पेट्रोल,डीजल के दामो में हो रही बेतहाशा व्रद्धि पर गहरा रोष

shailesh guptaअजमेर 14 सितम्बर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेश गुप्ता ने पेट्रोल,डीजल के दामो में हो रही बेतहाशा व्रद्धि पर गहरा रोष प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री जी से अपील की है कि इनकी बढ़ोतरी पर रोक लगानी चाहिये। शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पिछले दो माह में पेट्रोल की कीमत एक बार भी कम नही हुई है और ये लगातार बढ़ती हुई तीन साल में सबसे ज्यादा उच्चतम स्तर पर पहुच गई है।शैलेश गुप्ता ने कहा कि सरकार ने इस साल 16 जून से देश भर में पेट्रोल डीजल के दाम रोजाना तय करना शुरू किये थे इसके पीछे तर्क ये था कि ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय बाजार के दाम में आई कमी का लाभ तत्काल मिल सके परंतु आज तक ग्राहकों को इसका लाभ नही मिल सका है। अंतरास्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत आधी रह गई है इस हिसाब से भारत मे पेट्रोल की कीमत 40 रुपये लीटर के आस पास रहनी चाहिये जबकि यह दुगनी हो गई है।देश की सबसे बड़ी तेल विपरड कम्पनी ऑइल इंडिया की बेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस साल 13 जुलाई के बाद से 61 दिनों में पेट्रोल की कीमत एक बार भी कम नही हुई है इससे साफ पता चलता है कि ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में आए उतार चढ़ाव का लाभ नही मिल रहा है। पेट्रोल डीजल के भावों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी से आम जन की कमर तोड़ के रख दी है रोजाना दैनिक उपभोग की चीजों के दामो में बढ़ोतरी हो रही है।महंगाई अपने चरम पर पहुच गई है इस ओर सरकार को ध्यान देना चाहये।

error: Content is protected !!