भारतीय सिन्धु सभा की ओर से वेबसाईट का उद्घाटन

प्रदेष पदाधिकारियों की बैठक में लिये गये निर्णय,निकलेगी सात रथयात्रायें

bss jpr 2-10 2जयपुर/अजमेर -2 अक्टूबर, सिन्धी भाषा की मान्यता के स्वर्ण जयंती वर्ष में सिन्धी ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन के साथ संगठन की गतिविधियों की जानकारी हेतु सभा की वेबसाईट www.bssrajasthan.org का उद्घाटन प्रदेषाध्यक्ष लेखराज माधू द्वारा पूजा अर्चना व मंत्रोचरण से किया गया। बैठक में मार्गदर्षक कैलाषचन्द्र जी ने कहा कि संगठन की ओर से तय कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये नियमित बैठकें आयोजित कर सहयोगियों को जोडें व सभी मिलकर सेवा के लिये संकल्प लें। सभी कार्यक्रमों को निमित रखकर कार्य करना है व सिन्ध मिलकर अखण्ड भारत बनाना है।
विद्यार्थियों व युवा पीढी को सिन्धी भाषा, सभ्यता व संस्कृति का ज्ञान कराने के लिये राज्य स्तरीय सिन्धी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन ऑन लाईन व परीक्षा आयोजित कर की जायेगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व कुलपति मनोहरलाल कालरा, उदयपुर व डॉ. प्रदीप गेहाणी, जोधपुर को सचिव बनाया गया है।
प्रदेष संगठन महामंत्री मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि आगामी 24 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सिन्धी भाषा स्वर्ण जयंती वर्ष में भाषा प्रचार हेतु सात संभग स्तरीय रथ यात्रायें निकाली जायेगी जो तीर्थराज पुष्कर से प्रारम्भ होकर राजयभर में प्रचार करते हुये समापन जयपुर महानगर में समारोह आयोजित कर किया जायेगा, जिसके संयोजक प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी को बनाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन की गतिविधियों के लिये धन संग्रह व मंगल निधि हेतु कोषाध्यक्ष ष्याम चांदवाणी को प्रभारी बनाया गया है। संभाग प्रभारियों से विचार विमर्ष कर नवम्बर व दिसम्बर में प्रदेष में प्रवास कार्यक्रम व स्वर्ण जयंती समारोह आयोजन का भी निर्णय लिया गया। प्रदेष सह-संगठन मंत्री डॉ. कैलाष षिवलाणी ने स्वदेषी पखवाडा के तहत चीनी वस्तुओं का विरोध व स्वदेष वस्तुओं के उपयोग पर चर्चा व प्रदेष उपाध्यक्ष (महिला) वंदना वजीराणी ने महिला कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर विचार प्रकट किये।
बैठक का ष्षुभारंभ भारत माता पूजन, ईष्टदेव झूलेलाल व सिन्ध के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। सामूहिक राष्ट्रगान से समापन किया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष सुरेष कटारिया, प्रचार मंत्री घनष्याम हरवाणी, नोतनदास कर्मचंदाणी, नरेन्द्र बसराणी, महेष टेकचंदाणी, लोकचन्द हरिरामाणी, हीरालाल तोलाणी, नंदलाल लालवाणी, सुन्दर मनवाणी, नवल किषोर गुरनाणी, निर्मल लखाणी ने भी अपने विचार प्रकट किये।

(घनष्याम हरवाणी )
प्रदेष प्रचार मंत्री,
मो.9414631255

5 thoughts on “भारतीय सिन्धु सभा की ओर से वेबसाईट का उद्घाटन”

Comments are closed.

error: Content is protected !!