मातृशक्ति ने बच्चों को दिए संस्कार

dscn1084ब्यावर, 2 जनवरी। मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की ओर से आयोजित प्रेरणा 2017
बाल संस्कार कार्यशाला सोमवार को मोतीपुरा बाडिय़ा स्कूल में प्रारंभ हुई।
विहिप जिलाध्यक्ष नितेश गोयल व मातृशक्ति जिला प्रभारी अर्चना लोहिया ने
सरस्वती पूजन कर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता
डॉ.उमा जिंदल ने बच्चों को भारतीय संस्कृति की जानकारी देते हुए राम और
कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। उन्होंने कहा कि संस्कारों से
ही जीवन सफल बनता है। सभी बच्चे संस्कारवान बनें। राजेंद्र बाड़मेरा व
अंजू शर्मा ने हस्तलेखन सीखाया। ममता गुप्ता, अंजू गर्ग, नम्रता झंवर,
अंजू गोयल ने रोचक खेलों के जरिए बच्चों को खुश रहना सीखाया। कार्यशाला
में सुमित सारस्वत, मंजू भूतड़ा, सुरभि शर्मा, रेणुका जैथल्या, साधना
सारस्वत, रश्मि जैन, वैशाली जैन, उर्मिला असावा, गीता, पुष्पा, साक्षी,
आकांक्षा सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!