‘ कपड़ा बैंक ‘ के एक और वितरण का उदघाटन

united ajmerवृहद अजमेर परिवार की परिकल्पना को साकार करने का एक और प्रयास ‘ कपड़ा बैंक ‘ के एक और वितरण का उदघाटन आज अजमेर विकास प्राधिकरण परिसर में किया गया ।
यूनाइटेड अजमेर मुहिम की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार की संवेदनशील योजना ‘कपड़ा बैंक’ के प्राधिकरण परिसर स्थित वितरण केंद्र का शुभारम्भ आज प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा जी , आयुक्त एवं अजमेर ज़िला कलेक्टर श्री गौरव गोयल जी हाथो सम्पन्न हुआ ।
इस मौक़े पर प्राधिकरण सचिव श्री उज्जवल सिंह राठौड़ व उपायुक्त श्री कृष्णावतार त्रिवेदी भी उपस्थित थे ।
अपने उदबोधन में हेड़ा जी ने सर्वप्रथम कपड़ा दान देने वाले बंधुओं और समाज का धन्यवाद कर सरकार व नागरिक सहभागिता से चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कपड़ा बैंक की महिमा पर विस्तृत चर्चा की ।
साथ ही उन्होंने एक चल कपड़ा बैंक संग्रहण व वितरण केंद्र हेतु एक वाहन उपलब्ध करवा कर ग्रामीण व कच्ची बस्तियों के रहवासी , वंचित वर्ग , के दरवाज़े तक इस योजना के लाभ को पहुँचाने की व्यवस्था करने की घोषणा की ।
उन की इस घोषणा का सभी उपस्थित नागरिकों ने तालियाँ बजा कर स्वागत किया ।
ज़िला कलेक्टर व प्राधिकरण आयुक्त गौरव गोयल जी ने अजमेर के ग़ैर सरकारी संगठनों की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने इस प्रकार आगे बढ़ कर अपने जिले की सेवा करने वाले संगठन सिर्फ़ अजमेर में देखे हैं जो तत्परता से सरकार का हाथ बँटवाने को उत्सुक रहते हैं ।
उन्होंने चल संग्रहण एवं वितरण कपड़ा बैंक योजना पर प्रकाश डाला और प्राधिकरण की ओर से इस योजना को शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम के अंत में प्रकल्प संयोजक डॉक्टर गौतम शारदा द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम में यूनाइटेड अजमेर के चंद्रु सहिजवानी , अनिता भार्गव , अनिल आसनानी , मीना त्यागी , पुष्पा क्षेत्रपाल , अंकुर मित्तल , संदीप तंवर , संजय टाक , मनीषा सहिजवानी , रोहित छीपा व हिमांशु माथुर व प्राधिकरण के कर्मचारियों सहित पेंशनर समाज व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!