बकरियां चराने के नाम पर रुपए मांगे

अजमेर। घूघरा घाटी स्थित वन विभाग के दो कर्मचारी सुरेन्द्र और नरेन्द्र द्वारा चरागाह भूमि में बकरियां चराने की एवज में महिलाओं से ढ़ाई सौ रूपये मांगे। महिलाओं ने जब रसीद मांगी तो कर्मचारियों ने उन्हें धमकाया कि ज्यादा नेतागिरी की तो बकरियों की बाड़ाबन्दी कर देंगे और छुड़वाने के 500 रूपये प्रति बकरी देने पडेंग़े। जब इस घटना की जानकारी सिविल सोसायटी के सदस्यों को मिली तो सदस्य धर्मराज गहलोत, संजय भाटी और विक्की आदि ने डीएफओ को वन कर्मचारियों की करतूत से अवगत कराया तो डीएफओ ने दोनों कर्मचारियों को लताड़ लगाकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
error: Content is protected !!