सिन्ध स्मृति दिवस 14 अगस्त को होगें भारत माता पूजन व देष भक्ति के कार्यक्रम

sindhअजमेर- 3 अगस्त -भारतीय सिन्धु सभा महानगर अजमेर की ओर से आगामी 14 अगस्त को सिन्ध स्मृति दिवस के उपलक्ष में भारत माता पूजन, देष भक्ति कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा उक्त निर्णय अध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
महानगर मंत्री महेष टेकचंदाणी ने बताया कि 14 अगस्त को ईष्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर में आयोजित संगोष्ठी में बरेली उतर प्रदेष से सिंधु गर्जना के सम्पादक व साहित्यकार श्री ज्ञानप्रकाष टेकचंदाणी ‘सरल‘ व कच्छ भुज गुजरात से वरिष्ठ साहित्यकार श्री कलाधर मुतवा सिन्ध के गौरवमयी इतिहास पर वक्ता के रूप में विचार प्रकट करेगें। आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन आर्षीवचन देगें व सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी भी मार्गदर्षन देगें
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि बाल संस्कार षिविर में तैयार हुये विद्यार्थियों की ओर से देषभक्ति आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा व भारत माता पूजन भी किया जायेगा।
बैठक में प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, भगवान पुरसवाणी, महेष सावलाणी, पुरषोतम जगवाणी ने भी विचार प्रकट किये।

(महेष टेकचंदाणी) महानगर मंत्री,

error: Content is protected !!