कल्पवृक्ष Foundation के द्वारा मानवाधिकार शिक्षण

img-20160928-wa0018दिनांक 28/9/2016 को कल्पवृक्ष Foundation के द्वारा मानवाधिकार शिक्षण संस्थान(IHRE) के सानिध्य में आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर रोड् के प्रांगण में कक्षा 6 से 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं को मानवाधिकारो के बारे में जागृति हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिस में मुख्य रूप से बच्चो के मौलिक अधिकारों के बारे में,बाल मजदूरी,पर्यावरण शिक्षा के बारे में अवगत कराया गया। जिस में कल्पवृक्ष Foundation की अध्यक्षा सरस्वती चौहान उपाध्यक्ष मोंटी राठौड़ संरक्षक पवन चौहान एवं योगेश बालम और मानवाधिकार शिक्षण संस्थान की राजस्थान प्रभारी याशिका शर्मा जी उपस्थित रही।

मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख वंदना नोगिया जी
अतिथि सहर खान जी एवं शाला की प्रधानाध्यापिका मधु कैलाश उपस्थित रही

मीडिया प्रभारी:- मोंटी राठौड़
9602807069

error: Content is protected !!