कटारिया से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग

shailesh gupta 12अजमेर 18 जुलाई राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने राज्य के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने आनंदपाल एनकाउंटर मुद्दे पर कहा कि राजस्थान की जनता को 25 दिन से परेशान कर के रख दिया इस सरकार ने यही मांग जो आज इतने दिनों बाद अपने वोट बैंक के खिसकने व अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन के पूर्व दबाव में आ के लिए गया ये फैसला है।सैकड़ों लोग आज भी अस्पताल में भर्ती है,सैकड़ों लोग जेलो में बंद है।
शैलेश गुप्ता ने कहा कि यह वही गृहमंत्री है जो लगातार पुलिस की कार्यवाही को बेवजह सही बता रहे थे।
शैलेश गुप्ता ने सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह से फैल हो गई है जनता के पैसों की बर्बादी हुई,आम जनता परेशान हुई,सरकार की छवि पूरे देश मे खराब हुई।पुलिस को पहली बार 3 ,3 आला अधिकारियों को प्रेसवार्ता करनी पड़ी।गृहमंत्री सीबीआई जांच के लिये न कर रहे थे के हाईकोर्ट जाओ आज अचानक सारी मांग मान ली।
शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से फैल हो गई।ये काम 25 दिन पूर्व हो जाता तो इतना बड़ा आंदोलन नही होता आनंदपाल की अंतिम क्रिया भी पूरी धार्मिक रीति से होती।

error: Content is protected !!