अनिता भदेल ने जलदाय विभाग द्वारा हो रहे कार्यो की समीक्षात्मक बैठक ली

zzमहिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा हो रहे कार्यो की समीक्षात्मक बैठक ली। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आदेश दिए गए कि शहर में पेयजल से संबंधित हो रहे कार्यो को शीघ्रता-शीघ्र पूर्ण कर आने वाले ग्रीष्मकाल में जनता को राहत प्रदान कराई जावे। श्रीमती भदेल ने कहा कि पिछले वर्ष दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 10 करोड की लागत के तीन उच्च जलाशयो अजयनगर, बालकपुरा, मलूसर रोड की स्वीकृित मिली थी। जिसमें से एक उच्च जलाशय का टेण्डर जारी कर वर्कआॅडर हो गये है जिसका शिलान्यास शीघ्र ही किया जायेगा एवं शेष दो जलाश्यो का भूमि चिन्हिकरण कर आने वाले 1-2 माह में उनके लिए भी निविदाए आमंत्रित की जायेगी। अजमेर शहर के जिन क्षेत्रो में 24 घण्टो में पेयजल सप्लाई किये जाने हेतु पाईप लाईन व उच्च जलाशय प्रर्याप्त क्षमता में है। शहर के उन सभी क्षेत्रों मे 24 घण्टे के अंतराल से पेयजल सप्लाई की जावे। नन्दा पटेल की ढाणी, नाडी वाला बेरा, गीलीगाल, अर्जुनलाल सेठी नगर,शंकर नगर गुलाबबाडी, विकास विहार गुलाबबाडी, कल्याणीपुरा, रावत मौहल्ला में डाली जा रही लाईनो का शीघ्र इंटर कनेक्शन कर पेयजल आपूर्ति की जावे। कार्य सिद्व बालाजी मंदिर एवं गोविन्द नगर मेन गेट के नाले के अन्दर से जा रही लाईनो को शीघ्र नाले से बाहर निकाला जावे। इसी प्रकार ब्रज विहार काॅलोनी गुलाबबाडी, कृपाल नगर, एकता नगर, नाका मदार, जेपी नगर, मधुबन काॅलोनी में स्थित गुर्जर बस्ती एवं शक्ति नगर हेतु स्वीकृत 1400 मीटर की लाईनो को शीघ्र डाला जावे।
इसी प्रकार जीवत राम फर्नीचर एवं बंजारा बस्ती तोपदडा में स्वीकृत लाईनो का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किया जावे।
आनन्दपुरी गणेश नगर, जोगेन्द्र वाली गली बंद कुआं अलवर गेट, क्राउन टेलर वाली गली, चाणक्य चैक शिव काॅलोनी मेयो लिंक रोड, अशोक नगर भट्टा, शक्ति नगर सुभाष नगर, गढी मालियान, शिव नगर भजनगंज गली नं. 4, शर्मा फ्रेश एण्ड प्रोविजन स्टोरसे महेन्द्र सेन के मकान तक,पूजा मार्ग धोलाभाटा सूरज वेल्डिंग वाली गली, पाल बिचला शिव चैक से भरोसा अगरबत्ती चैराहा, कंचन नगरी, कच्छावा की ग्वाडी, अजयनगर हेतु कुल स्वीकृत राशि 1 करोड 13 लाख 56 हजार की नई पाईप लाईन हेतु शीघ्र निविदाए आमंत्रित कर कार्यदेश दिए जावे।
अजयनगर भट्टा वाली गली, सूर्य विहार, विज्ञान नगर, सुभाष नगर, चन्द्रनगर, न्यू गोविन्द नगर हेतु आंमत्रित निविदाओ के उपरांत आए सबसे कम दरो वाले निविदादाता को उत्पाद शुल्क मुक्ति प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कराया जावे। ताकि गर्मीयो में नागरिको को किसी प्रकार की पेयजल समस्या का सामाना नही करना पडे।

error: Content is protected !!