बीएसएनएल कर्मियों ने दिया सांकेतिक धरना

 

अजमेर। बीएसएनएल यूनियन और एसोसियेशन के राष्ट्रीय आव्हान पर सोमवार को जीएम कार्यालय के बाहर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया गया। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने दूरभाष प्रबंधन के खिलाफ  खूब नारेबाजी की। धरने स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुऐ संयोजक सी पी शर्मा ने बताया कि सरकार और बीएसएनएल मैनेजमेन्ट इन आईटीएस अधिकारियों को बीएसएनएल पर थोपने का सडय़ंत्र कर रही है, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने 30 सितम्बर 2012 को इन सभी आईटीएस अधिकारियों को अपने मूल विभाग में भेजने के आदेश दिये थे। बावजूद इसके मैनेजमेन्ट और सरकार न्यायालय के आदेशों की अव्हेलना कर दे रहे हैं। इसी के विरोध में 11 अक्टूबर से आन्दोलन जारी है। धरने के बाद भी सरकार नहीं चेती तो दिल्ली में संसद मार्च और राजधानीयों में राजभवन मार्च किया जायेगा।
error: Content is protected !!