मध्यप्रदेष के दो जेबतराष गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना दरगाह में पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रसिह व पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाष वृत्ताधिकारी व्त्त दरगाह अजमेर के निर्देषन मे थाना दरगाह के प्रकरण सख्या 157/17 धारा 379 भादस में चोरी हुऐ दो मोबाईलो एवं आरोपी की तलाष हेतु थानाधिकारी मानवेन्द्रसिह पुलिस निरीक्षक के निर्देषन में कानाराम सउनि मय इकबाल , सोहन, महेन्द्रसिह की टीम बनाई गई टीम द्वारा दरगाह परिसर एवं दरगाह क्षेत्र से मोबाईल चोरी करने वाले एमपी के 1-श्री रणजीत सिंह बरडे पुत्र श्री रतन सिंह बरडे उम्र 21 साल जाति बिलाला निवासी काकड मोहल्ला पिसनावल पुलिस थाना सेदवा ग्रामीण जिला बडवानी मध्यप्रदेश 2- अज्जू उर्फ शाबिर पुत्र अहमद हुसैन जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी तालनाका कडाचुरपुरा थाना जावरा जिला रतलाम मध्यप्रदेश का गिरफतार किया गया दांेनो की ईतला से राधेश्री होटल नला बाजार से प्रकरण के मोबाईल सहित कुल 20 मोबाईल फोन विभीन्न कम्पनीया के बरामद किये गये। प्रकरण मे मुलिज्मानो से पुछताछ की जा रही है एवं अन्य बरामद मोबाईलो के मालिको की तलाश जारी है।

किलोग्राम डोडा-अफीम सहित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजयनगर में पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार थानाधिकारी प्रभूदयाल उ.नि. मय हमराहीयान जाप्ता मय सरकारी जीप मय अनुसंधान बॉक्स के थाने के सामने आनन्दपाल के पुलिस मुठभेड मे मारे जाने की जांच व अन्य मांगो को लेकर प्रदेष के विभिन्न स्थानों पर राजपुत समाज के लोगो द्वारा गांव सांवराद नागौर जाने के दौरान सुरक्षा एंव कानुन व्यवस्था बनाए रखने हेतु एन एच 79 भीलवाडा से अजमेर हाईवे पर नाकाबन्दी के दौराने कानि 532 बजरंग सिंह ने प्रभुदयाल थानाधिकारी को सुचना दी की भीलवाडा से अजमेर की तरफ एच आर-77 ए-5408 आई 20 सफेद रंग की कार आ रही है जो सदिग्ध होने की सुचना मिली है। जिसपर सक्ताई से नाकाबन्दी के दौरान भीलवाडा की तरफ से एक कार आती हुई नजर आई। जिसको को रोका तो उसमें तीन व्यक्ति बैठे हुये थे जिनका नाम पता पुछा तो चालक ने अपना योगी षिवनाथ पुत्र श्री योगी जागीर नाथ उम्र 35 निवासी मटोर थाना कलायत जिला केथल हरियाणा बताया व पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पुछा तो अपना नाम सुखवीर पुत्र श्री हाकम सिंह जाति गुर्जर उम्र 40 निवासी बादलगढ थाना मुणक जिला संगरूर पंजाब व पीछे वाली सीट पर बैठ व्यक्ति का नाम पुछा तो अपना नाम बाबा प्रकाष नाथ पुत्र चेला बाबा जागीर नाथ उम्र 60 निवासी मटोर थाना कलायत जिला केथल हरियाणा होना बताया। कार को चैक किया तो कार के आगे वाले डेक्स बाक्स के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली मिली जिसको खोल कर देखा तो तरल प्रदार्थ अफीम होना पाया जिसका वजन किया तो कुल 2 किलोग्राम होना पाया। अभियुक्तगण द्वारा अवैध अफीम परिवहन के प्रयुक्त में ली गई कार आई 20 एच आर-77 ए-5408 को जरिये फर्द जब्त कर मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर प्र0 स0 202/2017 धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट में कायम कर अनुसंधान लक्ष्मण सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर के जिम्मे किया गया।

शांति भंग के आरोप में 18 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. दिलीप सिंह पुत्र धनज्य सिंह जाति राजपूत उम्र 46 साल नि. खानाबदोष थाना दरगाह अजमेर 2. पिन्टूसिंह पुत्र उमा शंकर जाति लुहार उम्र 32 साल नि. खानाबदोष दरगाह अजमेर 3. रेहान खां पुत्र अख्तर हुसैन जाति मुसलमान 21 साल नि. मुरादाबाद थाना मदोला हाल फूलगली अजमेर 4. अब्दुल लतीफ पुत्र मुषायर जाति मुसलमान उम्र 65 साल नि. खानाबदोष अजमेर 5. मीर बक्ष पुत्र पीर बक्ष जाति मुसलमान उम्र 50 साल नि. गंज थाना के सामने चटाई गंज अजमेर 6. चरण प्रधान पुत्र सदा प्रधान जाति प्रधान उम्र 85 साल नि. रामपुर थाना रामपुर जिला नयागढ उडीसा 7. रफिक पुत्र सलीम जाति मुसलमान उम्र 36 साल नि. खाना बदोष अजमेर 8. पारसलाल पुत्र हीरालाल जाति खटीक उम्र 55 साल नि. जवाजा थाने के सामने जिला अजमेर 9. श्रीचन्द पुत्र रामनारायण जाति यादव उम्र 40 साल नि. खाना बदेाष अजमेर 10. जगदीत सिंह पुत्र नाथू सिंह जाति राजपूत उम्र 32 साल नि. षिवनगर फायसागर रोड थाना गंज अजमेर 11. अजय पुत्र भंवरलाल जाति यादव उम्र 22 साल नि. गोपालपुरा थाना माधोनगर जिला उज्जैन हाल हीरा का मकान गंज अजमेर 12. कुलदीप उर्फ सुनहरी पुत्र तलसीराम जाति यादव उम्र 22 साल नि. कंचनपुरा मुच्छैरी रोड थाना मिलंगा जिला उज्जैन हाल हीरा का मकान गंज अजमेर को अन्तर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. के गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया गया।
पुलिस थाना क्रिश्चनगंज गैरसायल जीतु पुत्र बिरदीचन्द जाति सांसी उम्र 30 साल निवासी बी पी एल क्वार्टर पानी की टंकी के पास पंचशील अजमेर द्वारा अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा कर शंाति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 जा.फौ. में गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना केकडी- हरिराम कुमावत पु0नि0 द्वारा 1.रामधन पुत्र बरदा जाति धाकड उम्र 50 साल निवासी निवासी काबरिया थाना केकडी जिला अजमेर 2.प्रधान पुत्र रामदयाल धाकड उम्र 44 साल जाति धाकड निवासी काबरिया थाना केकडी जिला अजमेर को शान्तिभंग के आरोप में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में दिनांक 11.07.17 की शाम को गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना केकडी- श्री सम्पतराज हैड कानि0 द्वारा 1.रामचरण पुत्र सुखदेव उम्र 55 साल 2. हीरा पुत्र सुखदेव जातीयान माली निवासीगण जुनिया पुलिस थाना केकङी जिला अजमेर को शान्तिभंग के आरोप में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में दिनांक 11.07.17 की शाम को गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना केकडी- विश्राम हैड कानि0 द्वारा प्रहलाद पुत्र गोरधन जाति दरोगा उम्र 65 साल निवासी पारा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को शान्तिभंग के आरोप में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया।

दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिश्चनगंज में स्नेहलता पुत्री दिनेश जाति क्रिश्चयन उम्र 31 साल निवासी 303 केशव नगर पी एस क्रि0गंज अजमेर ने एक रिपोर्ट पेश की कि अखिलेश शर्मा द्वारा ने मेरे को शादी का झांसा देकर मेरे साथ देहशोषण किया गया जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।प्रकरण हाजा में अभियुक्त अखिलेश शर्मा पुत्र स्व0 जयदेव जोशी जाति ब्राहाण उम्र 39 साल निवासी के-30 प्रगति नगर कोटड़ा पुलिस थाना क्रि0गंज जिला अजमेर के विरूध जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा जे./सी. के आदेश फरमाने पर केन्द्रीय कारागृह अजमेर में दाखिल करवाया गया।

3 वाहन चालको द्वारा नियम विरूद्ध वाहन चलाते चालान बनाये
पुलिस थाना अलवर गेट में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशो की पालना मे कन्हेयालाल उनि आईसी थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया कि आज दिनंाक को 3 वाहन चालको द्वारा नियम विरूद्ध वाहन चलाते हुऐ पाये जाने पर तीनो वाहन चालको के विरूद्ध एम वी एक्ट मे चालान बनाये गये।

एबीवीपी के छात्रों द्वारा महाविधालय का मुख्य द्वार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
पुलिस थाना केकडी में महाविधालय में अध्ययनरत एबीवीपी के छात्रों द्वारा हर संकाय में 25 प्र्रतिशत सीटेे बढाने,पी0जी0 विभाग मंे एम कॉम को मान्यता दिलवाने,भूगोल को महाविधालय में नियमित मान्यता दिलवाने,कॉलेज में रिक्त पदों की पूर्ति करने,आदि मांगो को लेकर आज दिनांक 12.07.2017 को समय 12.00 बजे से 12.40 बजे तक श्री सावर लाल चौधरी छात्र नेता के नेतृत्व में लगभग 150-200 छात्रो द्वारा महाविधालय का मुख्य द्वार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया। मोके पर थानाधिकारी केकडी,तहसीलदार केकडी, द्वारा समझाईस कर प्राचार्य से वार्ता की गई तत्पश्चात छात्रों से दरवाजा खुलवाकर जिला कलक्टर अजमेर के नाम का ज्ञापन तहसीलदार केकडी को दिया गया।

पुलिस थाना क्रिश्चनगंज मे की गई कार्यवाही 185 की -02 60 पुलिस एक्ट-02 एमवी एक्ट मंे-10-151 की कार्यवाही में-01पुलिस थाना अलवर गेट-एमवी एक्ट-11 ,60 पुलिस एक्ट-02, पुलिस थाना मसुदा 1 कार्यवाही 510 आईपीसी की व 2 एम वी एक्ट के चालान

error: Content is protected !!