ग्राम पंचायत सुहावा व मालपुरा में आयोजित हुए शिविर

beawar-samacharब्यावर, 9 दिसम्बर। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत सुहावा व मालपुरा में आयोजित शिविर में जनकल्याण के कई महत्वपूर्ण कार्य हुए।
सुहावा के शिविर में हुए कार्य
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार ग्राम पंचायत सुहावा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में 14वें वित्त आयोग के तहत 3 कार्य साढे़ 12 लाख रूपये एवं 5वें राज्य वित्त आयोग के तहत 3 कार्य 12 लाख रूपये के स्वीकृत किये गए। इसी प्रकार 11 राजस्व प्रकरणों के आवेदन प्राप्त हुए, 12 हैण्डपम्प मरम्मत , 10 जन्म प्रमाण पत्रा, 3 मृत्यु प्रमाण पत्रा, 4 अदेयता प्रमाण पत्रा, एमजेएसए के तहत 10 पौधारोपण, 10 टन ठोस कचरे का निस्तारण, आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु 70 खिलौने, 50 यूनीफार्म प्राप्त, 155 रोगियों को परार्मश व चिकित्सा, 150 निशुल्क जांचें, 1 रोगी रैफर, 22 मिट्टी के नमूने जांच हेतु प्राप्त, 37 भामाशाह नामांकन, 350 को भामाशाह योजना की जानकारी दी, फव्वारा संयंत्रा के 2 आवेदन प्राप्त, 120 पशुओं का टीकाकरण, 67 पशुओं को दवा वितरण, भामाशाह पशुबीमा योजना के तहत 37 के बीमा प्रस्ताव तैयार हुए, विशेष योग्यजन पेंशन के 2 आवेदन प्राप्त, विद्युत संबंधी शिकायतों के 6 प्रकरण प्राप्त, आयुर्वेद विभाग द्वारा 104 दवा वितरण व परार्मश के साथ राज्य सरकार की आंचल प्रसुता योजना की जानकारी आदि से संबंधित कार्य हुए। इस मौके पर प्रधान गायत्रा देवी रावत, उपप्रधान पदमसिंह, समाजसेवी नरेन्द्र सिंह रावत, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि मौजूद थे।
मालपुरा के शिविर में हुए कार्य
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार ग्राम पंचायत मालपुरा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में 15 नामान्तरणकरण, 20 राजस्व रिकार्ड की प्रतियां दी, 8 हैण्डपम्प मरम्मत , 10 जन्म प्रमाण पत्रा, 5 मृत्यु प्रमाण पत्रा, 2 अदेयता प्रमाण पत्रा, एमजेएसए के तहत 10 पौधारोपण, ठोस कचरे का निस्तारण, आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु 60 खिलौने, 90 यूनीफार्म प्राप्त, 111 रोगियों को परार्मश व चिकित्सा, 60 निशुल्क जांचें, 12 मिट्टी के नमूने जांच हेतु प्राप्त, 120 पशुओं का टीकाकरण, 38 पशुओं को दवा वितरण, भामाशाह पशुबीमा योजना के तहत 35 के बीमा प्रस्ताव प्राप्त हुए, विद्युत संबंधी शिकायतों के 9 प्रकरण प्राप्त, आयुर्वेद विभाग द्वारा 80 रोगियों को दवा वितरण व परार्मश आदि से संबंधित कार्य हुए। इस मौके पर विधायक श्री शंकरसिंह रावत, प्रधान गायत्रा देवी रावत, समाजसेवी नरेन्द्र सिंह रावत, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं आमजन मौजूद थे। –00–

error: Content is protected !!