लागे तू बनड़ा सा दिलदार सांवरे..

श्याम भजन संध्या में भोर तक झूमे भक्त
02ब्यावर, 2 अक्टूबर। आश्विन मास की पापांकुशा एकादशी के मौके पर अग्रसेन बाजार में विशाल श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें श्री श्यामाश्याम वंदना परिवार की ओर से सुमधुर भजनों की सरिता बहाई गई। श्याम भक्तों ने भोर तक भक्ति रस का आनंद लिया।
गायक गोपाल वर्मा ने गजानंद कृपा करियो जी.. भजन से भक्ति प्रवाह की शुरुआत की। इसके बाद श्याम तुम हारे के सहारे.., लागे तू बनड़ा सा दिलदार सांवरे.., सांवरिया क्यों हमें सताकर मुस्कुराते हो.., उड़ा दी नींद रातों की हमारा दिल चुराकर के.., कलयुग में बाबा का घर घर बजे डंका.., रींगस ना जाऊं तो जी घबराता है.. जैसे भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी। इसके बाद गायक गोपाल वर्मा व भागचंद चौहान की संगीतमय जुगलबंदी पर भक्त झूमने लगे। विजय मंडोरा, हेमंत शर्मा, सुमित सारस्वत ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र मंगल, निशांत मंगल, निर्मल बंसल, मुकेश गर्ग, अजय मोदी ने कलाकारों का स्वागत किया। गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल, मयंक सिंहल ने बाबा का आकर्षक श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया। भोर होने तक चले कार्यक्रम में लक्ष्मीचंद भंसाली, दिलीप खत्री, अमित बंसल, अर्पिता मंगल, सुरभि गोयल, संतोष अग्रवाल, माधुरी गर्ग, यादवेंद्र गौड़, अनिरुद्ध शर्मा, मुकेश अरड़का, रोशन अग्रवाल, अशोक गोयल, घनश्याम गर्ग, मुकेश गुप्ता, तिलक बाबेल, सत्यनारायण अग्रवाल, अंकुर मित्तल, मनोज अग्रवाल, सतीश गर्ग, राकेश भंडारी, शुभम अग्रवाल, चंद्रेश गर्ग सहित जयपुर, अजमेर, केकड़ी, नसीराबाद से आए श्याम भक्तों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!