ग्रुप केन्द्र-दो, सीआरपीएफ कैम्प में दिव्यांग बच्चो के लिए मेडिकल कैम्प आयोजित

dsc_0161अजमेर। फॉय सागर रोड स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के गु्रप केन्द्र-दो में क्षेत्रिय कावा समिति, ग्रुप केन्द्र-दो, केरिपुबल, अजमेर की ओर से ग्रुप केन्द्र-प्रथम एवं द्वितीय के दिव्यांग बच्चों (षारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चो) एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिये मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, उक्त मेडीकल कैम्प मंे ग्रुप केन्द्र-प्रथम एवं द्वितीय से आये कुल 27 दिव्यांग बच्चों का उपस्थित डॉर्क्टस की टीम द्वारा परीक्षण किया गया एवं उन्हें दवाईया वितरित की गई, साथ ही बच्चों के विकास, उनके अधिकारों एवं राज्य व केन्द्र सरकार से उन्हें मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सहायताओं के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री संजय सावलानी Dr. Lal Jhathani, Dy. Director, CM & HQ, Dr. Deepka Vijay, Dr. Mahima Agarwal, Asstt. Professor जे.एल.एन. हॉस्पीटल अजमेर, तथा डा. रंजीता कर राठौड़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी(एस0जी0), ग्रुप केन्द्र-दो, अजमेर एवं कावा अध्यक्षा श्रीमती विनिता डौंढियाल, श्रीमती प्रेमलता कोहली, रेंज अजमेर, श्री अरूण कुमार मीना, कमाण्डेंट, श्री के.सी. निर्मल, श्री बी.एल.मीना, उप कमाण्डेंट, एवं ग्रुप केन्द्र-दो के सभी राजपत्रित अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण, जवानों, महिलाओं एवं दिव्यांग बच्चो के परिवारजनों ने उक्त कार्यक्रम मे बढचढ कर हिस्सा लिया जिससे उक्त मेडिकल कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ।

error: Content is protected !!