मोटर साइकिल चोर पकडा गया

apradh samacharपुलिस थाना रूपनगढ में डॉ. नितिन दीप ब्लग्गन पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर ग्रामीण व श्रीमान वृताधिकारी महोदय वृत किषनगढ जिला अजमेर के निर्देषानुसार मोटर साईकिल चोर गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त घटना का खुलासा पुलिस टीम श्री दिनेष कुमार उ. नि. थानाधिकारी मय श्री अरविन्द कुमार स.उ.नि, श्री नारायण सिंह कानि 1003, श्री रामपाल कानि 1908 द्वारा किया गया। दर्ज रहे कि दि. 07.09.16 को थाकणो की ढाणी रूपनगढ से अज्ञात चोर मुस्तगीस सर्वेसर जाट के मकान के अन्दर खड़ी मोटर साईकील चोरी कर ले गया था। जिस पर मु.न. 132/16 धारा 379 आई पी सी में दर्ज किया गया। दौराने अनुसंधान आज दिनांक 14.10.16 को द्वौराने नाकाबंदी शख्स अषोक बागरिया पुत्र बजरंग जाति बागरिया उम्र 20 साल निवासी धुनका बास थाना लोसल जिला सीकर मय मोटर साईकील के मिला, जिससे पुछताछ की गई व मोटर साईकील के कागजात मांगे तो चोरी की होना बताया व पुछताछ करने पर बताया कि उक्त मोटर साईकील मैंने एक माह पूर्व थाकणो की ढाणी रूपनगढ से चोरी की थी, जिस पर मुल्जिम अषोक बागरियो को मुकदमा हाजा में गिरफ्तार किया व मोटर साईकील नम्बर हिरो स्पण्डर प्लस त्श्र.42.ैब्.4072 को बतौर वजह सबुत जब्त किया। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।

जुआ खेलते एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में रामेश्वरलाल ए.एस.आई. रामनिवास छोटूराम मय जीप सरकारी चालक के मय अनुसंधान बाक्स के वास्ते गस्त एवं जुरायम कन्ट्रोल हेतु थाना से रवाना होकर ईलाका गस्त करता हुआ दरगाह बाजार पहुंचा तो जहां पर मुखबीर खास मन ए.एस.आई. को सूचना दी कि मेहराज नाम का एक व्यक्ति स्टेट बैक के सामने रुपये का दाव लगा कर सट्टा की पर्चीया काट रहा है। ईतला मुखबीर खास ने दी है अतः हमराहीयान को सूचना से अवगत कराया गया व कानि० 1371 रामनिवास को स्वतन्त्र गवाह लाने हेतु रवाना किया गया जो थोडी देर में वापस आकर बताया कि कोई भी व्यक्ति कोर्ट कचहरी के चक्कर में गवाह बनने को तैयार नही है। अतः हमराहीयान मुलाजमानो में से कानि० 1371 रामनिवास कानि०2062 छोटूराम को गवाह मामूर कर समय 5.00 पी.एम. पर दरगाह बाजार से रवाना होकर समय 5.10 पी.एम. पर मुताबिक मुखबीर ईत्तला के स्टेट बैक के सामने पहुचा। जहां पर एक व्यक्ति रुपये का दाव लगा कर सट्टा पर्चीया काटता नजर आया। जो पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा तो ज्यों कि त्यों खडा रहने की हिदायत दी व हमराही जाप्ता के घेरा देकर रोका व नाम पता पूछा तो अपना नाम मेहराज पुत्र श्री अलाउद्वीन जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी वार्ड न० 12 भील बस्ती सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर बताया जिसके दाहिने हाथ में एक बाल पैन व एक सट्टा पर्ची जिस पर अकं 1ध्10, 2ध्30, 3ध्20, 8ध्30, 9ध्10, 16ध्20, 17ध्20, 19ध्10, 0ध्30, 7ध्20, 8ध्30, 4ध्40, 11ध्80, 12ध्10, 13ध्50, 14ध्10 व 15ध्10 बाल पेन से लिखे हुये है व पेन्ट की दाहिनी जेब में सट्टा पर्ची रकम 430 रुपये मिले जो उपरोक्त का यह कृत्य सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करना जुर्म धारा 13 आरपीजीओ की हद में पहुचने पर कुल रकम 430 रुपये व बाल पैन व सट्टा पर्ची को बतोर वजह सबुत जब्त कर खाखी लिफाफा में डालकर शील्ड मोहर कर मार्का ए अंकित किया गया। फर्द पर नमुना शील अंकित की गयी मुल्जिम मेहराज पुत्र श्री अलाउद्वीन जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी वार्ड न० 12 भील बस्ती सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर को जरिये फर्द गिरफ्तार के अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार किया गया। आादि पर प्रकरण संख्या नं. 320/16 दर्ज कर तफतीष शुरू की गई ।
आज दिनांक 14.10.16 को 1 शंकर पुत्र श्री कैलाष जाति खटीक उम्र 30 साल निवासी सरवाड, 2सांवरलाल पुत्र श्री प्रताप जाति रेगर उम्र 26 साल निवासी रैगरो का मौहल्ला सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 60 पुलिस एक्ट मे गिरफतार किया गया ।
आज दिनांक 14.10.16 को मुल्जिम नानू पुत्र श्री हीरालाल जाति बागरिया उम्र 30 साल निवासी सोमपुरा थाना सरवाड, को धारा 185 एमवी एक्ट मे गिरफतार किया गया।

शांति भगं के आरोप में एक गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में पिछले 24 घण्टो में को 1. श्री उगमसिंह पुत्र रतनसिंह जाति रावत निवासी रतनगढ थाना मसूदा थाना मसूदा अजमेर को 151 सी आर पी सी 2. श्री गोपाल सिंह पुत्र लादूसिंह जाति मेहरात उम्र 20 साल निवासी पीपली का बाडिया थाना मसूदा जिला अजमेर को 109, 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही सरवाड 2 मदनगंज 1,कुल 60 की कार्यवाही में थाना,सरवाड 3,मदनगंज 1,कूल ,510 की कार्यवाही में थाना ,मसुदा 2,207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना,,कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना,,कुल
13 आरपीजीओ में थाना,सरवाड 1,कुल 01

19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना,,कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, ,कुल
स्थाई वारन्टी में थाना कुल

error: Content is protected !!