‘स्वस्थ अजमेर ‘ कार्यक्रम ज्ञान विहार गेट के सामने

united ajmerसामाजिक सरोकारों से जुड़ कर एक वृहद अजमेर परिवार की परिकल्पना को साकार करने उतरी यूनाइटेड अजमेर मुहिम को कल दिनांक 26-3-17 को एक वर्ष पूर्ण हो जाएगा ।
यूनाइटेड अजमेर मुहिम की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल 27-3-16 को सर्वप्रथम यूनाइटेड अजमेर की ‘ स्वस्थ अजमेर ‘ कार्यक्रम से नींव रखी गयी थी । इस कार्यक्रम को नगर निगम अजमेर , फ़िट्नेस जिम , तलवलकर जिम , आर्ट ओफ़ लिविंग , पतंजलि योग समिति , सहज योग व सहज मार्ग के साथ मिलकर शुरू किया गया था।
इस मुहिम का लक्ष्य है कि अजमेरवासियों में एक परिवार की भाँति साथ मिलकर त्योहार मनाने की परम्परा की शुरुआत हो ।

यूनाइटेड अजमेर के प्रवक्ता नीरज जैन व सुशील पाल ने बताया कि इस एक साल तक सतत चले ‘स्वस्थ अजमेर ‘ कार्यक्रम को कल सुबह 7 बजे से 9 बजे तक ज्ञान विहार गेट के सामने , राम मंदिर के पास जश्न के रूप में मनाया जाएगा।
अजमेरवासी अपना घर व बधिर विद्यालय के बच्चों व अजमेर के प्रथम नागरिक , अजमेर के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत जी के साथ पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए तनाव रहित जीवन के लिए बचपन के खेलो को खेलते हुए मनाएँगे।

इस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए अंकुर मित्तल , रवि मित्तल , हिमांशु माथुर , विपुल खंडेलवाल , रोहित छीपा , संजय टाँक , ईशान अग्रवाल , सुप्रभात माहेश्वरी की टीम प्रयासरत है ।

error: Content is protected !!