मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशित:संक्षिप्त पुनरीक्षण 10 नवम्बर तक

ब्यावर। ब्यावर विधानसभा (103) निर्वाचन क्षेत्रा की मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम आगामी 10 नवम्बर तक चलेगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) इन्द्रजीतसिंह के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा में स्थित सभी मतदान केन्द पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 15 अक्टूबर को कर दिया गया है। जो मतदाता के अवलोकनार्थ संबंधित समस्त मतदान केन्द्र एवं स्थानीय चुनाव शाखा कार्यालय ब्यावर में उपलब्ध है।

मतदाता सूची में संशोधन हेतु दावें व आपत्तियां 10 नवम्बर तक
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी इन्द्रजीतसिंह के अनुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत संबंधित मतदाता निश्चित मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने या संशोधन संबंधी दावें एवं आपत्तियां संबंधित फार्म में आगामी 10 नवम्बर तक दर्ज़ करायी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु फार्म नं0 6 में एक जनवरी 2013 को न्यूनतम 18 की आयु-अर्हता रखने वाले व्यक्ति को जन्म, निवास एवं एक रंगीन फोटो के साथ आवेदन करना होगा। मतदाता सूची में नाम हटवाने हेतु फार्म नं0 7 में जबकि मतदाता सूची में प्रविष्टि शुद्धिकरण हेतु फार्म नं0 8 भरकर जमा कराना होगा। फार्म संबंधित मतदान केन्द्र पर उपलब्ध रहेंगे। जो भरकर पदाभिहित अधिकारी व बूथलेवल अधिकारी (बीएलओ) को जमा कराये जा सकेंगे।

21 व 28 अक्टू एवं 4 नवम्बर को रहेगा विशेष अभियान
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के अनुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं के हितार्थ 21 अक्टूबर, 28 अक्टूबर एवं 4 नवम्बर को विशेष अभियान होगा, जिसमें पदाभिहित अधिकारी व बूथलेवल अधिकारी (बीएलओ) प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची का कार्य पूर्ण करेंगे।

डिवर्मिंग दिवस एवं हाथ धुलाई दिवस मनाया

ब्यावर। 2 से 6 वर्ष तक के बच्चों के पेट में विभिन्न प्रकार के होने वाले कीड़ों को खत्म कर बच्चों को तन्दुरूस्त बनाने केलिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 15 अक्टूबर सोमवार को डिवर्मिंग दवा का सेवन कराया गया तथा हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित कर उत्तम स्वास्थ्य हेतु स्वच्छता का प्रेरक संदेश प्रदान कर लाभान्वित किया गया। जमालपुरा में स्थित केन्द्र पर नगर परिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य द्वारा ,तथा सांसी बस्ती व रेलवे क्रोंसिंग के समीप शिवा कॉलोनी में एसडीओ इन्द्रजीतसिंह के करकमलो से बच्चों को डिवर्मिंग दवा सेवन कराने संबंधी उद्घाटन कराया गया। शहरमें शाहपुरा मौहल्ला स्थित अन्य विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जनप्रतिनिधि पार्षद महानुभवों के द्वारा कार्यक्रम दिवस का उद्घाटन किया गया तथा नन्हें-मुन्हों को उत्तम स्वास्थ्य हेतु दवा का सेवन कराया एवं हाथधुलाई विधि सहित स्वच्छता की महत्ती बातें जीवनमें उतारने हेतु बताई गई। सीडीपीओ श्रीमती गीता शर्मा ने उक्त जानकारी दी। सीडीपीओ ने बताया कि डिवर्मिंग कार्यक्रम के तहत 2से 6 वर्ष तक के जो बच्चे उक्त दवा का सेवन करने से आज 15 अक्टूबर को वंचित रह गए हैं, उन्हें 18 अक्टूबर को संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कृमिनाशक डिवर्मिंग दवा का सेवन कराकर लाभान्वित किया जाएगा। सीडीपीओ श्रीमती शर्मा ने आम नागरिक से अनुरोध किया है क वे अपने 2 से 6 वर्ष की आयु के तमाम बच्चों को निकटवर्ती आंगनबाड़ी केन्द्र पर 18 अक्टबर को आवश्यक रूपसे निशूुल्क डिवर्मिंग दवा का सेवन करवा उन्हें स्वस्थ व तन्दुरूस्त बनानेमें सक्रिय भागीदारी निभाएं। सीडीपीओ ने खुलासा किया कि डिवर्मिंग की दवा, खाना खाने केबाद हर 6 माह में एकबार लेने से बच्चों केा पेटआंत के खतरनाक कीडों से मुक्ति मिल जातीहै,इसलिए सरकार के निर्देशानुसार पेटके कीड़ो से मुक्तिकी यह दवा बच्चों को कार्यक्रम दौरान मुफ्त पिलाई जाती है।
सिंधी सरावगी स्कूल में बाल संसद का गठन
इसी तरह राजकीय सिन्धी सरावगी मौहल्ला मिडिल स्कूल ब्यावर में मध्याह्न भोजन के पश्चात् हाथ धुलाई दिवस मनाया गया तथा पेट के कीड़ो की मुक्ति हेतु प्रत्येक बालक को डिवर्म गोली एलबेण्डाजोल 400 की गोली खिलाई गई तथा डिवर्म गोली के सेवन से होने वाले फायदों की जानकारी बालकों को विस्तार से दीगई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक पूनमचंद महाडा ने की। श्री महाड़ा ने बताया क इस मौके पर बाल संसद का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष लक्ष्मी पण्डित प्रधानमंत्राी, शाहिद को उपप्रधानमंत्राी, सिकन्दर को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्राी व सलीम को जलमंत्राी के रूप में चयन किया गया। समारोह में वीना फूलचंदानी, हरीश लोंगवानी उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन मोहनलाल शर्मा ने किया।
अभिमन्यु ने तहसीलदार का कार्यभार सम्भाला
ब्यावर। अजमेर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा( प्रशिक्षु ) अधिकारी अभिमन्यु ने ब्यावर तहसीलदार का कार्यभार सम्भाला। वे अग्रिम आदेशों तक ब्यावर तहसीलदार पद का कार्य भार देखेंगे। तहसीलदार का कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त आईएएस (प्रशिक्षु) अभिमन्यु ने ब्यावर तहसील कार्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय कार्यवाही एवं गतिविधियों से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा स्टाफ कर्मियों को त्वरित गति से कार्य सम्पादित संबंधी वांछित दिशा- निर्देश दिये।
विधवा, विकलांग व असहाय पेंशन शिविर आयोजन

ब्यावर। पंचायत समिति मसूदा क्ष्ेात्रा केी ग्राम पंचायतों में विधवा, विकलांग व असहाय पेंशन गुजारा भत्ता के लिए इस माह में ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शिविर लगाये जा रहे हैं, जिनमें सरपंच ग्राम सेवक व हल्का पटवारी की मौजूदगी में पेंशन प्रकरण निपटाये जा रहे हैं। उक्त जानकारी मसूदा पंचायत समिति के विकास अधिकारी दौलत सिंह खंगारोत ने दी। विकास अधिकारी के अनुसार शिविर में आवेदकों को चार फोटो, पहचान पत्रा व मृत्यु प्रमाण पत्रा व राशनकार्ड की फोटो प्रतियां अपने साथ ही लाना आवश्यक है।
वरिष्ठ नागरिकों हेतु रोड़वेज बसों में टिकिट सीट नम्बर सहित सुलभ
ब्यावर। रोड़वेज के प्रमुख बस स्टेण्ड जहां से कम्प्टयूर के माध्यम से टिकिट बिक्री की जाती है, वहां से वरिष्ठ नागरिकों को टिकिट खिड़की से टिकिट ज़ारी करने की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिक इन्टरनेट के माध्यम से भी ऑन-लाईन टिकिट प्राप्त कर सकते हैं। यदि इस संबंध में कोई व्यक्तिगत शिकायत हों तो क्षेत्राीय प्रबन्धक , राजस्थान परिवहन निगम से सम्पर्क किया जा सकता है। इस आशय की जानकारी राजस्थान राज्य पथपरिवहन निगम मुख्यालय जयपुर के कार्यकारी निदेशक (यातायात) द्वारा जिला ग्रामीण उपभोक्ता संस्थान मसूदाके संस्थापक सचिव जसवन्तसिंह रावत द्वारा निगम को वरिष्ठ नागरिकों की सुविधार्थ टिकिट खिड़की से टिकिट के साथ सीट नम्बर अलॉट कराने संबंधी किये गए आग्रह के अनुक्रम दी गई है।

error: Content is protected !!