शुभदा के विशेष बच्चो ने की दरगाह की जियारत

‘सबका मालिक एक’ कार्यक्रम की दूसरी कड़ी
img_2013अजमेर, 10 जनवरी 2017
शुभदा संस्था के ‘सबका मालिक एक’ कार्यक्रम के तहत आज स्पेशल बच्चों ने अजमेर में गरीब नवाज की दरगाह में जियारत की। ख्वाजा साहब की दरगाह पहुंचने पर सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, अंजुमन के ज्वार्इंंट सेक्रेटरी सैयद मुसब्बीर हुसैन और अंजुमन के सदस्य सैयद अली बदर ने बच्चों इस्तकबाल किया।
दरगााह में विशेष बच्चों को जब वजु करके दिखाया गया तो बच्चो उत्साहित हो उठे और उन्होने भी वजु किया। इसके बाद बच्चों की दस्तारबंदी की गई और उनसे जियारत करवाई गई। जब बच्चों को मन्नत के बारे में बताया गया तो विमंदित बच्चों ने मन्नत के धागे बांधे। शुभदा के विशेष बच्चों को अल्लाह ताला व गरीब नवाज के बारे में जानकारी दी गई और बहुत ही सरल शब्दों में दरगाह के महत्व को समझाया गया।
इस मुबारक मौके पर स्पेशल बच्चों ने दरगाह पर अकीदत के फूल चढ़ाए और चादर चढ़ाकर सजदा किया। इन स्पेशल बच्चों के लिए यह पहला अवसर था कि उन्होने दरगाह की जियारत की।
स्पेशल बच्चों के इस कार्यक्रम का संयोजन करने वाली शुभदा टीम में शाहीन, मीनू माथुर, हितेश झांकल तथा रानी माथुर शामिल थे।

अपूर्व
सी.ओ.ओ. शुभदा
Mob: 9460789744

error: Content is protected !!