भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर के वैज्ञानिकों ने संस्कृति द स्कूल में दिया व्याख्यान

dsc06837अजमेर 21 दिसम्बर 2016। मानव सभ्यता से घर्म , ज्ञान और विज्ञान में अस्तित्व के प्रश्नचिन्ह् को हम भ्रामक तरीके से सुलझाने की कोशिश करते है किन्तु यदि सभी घटनाक्रमों में हम विज्ञान के तथ्यों को स्वीकार करें तो प्रतीत होगा कि विज्ञान अंधविश्वास से बहुत परे है।
खगोल विज्ञान को अंधविश्वास के दृष्टिकोण से नही खगोलिय घटनाचक्र के रूप में देखना चाहिए।
उक्त विचार भाभा एटॅामिक रिसर्च सेन्टर के सीनियर साइस्टिस्ट संतोष टाकले ने संस्कृति द स्कूल में अपने व्याख्यान के दोरान छात्रों व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए ब्रहमाण के बारे में जानकारी दी व उन्होनें पृथ्वी का जन्म व हमारी आकाशगंगा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की , उन्होंने ब्रहमाण से जुड़े विभिन्न तथ्यों को विस्तार से समझाया व उनका मानव जीवन में महत्व बतलाया।
स्कूल के प्राचार्य ले.कर्नल ए . के त्यागी ने सीनियर साइस्टिस्ट संतोष टाकले का स्वागत किया व सीनियर कार्डीनेटर हरदीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया व उनके द्वारा दी गई जानकारी को महत्वपूर्ण बताया।

PRAMILA SRIVASTAVA

error: Content is protected !!