नाबालिक बच्चों से काम कराने पर 2 दुकान मालिक गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना रामगंज में आशु स्वीटस चन्द्रनगर ब्यावर रोड अजमेर पर हस्तीमल पुत्र स्वी0 पुखराज जाति जीनगर उम्र 58 साल निवासी गांव दौलतगढ थाना आसींद जिला भीलवाडा हाल पुलिस निरीक्षक प्रभारी मानव तस्करी विरोधी ईकाई अजमेर द्वारा मय जीप जाप्ता के उक्त स्वीट दुकान कारखाने पर दबिष देकर दुकान मालिक आषु गुप्ता पुत्र अनुप गुप्ता उम्र 24 साल निवासी म0न0 33/बी चन्द्रनगर चुंगीनाका ब्यावर रोड अजमेर द्वारा अपनी उक्त दुकान कारखाने पर नाबालिक बालकों को काम कराते हुये पकडा जाने पर मुस्तगीस द्वारा उक्त आशु स्वीटस चन्द्रनगर ब्यावर रोड अजमेर के मालिक आषु गुप्ता पुत्र अनुप गुप्ता उम्र 24 साल निवासी म0न0 33/बी चन्द्रनगर चुंगीनाका ब्यावर रोड अजमेर के विरूद्व मु0न0 251/16 धारा 374 भादस एंव धारा 79 नवीन किषोर न्याय अधि.(बालको की देखरेख एंव सरक्षण) 2015 मे दर्ज करवाया जिसमे दुकान मालिक आषु गुप्ता पुत्र अनुप गुप्ता उम्र 24 साल निवासी म0न0 33/बी चन्द्रनगर चुंगीनाका ब्यावर रोड अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में आषु स्वीटस आबकारी के पास तारागढ रोड अजमेर पर हस्तीमल पुत्र स्वी0 पुखराज जाति जीनगर उम्र 58 साल निवासी गांव दौलतगढ थाना आसींद जिला भीलवाडा हाल पुलिस निरीक्षक प्रभारी मानव तस्करी विरोधी ईकाई अजमेर द्वारा मय जीप जाप्ता के उक्त स्वीट दुकान कारखाने पर दबिष देकर दुकान मालिक आषु गुप्ता पुत्र रामनारायण गुप्ता उम्र 48 साल जाति महाजन निवासी आषु स्वीटस आबकारी के पास तारागढ रोड अजमेर द्वारा अपनी उक्त दुकान कारखाने पर नाबालिक बालकों को काम कराते हुये पकडा जाने पर मुस्तगीस द्वारा उक्त आषु स्वीटस आबकारी के पास तारागढ रोड अजमेर के मालिक आषु गुप्ता पुत्र रामनारायण गुप्ता उम्र 48 साल जाति महाजन निवासी आषु स्वीटस आबकारी के पास तारागढ रोड अजमेर के विरूद्व मु0न0 252/16 धारा 374 भादस एंव धारा 79 नवीन किषोर न्याय अधि.(बालको की देखरेख एंव सरक्षण) 2015 मे दर्ज करवाया जिसमे दुकान मालिक आषु गुप्ता पुत्र रामनारायण गुप्ता उम्र 48 साल जाति महाजन निवासी आषु स्वीटस आबकारी के पास तारागढ रोड अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

धोखाधडी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में दर्ज मु0न0 174/16 धारा 420,406,120बी भादस मे आज दिनंाक 21.10.16 को मुल्जिम विकास झल्ली पुत्र सोमलाल जाति चमार (एससी) उम्र 27 साल निवासी गंडवा पुलिस थाना सदर फगवाडा तहसील फगवाडा जिला कपूरथला पंजाब हाल 772/13 नारीषाला के सामने टावर रोड सुभाषनगर अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

शान्ति भंग के आरोप में पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में मैना पत्नि शेतान सिंह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी कुषलपुरा थाना मसूदा अजमेर 2. निरमा पत्नि प्रेम जाति रावत उम्र 29 साल निवासी कुषलपुरा थाना मसूदा अजमेर 3. भवरी पत्नि राजेष जाति रावत उम्र 45 साल निवासी कुषलपुरा थाना मसूदा अजमेर 4. जीवण सिंह पुत्र नारायण जाति रावत उम्र 42 साल निवासी कुषलपुरा थाना मसूदा अजमेर 5. मुकेष पुत्र सोहन जाति रावत उम्र 23 साल निवासी कुषलपुरा थाना मसूदा अजमेर को धारा 151 जा फौ में गिरत्तार किया गया।

पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा करने वाले को शांति भंग में किया गिरफ्तार
पुलिस थाना कोतवाली में शुक्रवार को सीसोटार थाना सिकन्दरपुर जिला बलिया उत्तर प्रदेष निवासी रामप्रसाद (56) को शांति भंग में गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया गया।रामप्रसाद (56) ने रामगोविन्द पाल से उसकी बहन का जीएनएम में एडमिषन करवानें के नाम पर लिये गये 60000/- रू नहीं लौटाने व रामगोविन्द पाल द्वारा पैसे मांगने पर धमकानें व लड़ाई झगड़ा करने लगा जिसको कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।

जुआ खेलता तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना नसीराबाद सिटी मे सउनि प्रेमसिह धीरज कुमार दीपसिह मय सरकारी वाहन पुलिस थाना नसीराबाद सिटी द्वारा शेखर पुत्र चेतन जाति रेगर उम्र 22 साल निवासी मं नं 1722 गाडी मोहल्ला नसीराबाद को धारा 13 आर पी जी ओ मे मुकदमा नं 153/16 धारा 13 आर पी जी ओ मे दर्ज कर अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस थाना मसुदा में सउनि प्रेम कुमार मय जाप्ता पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर ने दौराने गस्त व टास्क कार्यवाही के दौरान सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 1. बाबु पुत्र बादर जाति मेहरात उम्र 26 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी मसूदा थाना मसूदा अजमेर 2. विक्रम पुत्र सुलतान जाति मेहरात उम्र 27 साल निवासी हिमता रूपारेल थाना ब्यावर सदर अजमेर को धारा 13 आर पी जी ओ में गिरफ्तार किया जाकर जुआ रकम 490 रूपये व ताश पत्ती को जप्त की जाकर प्रकरण सं 241/16 धारा उपरोक्त में दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 60 की कार्यवाही में थाना,मदनगंज 2,श्रीनगर 2, कूल 04 व
षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना,कोतवाली 1,मसुदा 5,कुल 06
8/20 एनडीपीएस एक्ट में थाना कुल
19/54 आबकारी एक्ट में थाना, रामगंज 1,कुल 01
13 आरपीजीओ मंे थाना,नसीराबाद सदर 1,मसुदा 2,कुल 03

error: Content is protected !!