163253 लाख के विकास कार्यो के बजट पर विभाग वार हुई चर्चा

आधी-अधूरी जानकारी के साथ उपस्थित होने वाले विभागीय अधिकारियों को जिला प्रमुख ने लगाई लताड़। जिला परिषद सदस्यों के सवालों के जवाब नही देने पर जताई नाराजगी।

zp-ajmer-1अजमेर 15 दिसम्बर। जिला आयोजना समिति की वर्ष 2016-17 में करवाये गए विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में टालमटोल करने वाले विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए आगामी बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ ही उपस्थित होने के निर्देश दिये। गुरूवार को जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गयी।
एकीकृत जिला वार्षिक विकास योजना में जिले के सभी विभागों द्वारा 16.32 अरब राशि का व्यय प्रस्तावित किया गया है। जिले को आवंटित बजट 13.55 अरब में से सभी विभागों द्वारा माह नवम्बर तक 9.92 अरब राशि का व्यय किया गया है। जिला आयोजना अधिकारी बीना वर्मा द्वारा वर्ष 2016-17 में कराये गए विकास कार्यो की विभाग वार प्रगति से अवगत कराते हुए जिले में 20 विभागों के विकास कार्यो की प्रस्तावित बजट राषि 163253 लाख के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में जिला परिषद सदस्यों द्वारा विभागीय अधिकारियों को किये गए सवालों के जवाब नही देने पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने नाराजगी जताते हुए बिना तैयारी के बैठक में उपस्थित होने वाले विभागीय अधिकारियों को जमकर लताड़ लगायी, साथ ही पूर्ण तैयारी एवं जानकारी के साथ ही आगामी बैठक में उपस्थित नही होने के निर्देश भी दिये। बैठक में जिला आयोजना अधिकारी बीना वर्मा द्वारा वर्ष 2016-17 में कराये जाने वाले विकास कार्यो के प्रस्तावित बजट के योजनावार मद के बारे में विभाग वार अवगत कराते हुए चर्चा की गयी। बैठक में चिकित्सा, षिक्षा, जलदाय, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, यातायात विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबधित वित्तिय एवं भौतिक रिपोर्ट के बारे में चर्चा की गयी। आयोजना समिति की बैठक में अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथूर, जिला आयोजना अधिकारी बीना वर्मा सहित जिला परिषद सदस्य, विकास अधिकारी एवं जिले के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने चर्चा के दौरान अनुपस्थित रहने वाले विभागों के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवायी करने के निर्देश भी दिये है।
जिले के विकास कार्यो के लिए इन विभागों के बजट पर हुई चर्चाः- जिला आयोजना समिति की बैठक में वर्ष 2016-17 में प्रस्तावित विकास कार्यो के वित्तिय एवं भौतिक प्रगति को लेकर कृषि विभाग 3953 लाख, उद्यान विभाग 523 लाख, भूं-सरक्षण विभाग 1920 लाख, पशुपालन एवं मतस्य विभाग 457 लाख, उर्जा विभाग 9613 लाख, जलदाय विभाग 14769 लाख, षिक्षा विभाग 30177 लाख, चिकित्सा विभाग 12831 लाख, ग्रामीण विकास विभाग 23754 लाख, पंचायतराज विभाग 21608 लाख, मिड डे मिल 2469 लाख, उद्योग विभाग 204 लाख, सार्वजनिक निर्माण विभाग 12606 लाख, आईसीसीडीएस विभाग 3301 लाख, महिला विकास अभिकरण 156 लाख, नगरीय एवं शहरी विकास 6737 लाख, वन विभाग 393 लाख, समाज कल्याण विभाग 15602 लाख, जनवितरण प्रणाली 1046 लाख, पर्यटन विभाग 173 लाख, जनजाति क्षेत्र विकास 76.34 लाख, जलसंसाधन विभाग 749 लाख एवं राजस्थान कौषल आजिविका विकास निगम 126 लाख के बजट पर चर्चा की गयी।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!