31 अक्टूबर को रन फोर यूनिटी का आयोजन

beawar-samacharब्यावर, 30 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को मिशन ग्राउंड में रन फोर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह दौरान राजकीय, अर्द्धराजकीय कार्यालयों एवं विद्यालयों से प्रातः 7.30 बजे मिशन स्कूल मैदान पर एकत्रित होंगे। मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया द्वारा प्रातः 8 बजे एकता की शपथ दिलाई जाएगी एवं प्रातः 8.10 बजे हरी झण्डी के माध्यम से ’’रन फोर यूनिटी ’’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रन फॉर यूनिटी का रूट मिशन ग्राउंड से चांगगेट, लोहारान चौपड़ , पाली बाजार, भारत माता सर्किल, अजमेरीगेट, भगत चौराहा होते हुए मिशन ग्राउंड पर आकर समाप्त होगी। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राएं , अध्यापकगण जनप्रतिनिथि एवं आमजन आदि उपस्थित रहेंगे। समापन पर राष्ट्रीय एकता एवं सार्वजनिक स्थानों की सफाई संबंधी कार्य की महत्व पर जानकारी दी जाएगी।
विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 10 बजे से पोस्टर बनाना, नारे लेखन, चित्राकारी, कोलाज बनाना, भारतीय खेलकूदों , वाद विवाद प्रतियोगिता, जिसमें सामूहिक योजना कियान्वयन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।–00–
नगर परिषद द्वारा पशु मेले का आयोजन
ब्यावर, 30 अक्टूबर। नगरपरिषद ब्यावर द्वारा 5 नवम्बर से 11 नवम्बर 2017 तक पशु मेले का आयोजन किया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला के अनुसार 5 नवम्बर से 11 नवम्बर तक होने वाले पशु मेले में राज्य से बाहर से तीन वर्ष से कम आयु के बैल-बछड़ो को ले जाने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।
साथ ही उन्होनें बताया कि राज्य के बाहर के पशु पालक इस मेले में बैल- बछड़े क्रय कर ले जाना चाहते है। वे स्वयं का पशु पालक / कृषक होने एवं गौवंश को वध के लिए नहीं ले जाने व किसी पशु वध गृह से संबंध न होने की पृष्टि हेतु प्रमाण पत्रा, नोटरी से सत्यापित शपथ – पत्रा आदि प्रस्तुत करें एवं पशुपालकों से आग्रह है कि पशु मेले में अपना फोटोयुक्त परिचय पत्रा साथ लेकर आए। –0–

error: Content is protected !!