दो जिंदा कारतूस सहित 9 व्यक्ति गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मदनगंज में पुलिस अधीक्षक अजमेर डा0 श्री नितिन दीप ब्लग्गन के निर्देशन मे चोरी एवं लूट की घटनाओ की रोकथाम व बदमाशो की धरपकड के निर्देशो के अपुरुप कार्यवाही करते हुए श्रीमान के कार्यालय की साईक्लोन सैल व मदनगंज थाना पुलिस टीम ने षडयंत्र रच कर डकेती की योजना बनाते एक जीप व एक लोहे की देषी पिस्टल व इस पिस्टल मे फायर करने वाले आज दिनांक 13.10.16 को 13.10.2016 को रात्री समय 12.15 एएम पर जेरिये मुखबीर खास थाना हाजा पर इतला मिली कि किषनगढ से जयपुर जाने वाले नेषनल हाइवे के पास ओम वाटिका के सामने अवाणा की पाल की तरफ जाने वाले रास्ते के पुलिया के पास 08-10 जवान हम उम्र व्यक्ति जिनके पास एक जीप है तथा इनके पास हथियार भी हो सकते है। ये सभी काफी समय से यहां हाइवे के आस पास घूम रहे है। अब पिछले कुछ समय से एक जगह पुलिया के पास इकटठे होकर बैठे है जो रात के समय कोई बडी लूूट पाट की घटना कर सकते है। इतला पर थाने से एस.आई हनुमान सहाय , एएसआई श्री मेहराम चौधरी, एएसआई श्री राजेष तिवाडी, श्री सतेन्द्र सिंह एचसी नम्बर 132 श्री जगमाल दाहिमा एच.सी 231 साईक्लोन सैल अजमेर, श्री रणवीर सिह कानि नम्बर 1379 साईक्लोन सैल अजमेर, श्री रूपनारायण कानि नम्बर 1599 श्री सीता राम कानि नम्बर 614,श्री हेम सिंह कानि नम्बर 746 मय सरकारी वाहन मय चालक सुभाष चन्द मय अनुसंधान बॉक्स मय प्राईवेट वाहन के थाने से समय 01.30 एएम पर कार्यवाही के लिये रवाना होकर समय करीब 01.50 एएम पर ओम वाटिका के सामने हाइवे से दक्षिण दिषा मे पुलिया के पास पहूचे जहॉं मुखबीर खास की सुचना अनुसार पुलिया के पास से अवाणा की पाल गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर अंधरे मे एक जीप खडी नजर आई तथा इसी जीप मे 05-06 आदमी बैठे व दो तीन आदमी खडे नजर आये। पुलिस जाप्ता द्वारा सभी लडको को चारो तरफ से घेरकर जीप मे बैठे व जीप के पीछे खडे लडको को पकडा तो जीप मे सवार व बहार खडे कुल 09 लडके मिले जिन सभी को ज्यो का त्यो बैठे रहने की हिदायत कर सभी से रात्री के समय सुनसान जंगल मे हाइवे पर जीप लेकर खडे रहने के कारण बाबत पूछा तो सभी ने अपने आप को फाईनेस का काम करने वाले बताते हुुये रात के समय बकाया फाईनेस की गाडियो को पकडना बताया। इनके पास खडी जीप जिस पर कोई नम्बर अंकित नही होकर बिना नम्बरी होने से जीप के कागजात पेष करने के लिये कहने पर सभी ने इस जीप के कागजात स्वयं के पास नही होना बताते हुये तरह तरह के बहाने करने लगे तथा रात्री के समय हाइवे पर सुनसान जंगल मे खडे होने व जीप के बारे मे कोई संतोषप्रद जबाब नही देने कें कारण व पुर्व मे इनकी तस्दीक के लिये भेजे गये श्री रामपाल एसआई के बताये अनुसार पहले ये सभी हाइवे पर डकैती की योजना बनाने सम्बधित इन सभी की बात तस्दीक होने पर मुल्जिमान 01 श्री धर्मा उर्फ धर्म राज पुत्र श्री ष्योजी राम जाति जाट उम्र 19 साल निवासी कालीडुगरी थाना गांधीनगर जिला अजमेर 2 मनोज पुत्र करन राम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी रोडू भामास थाना जसवन्तगढ जिला नागोर 3 श्री धनराज पुत्र श्री उगमा राम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी दादिया थाना अंराई जिला अजमेर 4 श्री षाकिर पुत्र श्री निजामुदीन जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी सुरसुरा थाना रूपनगढ जिला अजमेर, 5 सतीष पुत्र श्री गोपाल जाति प्रजापत उम्र 21 साल निवासी सुरसुरा थाना रूपनगढ जिला अजमेर, 6 श्री युनूस पुत्र श्री लाल मोहमद जाति पठान मुसलमान उम्र 30 साल निवासी षेरानी आबाद थाना खुनखुना जिला नागोैर, 7 श्री रजाक मोहमद उर्फ मोटु पुत्र श्री इब्राहीम खान जाति देषवाली मुसलमान उम्र 26 साल निवासी नरेना थाना नरेना जिला जयपुर, 8 श्री विक्रम पुत्र श्री जगदीष राव जाति राव उम्र 21 साल निवासी मालियो की ढाणी थाना गांधीनगर जिला अजमेर 9 श्री पप्पू उर्फ नरेन्द्र पुत्र श्री रामेष्वर लाल जाति कुमावत उम्र 28 साल निवासी सिलोरा थाना किषनगढ जिला अजमेर बताया। उक्त सभी व्यक्ति हम उम्र जवान होकर रात को नेषनल हाइवे पर अंधरे मे जंगल मे खडे मिलने से पृथक- पृथक तसल्ली से तलाषी ली गई तो श्री धर्मा उर्फ धर्म राज पुत्र श्री ष्योजी राम जाति जाट उम्र 19 साल निवासी कालीडुगरी थाना गांधीनगर जिला अजमेर के पास एक लोहे की देषी पिस्टल व इस पिस्टल मे फायर करने वाले दो जिन्दा कारतुस मिले जिनको कब्जे पुलिस मे लिया गया। बिना नम्बरी जीप को अच्छी तरह से चैक किया गया तो जीप मे एक प्लास्टिक व एक सुत की रस्सी इस प्रकार कुल दो रस्सी मिली जिनको कब्जे पुलिस मे लिया गया। इस प्रकार उक्त सभी 09 व्यक्ति रात के समय सुनसान जंगल मे बिना नम्बरी जीप इजिन नम्बर ळस्ठ1भ्48908 चैसिस नम्बर ड।1।भ्2ळस्ज्ञठ1भ्43210 जो संम्भवत चोरी की है, को लेकर देषी पिस्टल मय कारतुस के रात के समय डकैती की योजना बनाते पाये जाने से इन सभी का यह कृत्य अपराध धारा 399, 400, 401, 402, 411, 414 120बी आईपीसी व 03/25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 286/16 दिनांक 13.10.16 दर्ज किया जाकर अनुसंधान मन पु.नि. हरिराम कुमावत द्वारा किया जा रहा है।

शंाति भंग के आरोप में छः आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में मुल्जिम 1 बन्ना पुत्र श्री रामकरण जाति गुर्जर उम्र 40 साल, 2 श्योराज पुत्र श्री रामचन्द्र गुर्जर उम्र 30 साल , 3 किषनलाल पुत्र रामचन्द्र गुर्जर उम्र 45 साल , 4 प्रहलाद पुत्र रामधन गुर्जर उम्र 22 साल , 5 रामधन पुत्र रामचन्द्र जाति गुर्जर उम्र 55 साल , 6 सांवरलाल पुत्र श्री कालू जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासीगण फतेहगढ थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही,,कुल 60 की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 1,कूल 01 ,510 की कार्यवाही में थाना ,207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना,,कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना,मदनगंज 2,सरवाड 6,कुल 08
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना,,कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, ,कुल
स्थाई वारन्टी में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना,,कुल

error: Content is protected !!