महाराष्ट्र में भाजपा की विजय पर आतिषबाजी

IMG_20170225_135753आज दिनांक 25.02.2017 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की आवष्यक बैठक इन्डोर स्टेडियम में आयोजित की गई जिसमें केरल मे वामपंथियो द्वारा राष्ट्रवादियों व राष्ट्र भक्तो की हत्याओं व हिंसा के विरोध को लेकर आगामी 3 मार्च को सांय 5 बजे नयाबाजार चौपड़ पर जन बचाओं मंच अयजमेरू द्वारा आयोजित जनाक्रोष रैली व सभा को लेकर सहयोग देंगे साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय विस्तारक योजना को लेकर चर्चा हुई तथा महाराष्ट्र मे हुई भाजपा की विजय पर खुषी व्यक्त करते हुए अग्रसेन चौराहे पर आतिषबाजी की गई।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द यादव ने केरल मे हुए राष्टभक्तो पर हिंसा पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि केरल की वामपंथी सरकार जो कार्य कर रही है यह पूर्ण रूप से अनुचित है यह एक प्रकार से वहां पर राष्ट्रभक्तों का अस्तित्व समाप्त करने का सुनियोजित षड़यंत्र है जनाधिकार बचाओ मंच अजयमेरू द्वारा इस प्रकार की हिंसा व हत्याओं का विरोध किया जायेगा।
गत 2 वर्षो में ही 265 लोगों का संहार किया गया, राष्ट्रवादी संगठनों के बढते वर्चस्व को देखकर हमारे कार्यकर्ताओे की हत्या की जा रही है इसी को लेकर 3 मार्च सांय 5 बजे जनाक्रोष सभा में संयोजक के रूप में अधिक से अधिक भाजपा कार्यकर्ता व सहयोगी नया बाजार पहुंचे इसे लेकर सभी भाजपा पार्षद मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ को जिम्मेदारी दी गई यादव ने महाराष्ट्र व उडीसा निकायों मे भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देषभर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा का जनाधार बढ़ा है और इसके सकारात्मक परिणाम हमें उतरप्रदेष व बाकी सभी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेंगे साथ ही जो लोग नोटबंदी पर सवाल उठा रहे थे उन्हे महाराष्ट व उडीसा में हुई भाजपा ने यह तय कर दिया है कि लोग नोटबंदी के पक्ष में है और नोटबंदी से आतंकवाद पर रोक लगेगी। नयाबाजार चौपड़ पर आयोजित जनाक्रोष रैली व सभा में बूथ स्तर व समितियों तक की उपस्थित सुनिष्चित की इस हेतु रविवार को शहर की सभी मण्डल व मोर्चा की बैठक अपरान्ह 3 बजे होगी जिनमें बजरंग मण्डल रेम्बल रोड़, षिव मन्दिर, पृथ्वीराज मण्डल श्री वासुदेव देवनानी जी के निवास स्थान, दाहरसेन मण्डल सन्त कुटीर धर्मषाला, आर्दष मण्डल श्रीमती अनीता जी भदेल के निवास, झलकारी मण्डल श्रीमती अनिता जी भदेल के निवास, आर्य मण्डल श्रीमती अनिता जी भदेल के निवास पर होगी।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री रमेषी सोनी ने किया व आभार जिला उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य ने व्यक्त किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष विकास सोनगरा, सतीष बंसल, संजय खण्डेलवाल, संजय अरोड़ा, तिलक सिंह रावत, सम्पत भाटी, मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, बलराम कच्छावा, योगेष शर्मा, राजकुमार लालवानी, युवामोर्चा अध्यक्ष विनित पारीक, महिला मोर्चा अध्यक्ष रष्मि शर्मा, जिला मंत्री राजेष घाटे, दीपेन्द्र लालवानी, अमृत नाहरिया, विनोद कंवर, पार्षद अनीष मोयल, नीरज जैन, चंद्रेष सांखला, धमेन्द्र शर्मा, प्रकाष मेहरा, संतोष मोर्य, दुर्गाप्रसाद शर्मा, मोहन लालवानी, भवानी सिंह जैदिया, धर्मपाल जाटव, जिला सहसंयोजक मीडिया प्रकोष्ठ रचित कच्छावा, भवानी सिंह, राजीव भारद्वाज बगरू, कुन्दन नरूका, धर्मराज गौतम, रंजन शर्मा, महेन्द्र जैन मितल, गोविन्दराज, घीसुलाल माथुर, अषोक यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में तय किया गया कि जनाक्रोष रैली व सभा में भाग लेने वालों की सभी बूथ समितियों व सहयोगियों की सूची मंडल अध्यक्षगण 28 फरवरी तक जिलाध्यक्ष यादव को सौपेंगे।

अनीश मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी
शहर जिला अजमेर

error: Content is protected !!