बच्चों ने भरे रंग, सुनाए दोहे

img_0139ब्यावर, 3 जनवरी। मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की ओर से आयोजित बाल कल्याण कार्यशाला के दूसरे दिन डॉ.सुलक्ष्मी माहेश्वरी ने कहा कि स्वस्थ व खुश रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग प्राणायाम व पौष्टिक आहार सेवन करने से जीवन निरोगी रहेगा। सभी को समय की पालना करनी चाहिए। जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए बौद्धिक के साथ शारीरिक विकास भी बेहद आवश्यक है। जिला प्रभारी अर्चना लोहिया ने बच्चों को माता-पिता की सेवा करने की शिक्षा दी। मंगलवार को बच्चों के लिए आशुभाषण व रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने भारत, तिरंगा, मयूर जैसे चित्रों में रंग भरकर खूबसूरत बनाया। राजेंद्र बाड़मेरा व अंजू शर्मा ने हिंदी लेखन सीखाया। अंजू गर्ग, सुरभि शर्मा व ममता गुप्ता ने रोचक खेलों से बच्चों का मनोरंजन करवाया। कार्यशाला में रेणुका जैथल्या, साधना सारस्वत, रश्मि जैन, मीना दूधानी ने सहयोग किया। बच्चों ने दोहे, कविता व देशभक्ति गीत भी सुनाए। कार्यक्रम में विमला डागा, सुमित सारस्वत, अंजना मूंदड़ा, डॉ.उमा जिंदल, उर्मिला असावा, अंजू गोयल, नम्रता झंवर, पुष्पा वर्मा, कविता, साक्षी, आकांक्षा सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!