महिला कांग्रेस द्वारा “थाली बजाओ मार्च” आयोजित

zzअजमेर शहर में नोटबंदी से हो रही परेशानियों के विरोध में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित “थाली बजाओ मार्च” में महिला कांग्रेस अजमेर अध्यक्ष सब खान के साथ शहर अध्यक्ष विजय जैन जी,पूर्व मंत्री नसीम जी,भटनागर मेडम ब्यावर से,प्रताप यादव जी, कपूर जी, कैलाश झालीवाल जी, बलराम जी, रागनी चतुर्वेदी,सुकेश कांकरिया जी,शेलेन्द्र अग्रवाल जी,बिंदल जी, टेपण जी, आई टी सेल प्रभारी अनुपम शर्मा जी, कमल गंगवाल जी, लोकेश शर्मा, राजकुमार गर्ग जी, अंकुर त्यागी जी, शमशुदिन जी, और बहुतायत संख्या में महिला कांग्रेस की नेत्रियों ने विरोध किया ।

error: Content is protected !!