आन्धियन में ज्योत जलायण वारा सिंधी…….

चेटीचण्ड पखवाडे महापर्व के सातवें दिन रंगारंग कार्यक्रम

252251अजमेर 25 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के सातवें दिन सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसायटी नाका मदार द्वारा पुज्य बहिराणा साहेब, सांस्कृतिक संध्या, भण्डारा व महाआरती का आयोजन सामुदायिक भवन मधुबन कॉलोनी में आयोजित किया गया। जिसमें संत महात्माओं का आशीर्वाद स्वामी बसंतराम सेवा ट्रस्ट के सांई ओमलाल निर्मलधाम झूला मोहल्ला के स्वामी आत्मदास प्राप्त हुआ व सांस्कृतिक कार्यक्रम मशहूर कलाकार घनश्याम भगत व मण्डली द्वारा प्रस्तुत किया गया।
संयोजक हरीश केवलरमाणी ने बताया कि स्वामी बसंतराम सेवा ट्रस्ट के सांई ओमलाल ने कहा है कि सिन्ध से समाज के परिवार अपना घर-बार छोड़कर खाली हाथ निकले थे और अब हिन्दूस्तान के प्रत्येक राज्यों में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी अलग अलग पहचान बनाये हुए है। हमें बड़ों से प्रेरणा लेकर जीवन में नये आयाम स्थापित करने चाहिए। इस अवसर पर निर्मलधाम झूला मोहल्ला के स्वामी आत्मदास ने भी अपना आशीर्वचन दिया।
बहिराणा साहेब व सांस्कृतिक संध्या में मशहूर कलाकार घनश्याम भगत व मण्डली ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ‘‘लाल झूलेलाल लाल झूलेलाल….’’, जाग सिंधी जाग…………, आन्धियन में ज्योत जलायण वारा सिंधी………….. प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। अंत में महाआरती का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नरेन शहाणी भगत, कंवल प्रकाश किशनानी, शंकर सबनाणी, मोहन तुलस्यिाणी, दयाल शैवानी, नरेश केवलरमानी, अर्जुन तुलसयानी, गुलाब भाटिया, राजकुमार, लक्ष्मण सबनानी, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरी चन्दनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, मुखी कन्हैयालाल, जी.डी. वृदांणी, रमेश टिलवाणी, जगदीश भाटिया, हरीश गिदवाणी, तुलसी सोनी, मुकेश आहूजा, खेमचन्द नारवाणी, महेश मुलचन्दानी गोविन्द जैनाणी, ईसर भम्भाणी, श्वेता शर्मा, भरत गोकलाणी,कमलेश शर्मा, रमेश लख्याणी, भगवान पुरसवाणी, नरेश भूराणी, मोहन कोटवाणी,कैलाश लखवाणी सहित अलग अलग संस्थाओं के सेवाधारी उपस्थित थे।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर, पुज्य बहिराणा, छेज व आरती का आयोजन कल रविवार को
संयोजक श्रीचन्द मोतियाणी ने बताया कि रविवार 26 मार्च को सुबह 10 बजे दोपहर 1 बजे तक सिन्धु भवन पंचशील नगर में पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा।
संयोजक दिनेश शर्मा व मोहन मूलचन्दाणी ने बताया रविवार को पुज्य बहिराणा साहेब व सांस्कृतिक कार्यक्रम सांय 06 बजे संत कंवरराम कॉलोनी सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में संत कंवरराम कॉलोनी अजयनगर पर आयोजित किया जायेगा। इसी तरह पूज्य सिन्धी पंचायत धोलाभाटा कॉलोनी के तत्वाधान में पुज्य बहिराणा साहेब, छेज व आरती सांय 06 बजे शिव मंदिर धोलाभाटा द्वारा आयोजित किया जायेगा। संयोजक मदन तोलाणी के संयोजन में गुरूनानक कॉलोनी बी-ग्रुप धोलाभाटा के तत्वाधान में पूज्य बहिराणा साहिब शाम 6 बजे सामुदायिक भवन गुरूनानक कॉलोनी में आयोजित किया जायेगा।

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!