अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना नसीराबाद सदर में पर मै पॉचू लाल हैड कानि 112 मय कानि 1221 हीरा सिहं ,कानि 333 सुखपाल मय सरकारी जीप मय चालक श्री जतन कुमार मय बीट बैग के थाना से गष्त मे रवाना होकर गष्त करते हुये समय 7.00 पी.एम पर भवानी खेडा चौराया पर पहुंच कर नाका बन्दी वाहन चोरी की वारदात की रोकथाम हेतु शुरू की इसी दौरान समय 7.40 पी.एम पर मागलियावास की तरफ से एक व्यक्ति आया जिसको रूकने का ईषारा किया तो एक दम वापस मुड़ कर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पैर से विकलाग होने के कारण भाग नही सका. जिसको समय 7.50 पी.एम.पर पकड़ा व नाम पता पूछा तो अपना नाम अषोक सिहं पुत्र श्री महादेव जाति रावत उम्र 19 साल निवासी भवानीखेडा थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर बताया व भागने का कारण पूछा तो कोई संन्तोषप्रद जवाब नही दिया तथा यह शक्स बार बार अपनी पेन्ट की दाहिनी अन्टी को टटोल रहा था। इस जगह पर कोई कोई राहगीर उपस्थित नही है ऐसी सूरत मे हमराह जाप्ता के कानि 1221 हीरा सिहं, कानि 333 सुखपाल को गवाह बनाया गया व अषोक सिहं पर शक होने से हमराही पुरूष जाप्ता व मन हैड कानि ने अषेाक सिहं को तलाषी देकर मन पॉचू लाल हैड कानि 112 द्वारा श्री अषोक सिहं की तलाषी ली तो उसके द्वारा पहनी हुई पेन्ट की दाहिनी अन्टी मे एक गुप्ती मिली जिस पर गुप्ती का नाप किया तो गुप्ती धारदार नुकिली है जिसके धारदार फल की लम्बाई 15 से.मी. व हत्थे की लम्बाई 07 से.मी. हुई । कुल लम्बाई 22 से.मी हुई। उक्त गुप्ती को अषोक सिहं द्वारा अपने आधिपत्य मे रखने का लाईसैन्स व परमिट मागा तो नही होना बताया । इस प्रकार अषोक सिहं के द्वारा अपने कब्जे मे बिना लाइ्रसैन्स व परमिट के धारा दार गुप्ती रखना अपराध धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अपराध होने से गुप्ती को एक कपडे की थैली मे रख कर सील मोहर कर मार्का-ए’’ लगाया गया। धारा 41 क सीआरपीसी प्रावधानो की पालना करते हुए अभियुक्त अषोक सिह को धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अपराध मे जरिये फर्द जुदागाना गिरफतार किया गया। मौके पर फर्द जप्ती गुप्ती व फर्द गिरफतारी तैयार की जाकर सभी के हस्ताक्षर कराये व नमूना सील फर्द पर अंकित की गयी व वापस मुकदमा नम्बर 342/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट अनुसंधान सउनि श्री शंकर लाल के जिम्मे किया गया

एक स्थाई वारंटी गिरफतार
पुलिस थाना केकडी में आज दिनांक 06.10.16 को श्री सम्पतराज हैड कानि0 1669 मय हमराही कानि0 2237 श्री रूपनारायण, कानि0 2130 श्री रामलक्ष्मण के न्यायालय श्रीमान एसीजेएम नं0 2 केकडी जिला अजमेर द्वारा कोर्ट केस नं0 540/15 (252/07) मु0नं0 150/07 पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर में जारी शुदा वारंटी श्री हंसराज पुत्र श्री रामलाल जाति बैरवा उम्र 25 साल निवासी अजगरा पुलिस थाना सरवाड जिला अजमेर को ग्राम अजगरा से गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।

185 की कार्यवाही में सात आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में हाजा पर पिछले 24 घण्टो दिनांक 5.10.16 को 1. श्री लेखराज पुत्र श्री रणजीत जाति जाट उम्र 25 साल निवासी बेगलियावास थाना मसूदा अजमेर 2. श्री मुकेश पुत्र श्री मांगी लाल जाति जाट उम्र 23 साल निवासी बेगलियावास थाना मसूदा अजमेर 3. श्री सुरेश पुत्र श्री गोपी लाल जाति रेगर उम्र 22 साल निवासी मसूदा थाना मसूदा अजमेर 4. श्री दीपेश कुमार पुत्र श्री घीसाराम जाति रेगर उम्र 25 साल निवासी मसूदा थाना मसूदा अजमेर 5. श्री ओमप्रकाश पुत्र श्री मगंला जाति रेगर उम्र 28 साल निवासी मसूदा थाना मसूदा अजमेर को धारा 510 आईपीसी में गिरफतार किया गया। व श्री महेन्द्र पुत्र श्री रामनाथ जाति जाट उम्र 40 साल निवासी बेगलियावास थाना मसूदा अजमेर को एमवीएक्ट 185 में गिरफ्तार किया गया। व एमवीएक्ट में 7 चालान किये गये।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही,मसुदा 7,मदनगंज 1,कुल 08 60 की कार्यवाही में थाना,मदनगंज 2,सरवाड 2,कूल 04 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना,मसुदा 7,कूल 07

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना नसीराबाद सदर 1,कुल 01

गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
स्थाई वारन्टी में थाना कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
13 आरपीजीओ में थाना,,कुल

error: Content is protected !!