरफ्तार किया गया। वापसी थाना पर मु0नं0 632/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।

राजकार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना केकडी में परिवादी सुभाष पुत्र प्रताप सिंह जाति मीणा निवासी पाडलीया थाना सावर जिला अजमेर हाल कनिष्ठ अभियंता एवीवीएनएल कादेडा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर जी.एस.एस. पर राजूलाल मीणा टी.एच. कादेडा के साथ प्रधान पुत्र देवीकिशन गुर्जर व कैलाश पुत्र देवी कीर निवासी कादेडा द्वारा दिनांक 15.09.16 को लगभग 7.40 पीएम पर आकर मारपीट कर राजकार्य में बाधा पंहुचाने सम्बन्धी रिपोर्ट पेश की। जिस पर प्रकरण सं0 633/16 धारा 332,353 आईपीसी में दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, कुल, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,मदनगंज 2, कूल 02 510 मे एक्ट मंे थाना, कूल 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना,अलवर गेट2, कुल 02
13 आरपीजीओ में थाना,,कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,,कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!