चन्द्रवरदाई नगर ‘ए ब्लॉक’ में योग सत्र आरंभ

आज निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन होगा

Yoga 2योग चेतना के माध्यम से मनुष्य निर्माण से राष्ट्र पुनरुत्थान के कार्य में संलग्न आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी द्वारा आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला एवं पुरुषों को योग प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से चन्द्रवरदाई नगर ‘ए’ ब्लॉक विकास समिति के सहयोग से दस दिवसीय योग प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ हुआ।
प्रथम दिन सामान्य वर्ग में शारीरिक सुदृढ़ता एवं मांसपेशियों के जडत्व के लिए शिथलीकरण व्यायाम सिखाए गए तथा वरिष्ठ वर्ग में सूक्ष्म व्यायाम एवं चेयर सूर्यनमस्कार का अभ्यास कराया गया। योग साधकों का आपस में परिचय कराने हेतु क्रीड़ा योग के तहत हाथी घोड़ा पालकी खेल खिलाया गया जिसमें उन्होंने नाम, स्थान, कार्य एवं रूचियों के बारे में जाना। शिविर संयोजक एस.पी. महरिया ने बताया कि विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रान्त के प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. स्वतन्त्र कुमार शर्मा द्वारा योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं उनके साथ नगर प्रमुख रविन्द्र कुमार जैन, सह नगर प्रमुख अखिल शर्मा, साहित्य सेवा प्रमुख रामचन्द्र यादव, संस्कार वर्ग प्रमुख रीना सोनी तथा वैशाली नगर से वर्ग योग शिक्षक राकेश शर्मा सहयोग कर रहे हैं। योग सत्र के उद्घाटन के अवसर पर चन्द्रवरदाई ‘ए’ ब्लॉक समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र भटनागर ने बताया कि 12 जून को योग साधकों एवं सामान्य लोगों के लिए प्रातः 6.00 से 10 बजे तक निःशुल्क रक्तजांच शिविर का आयोजन भी ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में किया जाएगा।

(रविन्द्र जैन)
नगर प्रमुख
9414618062

error: Content is protected !!